Ashok Charan

Ashok Charan

The number of people who write poetry in Hindi is in thousands. The number of people who recite poetry on the stage is also in thousands. But among the thousands of poets on the stage, There are some poets who are seen standing alone with their presentation. He does not have any competition with anyone. He has a different style from writing poetry to presenting it.

अशोक चारण (संक्षिप्त परिचय)

 

हिंदी में कविता लिखने वालों की संख्या हजारों में है। मंच पर कविता पाठ करने वालों की संख्या भी हजारों में है। लेकिन मंच पर मौजूद हजारों शायरों में कुछ शायर ऐसे भी हैं जो अपनी प्रस्तुति के साथ अकेले खड़े नजर आते हैं। उसका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। कविता लिखने से लेकर उसे प्रस्तुत करने का उनका अलग अंदाज है। वह अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। एक ही काम करने वाले हजारों लोगों की भीड़ में अपनी पहचान बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल करते हैं। ऐसा ही एक नाम है अशोक चारण। देशभक्ति की कविता लिखने वाले अशोक चारण का संबंध राजस्थान से है। राजस्थान अपनी शौर्य गाथाओं के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अशोक चारण भी उसी परंपरा का पालन कर रहे हैं। अशोक चारण के शब्दों और स्वर में वह शौर्य है, जो देशभक्ति की कविता के लिए आवश्यक है। अशोक चारण की कविताओं में अनावश्यक टिप्पणियाँ नहीं हैं। उनकी कविताएँ इतिहास के सन्दर्भों पर चलती हैं। अशोक चारण वीर रस कवि सम्मेलन में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले कवियों में से एक हैं।

देश के तमाम टीवी चैनलों (Aaj Tak, Zee News, ABP News, News Nation, TV-9, Wah Wah Kya Baat Hai) से अपनी कविता प्रस्तुत करने वाले अशोक चारण ने न सिर्फ देश में बल्कि भारत से बहार भी कई देशो के सुनने वालों को राष्ट्रभक्ति का अहसास कराया है

 

He is known for his style. It is not an easy task to make your own identity in the crowd of thousands of people doing the same work. But some people achieve this position on the strength of their hard work. Ashok Charan is one such name. Ashok Charan, who wrote the poem of patriotism, is related to Rajasthan. Rajasthan is famous all over the world for its heroic tales.

अशोक चारण की कविता

वो सतुलज में स्वतंत्रता की लहर उठाने आया था
अंग्रेज़ों के महामहल की नींद हिलाने आया था

वो परतंत्र देश के मन में मुक्ति जगाने आया था
हर गुलाब को इंक़लाब का ख्वाब दिखाने आया था

बलि वेदी की संया पर सोने की खातिर आया था
वो खेतों में बन्दूकें बोने की खातिर आया था

वो क्रांति गगन अब भी भारत की पुरवाई में जीवित है
वो भगत सिंह अपने भारत की तरुणाई  में जीवित है

Ashok Charan is also following the same tradition. In the words and tone of Ashoka, there is that sense of valour, which is necessary for a poem of patriotism. There are no unnecessary comments in the poems of Ashok Charan. His poems run on the references of history. Ashok Charan is one of the most sought after poets in Veer Ras Kavi Sammelan.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.