Kavi Shambhu Shikhar

Kavi Shambhu Shikhar

The popularity of Hasya Kavi Sammelan has reached colleges and universities through social and political forums. Shambhu Shikhar is the name of the poet who is most in demand in IIT Kavi Sammelan and NIT Kavi Sammelan.

शम्भू शिखर

हास्य कवि सम्मेलन की लोकप्रियता सामाजिक और राजनीतिक मंचों से होते हुए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक पहुंच गई है। शंभु शिखर उस कवि का नाम है जिनकी मांग आईआईटी कवि सम्मेलन और एनआईटी कवि सम्मेलन में सबसे ज्यादा है |

आज कॉलेज संस्थान छात्रों के लिए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। शंभू शिखर पिछले पंद्रह वर्षों से मंच पर सक्रिय हैं | उन्होंने अपने कॉलेज से ही कवि सम्मेलन में कविता पढ़ना शुरू कर दिया था। 2008 में वह लाफ्टर शो का हिस्सा बने। 2017 में, उन्हें न्यूज़ 18 के कविता-आधारित शो लपेटे में नेता जी से घर-घर में पहचान मिली। आज चाहे चुनाव कवि सम्मेलन हो या कॉलेज कवि सम्मेलन, हर जगह शंभू शिखर की डिमांड है | शंभु शिखर ने कविता पढ़ने की अपनी अनूठी शैली विकसित की है।

एक समय सुरेंद्र शर्मा अपनी चार पंक्तियों के लिए जाने जाते थे | आज कवि शंभू शिखर अपनी चार पंक्तियों से पहचान बना चुके हैं। वैसे तो शंभू शिखर के कवि सम्मेलन का सफर करीब बीस साल का है, लेकिन 2015 के बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य कवि के रूप में पहचान मिली है | अपनी पीढ़ी के सभी कवियों में वे आज सबसे व्यस्त कवि माने जाते हैं। बिहार के मधुबनी से अपनी यात्रा शुरू करने वाले शंभू शिखर आज हास्य कवि के रूप में पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं।

Today the college institutes are organizing the Hasya Kavi Sammelan for the students. Shambhu Shikhar has been active on stage for the last fifteen years. He started reading poetry in the Kavi Sammelan from his college. In 2008, he became a part of Laughter Show. In 2017, He got household recognition from News 18’s poetry-based show Lapete Mein Netaji. Today whether it is Chunav Kavi Sammelan and College Kavi Sammelan, Shambhu Shikhar is in demand everywhere. Shambhu Shikhar has developed his own unique style of reading poetry.

हम श्रामनायक हैं भारत के और मेधा के औतारी हैं
हम सौ पर भारी एक पड़े,  हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

वेदों के कितने वंद रचे, हमने गायत्री छंद रचे
साहित्य सरित की धारा में कितने ही काव्य प्रबंध रचे
हम दिनकर, रेनू , विद्यापति और भिखारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

सत्ता जब मद में चूर हुई , हम जयप्रकाश बन कर डोले
सिंघाशन खालि करो की जनता आती है दिनकर बोले
हम सिखों के दशमेश गुरु , बिरसा मुंडा अवतारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

पहला पहला गणतंत्र दिआ और अर्थशास्त्र का मंत्र दिआ
नालंदा से हमने जग को शिक्षा का पहला मंत्र दिआ
गिनती को शून्य दिआ हमने, गणनाये भी बलहारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

मैथिलि आंग का भोजपुरी हम लोक गूंज किलकारी हैं
दुनिया पूजे धन की देवी हम सरस्वती के पुजारी हैं
जिसके आगे बौना पहाड़ दसरत मांझी धुआँधारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

शेहनाई जिसपे नाज़ करे बिसमिल्ला खान हम्ही तो हैं
शारदा लोक शैली गायक सुर की पहचान हम्ही तो हैं
दुनिया पूजे उगता सूरज हम ढलते के भी पुजारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

वैभव दुनिया के त्याग सभी हम अप्दीप वरदानी हैं
खुद को भी जीत लिआ हमने पर तनिक नहीं अभिमानी हैं
हम आदिनाथ,  हम ऋषब देव,  हम महावीर अवतारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी हैं , हम धरतीपुत्र बिहारी हैं

At one time Surendra Sharma was known for his four lines. Today Kavi Shambhu Shikhar has made an identity with his chaar line. Although the journey of Shambhu Shikhar’s Kavi Sammelan is about twenty years, But after 2015 he has got recognition as the best Hasya Kavi. Among all the poets of his generation, He is considered to be the busiest poet today. Shambhu Shikhar, who started his journey from Madhubani in Bihar, is today popular all over the world as a Hasya Kavi.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.