
Sunder Kataria
Haryana is considered very rich in terms of literature and culture. The culture of Haryana is a culture of splendor and pride amidst scarcity. Kavi Sammelan is a part of the culture of Haryana. No other state or society in India seems to be as confident as the people of Haryana are about entertainment. The ability to laugh amidst all the problems related to life that the residents of Haryana have is not found in any other society in the world.
सुन्दर कटारिया
हरियाणा साहित्य और संस्कृति की दृष्टि से बहुत समृद्ध माना जाता है | हरियाणा की संस्कृति अभावों में वैभव और गौरव की संस्कृति है | कवि सम्मेलन हरियाणा की संस्कृति का हिस्सा है | मनोरंजन के प्रति हरियाणा के लोग जितने आश्वस्त हैं भारत का कोई अन्य प्रान्त या समाज उतना आश्वस्त प्रतीत नहीं होता | जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं के बीच हँसने-हँसाने का जो माद्दा हरियाणा के निवासियों में है वः दुनिया के किसी अन्य समाज में नहीं मिलेगा |
हँसने-हँसाने और स्वस्थ मनोरंजन की इसी परम्परा का निर्वहन करने के लिए हरियाणा के बहुत से कवि एवं कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं | इन महत्वपूर्ण नामों में सुरेंद्र शर्मा, जैमिनी हरयाणवी, ओम प्रकाश आदित्य, अरुण जैमिनी, राजेश चेतन, अनिल अग्रवंशी जैसे अनेक नाम हैं जो अतीत से वर्तमान तक हिंदी हास्य कवि सम्मेलन के मंच पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के जाने जाते हैं |
वर्तमान में जो एक नाम कवि सम्मेलन की मुख्यधारा में अपने पूरे प्रभाव के साथ जुड़ा है वो नाम है सुन्दर कटारिया | हिंदी हास्य कवि सम्मेलन के मंच पर सुंदर कटारिया की उपस्थिति लगभग दस वर्षों से है लेकिन विगत कुछ वर्षों में कवि सुन्दर कटारिया ने हिंदी कवि सम्मेलन में हरियाणवी हास्य के परचम को और भी ऊंचा किया है |
To carry on this tradition of laughter and healthy entertainment, Many poets and artists of Haryana have been playing their role at the national level. Among these important names, there are many names like Surendra Sharma, Jaimini Haryanvi, Om Prakash Aditya, Arun Jaimini, Rajesh Chetan, Anil Agarvanshi who are known for their impressive presence on the stage of Hindi Hasya Kavi Sammelan from past to present.
At present, The one name which is associated with its full influence in the mainstream of Kavi Sammelan is Sunder Kataria. Sunder Kataria has been present on the stage of Hindi Hasya Kavi Sammelan for almost ten years, But in the last few years, poet Sundar Kataria has raised the flag of Haryanvi Hasya even higher in Hindi Haryanvi Hasya Kavi Sammelan.