Gajendra Solanki

Gajendra Solanki

Nationalism is a major tone of Hindi poetry. A voice in which patriotism is at its peak. Poetry is a confluence of feelings. It depends on a poet in which direction he wants to take his sensibilities. There are various dimensions of poetry on the stage of Hindi Kavi Sammelan. In which the poetry of patriotism or veer ras has its own importance. In the Hasya Kavi Sammelan, the sense which is mostly accompanied by humor is the poetry of Oj.

गजेंद्र सोलंकी ( संक्षिप्त परिचय )

जन्मतिथि : 31 दिसंबर

जन्मस्थान : खुर्जा

राष्ट्रवाद हिंदी कविता का एक प्रमुख स्वर है। एक ऐसी आवाज जिसमें देशभक्ति चरम पर है। कविता भावनाओं का संगम है। यह कवि पर निर्भर करता है कि वह अपनी संवेदनाओं को किस दिशा में ले जाना चाहता है। हिन्दी कवि सम्मेलन के मंच पर काव्य के विभिन्न आयाम हैं। जिसमें देशभक्ति या वीर रस के काव्य का अपना महत्व है। वीर रस की कविताएं सुनाने वालों में गजेंद्र सोलंकी का नाम सबसे ऊपर की पायदान पर है। गजेंद्र सोलंकी तीन दशकों से हिन्दी कवि सम्मेलन के मंच पर सक्रिय हैं। उनकी कविताओं में राष्ट्रवाद का स्वर स्वतः ही उभर आता है। गजेंद्र सोलंकी सामान्य बातचीत में भी देशभक्ति की भावना झलकती है. उनके काव्य की प्रत्येक पंक्ति में देश के प्रति भावनात्मक लगाव प्रकट होता है। कविता लिखना और उसे जीवन में उतारना दो अलग-अलग बातें हैं। गजेन्द्र जी के बारे में यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि वे जो लिखते हैं, वही उनके जीवन में परिलक्षित होता है। कविता का स्वर भी उसी स्वर में होना चाहिए।

यदि ऐसा है तो कवि सम्मेलन में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। गजेंद्र सोलंकी के साथ अच्छी बात यह है कि उनकी आवाज उनके रस और भाव को सूट करती है। जब वे मंच पर कविता पाठ करते हैं, तो देशभक्ति और राष्ट्रवाद का माहौल बनता है। गजेंद्र जी के नाम कवि सम्मेलन में सर्वाधिक विदेश यात्राओं का रिकॉर्ड दर्ज है। अकेले United Amerika, की लगभग एक दर्ज़न काव्य यात्रा उन्होंने की हैं इसके अलावा England, France, japan, Chaina, Thailand, Indonesia, Nepal, UAE South Afrika, Canada जैसे देशों की लगभग चालीस यात्राएँ गजेंद्र जी दर्ज़ हैं | उन्हें कई टीवी चैनलों Aaj Tak, Zee News, News Nation, ABP News जैसे चैनलों पर लगातार सुना जा सकता हैं। गजेंद्र सोलंकी की गिनती दुनिया भर में हास्य कवि सम्मेलन के सर्वश्रेष्ठ मंच संचालकों में होती है।

Gajendra Solanki is one of the top names among those who recite the poems of Veer Ras. Gajendra Solanki ji has been active on the stage of Hindi Kavi Sammelan for three decades. The tone of nationalism automatically emerges in his poems. Patriotism is felt in Gajendra Solanki’s speech. Emotional attachment to the country appears in every line of his poetry. Writing poetry and bringing it into life are two different things. About Gajendra ji, It can be said with confidence That what he writes, It reflects in his life. The tone of the poem should also be of the same tone.

If this is the case, then the chances of success in Kavi Sammelan increase. The good thing with Gajendra Solanki is that his voice suits his ras and bhava. When he recite poetry on stage, An atmosphere of patriotism and nationalism is created. Gajendra ji’s name is recorded for the maximum number of foreign trips for Kavi Sammelan. Apart from this, you can listen to them continuously on many TV channels. Gajendra Solanki is counted among the Best Manch Sanchalak of the Hasya Kavi Sammelan In all over the world.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.