
Mumtaj Naseem
There are many questions come in the mind of Kavi Sammelan organizers at the time of booking Kavi Sammelan. In the Kavi sammelan, there is maximum discussion on who will be the poetess? From Kavi Sammelan Delhi to Dubai Kavi Sammelan, The one name which is acceptable to all is Mumtaz Naseem. Mumtaz Naseem is basically a resident of a historical city Aligarh.
मुमताज नसीम
कवि सम्मेलन की बुकिंग के समय कवि सम्मेलन आयोजकों के मन में कई सवाल आते हैं। कवि सम्मेलन में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर होती है कि कवयित्री कौन होगी? कवि सम्मेलन दिल्ली से लेकर दुबई कवि सम्मेलन तक, एक नाम जो सर्वमान्य है, वह है मुमताज नसीम। मुमताज नसीम मूलतः ऐतिहासिक शहर अलीगढ की रहने वाली हैं।
आजकल वह नोएडा में रहती हैं लेकिन उनकी काव्य यात्रा दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है। दुनिया के किसी भी कोने में कवि सम्मेलन का आयोजन हो, कवयित्री मुमताज नसीम का नाम आयोजक की पहली पसंद होता है. हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर कविता की प्रस्तुति सबसे अहम होती है. अगर प्रस्तुतिकरण अच्छा नहीं हो तो दर्शक पहली बार में ही उसे नकार देते हैं, लेकिन मुमताज नसीम के बारे में यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि वह अपना काम बहुत अच्छे से करती हैं।
मुमताज को एक कविता लिखने से लेकर उसके प्रदर्शन तक का सफर पता है। कवि सम्मेलन और मुशायरा दोनों जगह मुमताज की डिमांड रहती है. मुमताज के लेखन का मूल विषय शायरी है। वह शब्दों को बेहतर तरीके से गढ़ना जानती हैं जो किसी भी कवि के लिए पहली आवश्यकता है। शब्दों को बर्बाद करना मुमताज नसीम की फितरत में नहीं है. कम शब्दों में बड़ी और बेहतर बातें कहना कविता की पहली आवश्यकता है। मुमताज नसीम इस हुनर में पारंगत हैं।
Nowadays She lives in Noida but her poetic journey has reached every corner of the world. Kavi Sammelan event is held in any corner of the world, The name of poetess Mumtaz Naseem is the first choice of the organiser. Presentation of poetry on the stage of Hindi Kavi Sammelan is most important. If the presentation is not good, Then the audience rejects it in the first chance, But it can be said about Mumtaz Naseem with confidence that she does her job very well.
Mumtaz knows the journey from writing a poem to its performance. There is a demand for Mumtaz at both the Kavi Sammelan and Mushaira. The basic theme of Mumtaz’s writing is Shayri. She knows how to craft words in a better way which is the first requirement for any Poet. It is not in Mumtaz Naseem’s nature to waste words. Saying big and better things in less words is the first requirement of poetry. Mumtaz Naseem is well versed in this skill.
If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.