
Arjun Sisodia
Poetry is important at every stage in life. Poetry gives energy to man as well as peace, gives speed as well as stagnation. Poetry is that voice of the human soul which pleases the reciter as well as the listener. Perhaps this is the reason why a person engaged in any work likes to listen to poetry, for this there is no need of any study. Poetry is directly related to the soul of man.
अर्जुन सिसोदिया (संक्ष्पित परिचय )
जन्म तिथि : 01 जुलाई 1972
जन्म स्थान : गुलावटी Uttar Pradesh
जीवन के हर पड़ाव पर कविता का महत्व है। कविता मनुष्य को ऊर्जा भी देती है और शांति भी, गति भी देती है और ठहराव भी। कविता मानव आत्मा की वह आवाज है जो पढ़ने वाले के साथ-साथ सुनने वाले को भी भाती है। शायद यही वजह है कि किसी भी काम में लगा इंसान कविता सुनना पसंद करता है, इसके लिए किसी पढ़ाई की जरूरत नहीं होती। कविता का सीधा संबंध मनुष्य की आत्मा से है।
कविता राष्ट्रवादी हो या हास्य रस की , श्रोता उसमें अपनी पसंद के भाव ढूंढता है। अर्जुन सिसोदिया पेशे से शिक्षक हैं। हिन्दी मंच की उनकी यात्रा लगभग पच्चीस वर्षों की है। कवि सम्मेलन में इनकी पहचान वीर रस (राष्ट्रवादी) के कवि के रूप में की जाती है। सीमा पर खड़े जवान के सीने में उसकी वीरता की आग सुलगती है। मंच से जब कवि अर्जुन सिसोदिया की दमदार आवाज गूंजती है, आम हिंदुस्तानी में भी वतन पर मर मिटने का जज्बा पैदा हो जाता है।
25 साल के अपने काव्य सफर में अर्जुन सिसोदिया ने जो नाम और शोहरत कमाया है, वह तमाम विवादों से परे है। देशभक्ति उनके मूल स्वभाव में है। राष्ट्रवादी कविता के लिए जिस तरह की आवाज होनी चाहिए, सौभाग्य से भगवान ने अर्जुन सिसोदिया को आवाज की वह ऊंचाई प्रदान की है।
अनेक देशों की यात्रा के साथ ही अर्जुन सिसोदिया ने अनेक टीवी चैनलों से जैसे Doordarshan ,All India radi, Janmat TV, SAB TV, Wah Wah Kya Baat Hai, Zee News, Kavi Yuddha, Aaj Tak , भी कविता पाठ कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है
Whether the poem is nationalist or humorous, The listener finds expressions of his choice in it. Arjun Sisodia is a teacher by profession. His journey of Hindi stage is of about twenty five years. In Kavi Sammelan, He is identified as the poet of Veer Ras. His heroic spirit kindles fire in the chest of the jawan standing on the border. When poet Arjun Sisodia’s powerful voice resounds from the stage, Even a common Indian gets the zeal to die for the country.
अर्जुन सिसोदिया की कविता
शौर्य सिंधु का विराट जवार थे भगत सिंह
जिसमें फिरंगियों की नाव डूब जानी थी
जिसपे स्वतंत्रता का पावन प्रसून खिला
पंच नद की वो वंश बेल बलिदानी थी
देश भक्ति का जुनुज मिला जिसे लोरियों में
सिंहनी का दूध पिए शेर की रवानी थी
रंग दे बसंती चोला गा के फंदा चूम लिया
फांसी वाला जिसने वो धन्य नौजवानी थी
The name and fame that Arjun Sisodia has earned in his poetry journey of 25 years is beyond all controversies. Patriotism is in his basic nature. The kind of voice required for nationalist poetry, fortunately God has given Arjun Sisodia that height of voice. We wish him a bright future.
If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.