
Parth Naveen
Grammar has its own importance in Hindi poetry. There are many genres of Hindi poetry, they have their own grammar, such as Doha, Muktak, Geet, Ghanakshari, Chaupai, Pad, Savaiya, etc. The grammar of all these genres of Hindi is different. Along with this, the grammar of Urdu Ghazal has also been included in Hindi. Today Ghazals are being written in Hindi grammar and songs are being written in Ghazal grammar. But there have been some new experiments in the Hasya Kavi Sammelan.
पार्थ नवीन ( संक्षिप्त परिचय )
हिंदी कविता में व्याकरण का अपना महत्व है। हिंदी काव्य की कई विधाएं हैं, उनका अपना-अपना व्याकरण है, जैसे दोहा, मुक्तक, गीत, घनक्षरी, चौपाई, पद, सवैया आदि। हिंदी की इन सभी विधाओं का व्याकरण अलग-अलग है। इसके साथ ही हिंदी में उर्दू ग़ज़ल के व्याकरण को भी शामिल किया गया है। आज ग़ज़लें हिन्दी व्याकरण में लिखी जा रही हैं और ग़ज़ल व्याकरण में गीत लिखे जा रहे हैं। लेकिन हास्य कवि सम्मेलन में कुछ नए प्रयोग हुए हैं।
लगभग तीस वर्ष पूर्व हिन्दी कवि सम्मेलन को एक नई विधा मिली। जिसे हम पैरोडी के नाम से जानते हैं। फिल्मी गानों की ताल पर लिखी गई कविता को पैरोडी कहा जाता है। वर्तमान समय में कवि सम्मेलनों में पैरोडी का हास्य-व्यंग्य खूब चलन में है। लेकिन इस विधा में पारंगत कवियों में से एक हैं पार्थ नवीन। पार्थ नवीन पिछले 12 सालों से मंच पर सक्रिय हैं। कविता पार्थ को विरासत में मिली है।
उनके पिता कवि सम्मेलन के जाने-माने कवि रहे हैं। पिता के बाद पार्थ नवीन ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया। और कविता को अपना पेशा चुना। आज पार्थ अपने युग के सबसे व्यस्त कवियों में से एक हैं। लगभग सभी प्रमुख चैनलों से काव्य पथ कर चुके पार्थ नवीन कई विदेश यात्राएँ कर हैं | विरासत में मिली कविता को उन्होंने जिस सलीके से आत्मसात किया है वः उनके और उनके परिवार के लिए क़ाबिले-तारीफ़ है |
About thirty years ago Hindi Kavi Sammelan got a new genre. Which we know as parody. Poetry written on the rhythm of film songs is called parody. At present, the humor of parody is very much in trend in Kavi Sammelan. But one of the poets who are proficient in this genre is Parth Naveen. Parth Naveen has been active on stage for the last 12 years. Kavita is inherited by Parth.
His father has been a well-known poet of Kavi Sammelan. After his father, Parth Naveen carried forward his legacy. And chose poetry as his profession. Today Parth is one of the busiest poets of his age.
If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.