Mahendra Ajnabi

Mahendra Ajnabi

Geet is the most popular genre of the stage. Till forty years ago, The song was the first choice of 90% of the poets on the stage. Gradually the trend changed and along with the Geet, satire and Hasya Kavita also started making a place on the stage.

Kaka Hathrasi has been the most popular Hasya Kavi of that period. In the generation after him, Omprakash Aditya, Allad Bikaneri, made a place as a Hasya Kavi. In the 90s, many new poets came on the stage as a Hasya Kavi . Among them one name which has been most successful is that of Mahendra Ajnabi. Mahendra Ajnabi has been working as a teacher in the Education Department of Delhi. At one time his engagement on the forums increased so much that he had to resign from his government service. Today he is completely dedicated to the Hasya Kavi Sammelan.

महेंद्र अजनवी ( संक्षिप्त परिचय )

जन्म तिथि : 24 जून 1959
जन्मस्थान : बिजनौर (U P)

लोगों को हँसाने का ऐसा जुनून कि सरकारी सेवा को कुछ ही वर्षों में अलविदा कह दिया | नाम है महेंद्र अजनवी | लगभग चालीस वर्षों से सिर्फ एक ही काम लोगों को हँसाना | महेंद्र अजनवी जी इसके सिवाय कुछ कर ही नहीं सकते थे क्योंकि सामान्य जीवन में भी महेंद्र जी एक चलती फिरती हास्य अकेडमी हैं | उनके लगभग हर शब्द और संवाद से हास्य अनुभूति होती है | अनेक पुरुस्कार और सम्मान उनके नाम दर्ज़ हैं | 2001 में Om Prakash Aditya सम्मान से सम्मानित हो चुके महेंद्र जी को 2003 में काका हाथरसी हास्यरत्न सम्मान भी मिल चुका है, वर्ष 2005 में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा Kaka Hathrasi सम्मान प्रदान किया | वर्ष 1996 में तत्कालीन राष्ट्रपति Dr. Shankar Dayal Sharma द्वारा सम्मानित किये गए और वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री Shri Atal Bihari vajpayee द्वारा सम्मानित भी सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त भी कई सम्मान और पुरुस्कार महेंद्र जी को मिल चुके हैं |
रेडियो और टीवी पर लगातार नज़र आने वाले महेंद्र अजनवी जी से शायद ही कोई चैनल बचा हो | Waah Waah Kyta Baat Hai, SAB TV,Lapete Mein Netaji, News 18 India, Sadhna TV, Delhi Aaj tak, NDTV India, Live India, Dabang TV, Aaj tak Tez, Jain TV, Aaj tak, Zee TV, Sony TV, Dhamaal TV, Zee TV, Doordarshan , All India Radio etc. इसके अतिरिक्त महेंद्र जी नाम लगभग एक दर्ज़न से अधिक विदेश यात्राएं अर्ज़ है |

He has recited poetry from almost every major stage of the country. Many foreign trips are registered in his name. The special thing about Mahendra Ajnabi is his body language on stage. His humor is very simple and natural. It seems to be spontaneous. Nowadays, The custom of listening to Kavi Sammelan funny videos has become common.

महेंद्र अजनवी जी की कविता

एक दिन हम भारी भीड़-भरी
भारतीय रेल में चढ़े
चढ़े क्या, चढ़ाए गए

कई कन्धों पर धरकर
भीतर सरकाए गए।
भीड़ का ये हाल था
मत पूछिए, कमाल था
सीट पर भी आदमी थे
बर्थ पर भी आदमी थे
और तो और
छत पर भी आदमी थे
वो तो रेल वालों ने
उससे ऊपर कोई जगह ही नहीं बनाई
वरना आदमी वहां भी होते भाई।
कौन जाने किस पर पड़ा था
कौन जाने किस पर पड़ा था
आदमी से आदमी सटा खड़ा था
सब एकसाथ सांस ले रहे थे
एकसाथ सांस छोड़ रहे थे
जो भी सांस लेने में
जरा गड़ाबड़ा जाता था

उसे फौरन एक झटका लग जाता था।
और हमारे आगे वाला व्यक्ति
और हमारे आगे वाला व्यक्ति
तो शायद गैस का मरीज था
और पता नहीं क्या खा के आया था
कि सारे वातावरण में
भारी प्रदूषण फैलाया था,
हमसे वहां खड़ा ही नहीं हुआ जाता था
क्योंकि हर पंद्रह मिनट बाद
एक गैस कांड हो जाता था।
एक जगह ट्रेन ने आठ घंटे का
एक जगह ट्रेन ने आठ घंटे का
समय गुजार डाला
तो एक नए-नए दूल्हे से
बर्दाश्त नहीं हुआ वो गड़बड़-घोटाला
फाैरन जाकर ड्राइवर से बोला-

“भाई साहब!
अगर आप गाड़ी
इसी तरह चलाते जाएंगे
तो हम तो मारे जाएंगे
हम तो अपने स्टेशन पर
अपनी दुल्हन और एक-आध
बच्चे समेत ही उतर पाएंगे!”
एक व्यक्ति बोला- “भाई साहब!
मेरे मामा के फूफाजी ने
मुझे कल ही
एक कंपनी में नौकरी दिलवाई है
वो मुझे परसों
आगरे में ज्वॉइन करवाएंगे”
दूल्हा बीच में ही चिढ़कर बोला-
“वहां तो आप

रिटायरमेंट के टाइम ही पहुंच पाएंगे।”
एक पुलिसवाला
एक पुलिसवाला
अपने साथ के कैदी से बोला-
“भई! अब तो तुम सीधे
अपने घर ही चले जाना
अब तुम्हें जेल में क्या ले जाना!
ये ट्रेन न मालूम कब तक पहुंचाएगी
तुम्हारी छह महीने की सजा थी
मुझे लगता है ट्रेन में ही पूरी हो जाएगी!”

The Kavi Sammelan listeners are crazy about the Kavi Sammelan reels. The popularity of social media has taken Kavi Sammelan to the villages. Mahendra Ajnabi’s style of reciting to language and poetry identifies him as a poet of the common man. The style of writing poetry in colloquial language has given Mahendra Ajnabi a distinct identity among the poets of humour.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.