Madan Mohan Samar

Madan Mohan Samar

One aspect of nationalist poetry is inspiration. Creating feelings for the country in a sleeping heart can also be the subject of poetry. By the way, many poems serve as inspiration. But especially some poets focus on inspiration in most of their poems. Sometimes even an ordinary person wants to do something for the country, but he is unable to do so because of the absence of any group. Madan Mohan Samar’s poetry seems to transmit energy in such a lonely person.

मदन मोहन समर ( संक्षिप्त परिचय )

जन्मतिथि : 6 अगस्त 1963,
जन्मस्थान :Sultanpur, Madhya Pradesh

वीर रस की कविताओं से अपने श्रोताओं की शिराओं में रक्त प्रवाह की गति बढ़ा देने वाले मदन मोहन समर के नाम से कविता में राष्ट्रवादी विचार के श्रोता खूब पसंद करते हैं | श्रोताओं के राष्ट्रवादी भावों को उग्र कर देने के साथ-साथ उनके चिन्तन को शौर्यबोध से तृप्त करने में श्री मदन मोहन समर सिद्धहस्त हैं। उनके काव्यपाठ में भारतीय संस्कृति की वह विरासत आकार लेती है, जिस पर कोई भी भारतीय अभिमान कर सकता है। श्री मदन मोहन समर Madhya Pradesh पुलिस में सेवारत हैं। अतएव समाज में पनप रहे अपराधों से भी सजग हैं। उनकी लेखनी इन अपराधों के मूल कारणों का अनुसंधान करते हुए समाज के कोढ़ पर मरहम रखने का कार्य करती है।

राष्ट्रवादी कविता का एक पहलू प्रेरणा है। सोए हुए हृदय में देश के लिए भाव जगाना भी काव्य का विषय हो सकता है। वैसे तो कई कविताएं प्रेरणा का काम करती हैं। लेकिन विशेष रूप से कुछ कवि अपनी अधिकांश कविताओं में प्रेरणा पर ही ध्यान केन्द्रित करते हैं। कभी-कभी एक साधारण व्यक्ति भी देश के लिए कुछ करना चाहता है, लेकिन किसी समूह के न होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाता। ऐसे एकाकी व्यक्ति में मदन मोहन समर की कविता ऊर्जा का संचार करती प्रतीत होती है।

सीमा पर डटे जवान देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन यदि समाज में रहने वाला व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं है तो देश के विकास को गति देना मुश्किल है। मदन मोहन समर उस आम आदमी के प्रेरणा स्रोत हैं। जो सीमा से दूर किसी गाँव या शहर में अपनी रोजी-रोटी में लगा हो। ये आम आदमी भी देश के लिए बहुत कुछ कर सकता है। मदन मोहन समर की कविता हर सामान्य व्यक्ति को इस सत्य का बोध कराती है।

पेशे से पुलिसकर्मी मदन मोहन समर भी समाज में सुधार की वकालत करते हैं। चूंकि वह एक आम आदमी की मनःस्थिति को उसके पेशे के अनुभव से जानता है। शायद इसलिए उन्हें इस आम आदमी की प्रेरणा में कविता रचना करना आसान और जरूरी लगता है। कवि मदन मोहन समर की भाषा और प्रस्तुति का प्रवाह इतना सहज है कि हिंदी कवि सम्मेलन के मंच को गति और ऊंचाई दोनों प्रदान करता है।

मदन मोहन समर को अपनी लेखनी के लिए अनेकों पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं | जिनमें प्रणाम सम्मान Lucknow, Deendayal सेवा सम्मान, Madhya Pradesh, तुलसी माखन सम्मान, Madhya Pradesh, Deendayal साहित्य सम्मान, Lucknow विशेष रूप से शामिल हैं |

The soldiers standing at the border are very important for the country. But if the person living in the society is not honest towards his duty, then it is difficult to speed up the development of the country. Madan Mohan Samar is a source of inspiration for that common man. One who is busy in his livelihood in a village or city away from the border. This common man can also do a lot for the country. Madan Mohan Samar’s poem makes every ordinary person realize this truth.

Madan Mohan Samar, a policeman by profession, also advocates reform in the society. Since he knows the state of mind of a common man from the experience of his profession. Perhaps that’s why he finds it easy and necessary to compose poetry in the inspiration of this common man. Poet Madan Mohan Samar’s language and flow of presentation is so smooth that it provides both speed and height to the stage of Hindi Kavi Sammelan.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.