
Vishnu Saksena
In Hindi Kavi Sammelan, Two things have great importance, One is word and the other is tone. If a poet cannot use the right words properly then he cannot become a good poet. Similarly, if a poet cannot use the right tone according to his poem, then he cannot become a good performer. There are very few people in the world of Hasya Kavi Sammelan who know the magic of words and also the miracle of voice. Vishnu Saxena is the name of one such miraculous individual in the Hindi Kavi Sammelan.
विष्णु सक्सेना
हिंदी कवि सम्मेलन में दो चीजों का बहुत महत्व है, एक शब्द और दूसरा स्वर। यदि कोई कवि सही शब्दों का सही प्रयोग नहीं कर सकता तो वह एक अच्छा कवि नहीं बन सकता। इसी प्रकार, यदि कोई कवि अपनी कविता के अनुसार सही स्वर का प्रयोग नहीं कर पाता, तो वह एक अच्छा कलाकार नहीं बन सकता। हास्य कवि सम्मेलन की दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो शब्दों के जादू के साथ-साथ आवाज के चमत्कार को भी जानते हों। हिन्दी कवि सम्मेलन में ऐसे ही एक चमत्कारी व्यक्ति का नाम है विष्णु सक्सेना।
कवि सम्मेलन में जो आवाज सबसे सुरीली और सरस मानी जाती है, उसका जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलता है। आज डॉ. विष्णु सक्सैना कवि सम्मेलन की आवाज़ हैं | जिन्हें हर श्रोता घंटों सुनना चाहता है, चाहे शब्दों में प्यार का इज़हार हो या अभिव्यक्ति को शब्द देना। दोनों ही स्थितियों में विष्णु सक्सेना अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं। पिछले तीस सालों से मंच पर एक आवाज अपने ही अंदाज में गूंज रही है |
श्रोताओं में भी वही उत्साह और प्यार दिख रहा है | कवि विष्णु सक्सेना के कई गाने श्रोताओं की जुबान पर हैं। विष्णु सक्सेना, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, हर शब्द के महत्व को जानते हैं और समझते हैं | यही कारन है कि उनकी कविताओं में शब्दों की बर्बादी नहीं होती है। एक अच्छा कवि वही है जो हर शब्द के साथ न्याय कर सके। जब आप विष्णु सक्सेना की कविता सुनेंगे तो आपको यही महसूस होगा। हिन्दी कवि सम्मेलन में विष्णु सक्सेना की उपस्थिति सम्पूर्ण कवि सम्मेलन जगत को गरिमा प्रदान करती है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि विष्णु जी की आवाज इसी तरह श्रोताओं को भावविभोर करती रहे |
The voice which is considered to be the most melodious and juicy in the Kavi Sammelan, Its magic speaks on the heads of the listeners. Today, Dr. Vishnu Saxena is the voice of the Kavi Sammelan, which every listener wants to hear for hours, Be it expression of love in words or giving words to expression, In both of situations Vishnu Saxena executes his work very well. For the last thirty years, a voice has been resonating on the stage in its own style.
The same enthusiasm and love is visible in the listeners. Many songs of Kavi Vishnu Saxena are on the lips of the listeners. Vishnu Saxena, who is a doctor by profession, knows the importance of every word and understands that there is no wastage of words in his poems. A good poet is the one who can do justice to every word. This is what you will feel when you listen to Vishnu Saxena’s poetry. The presence of Vishnu Saxena in Hindi Kavi Sammelan gives dignity to the entire Kavi Sammelan world. We pray to God that the voice of Vishnu ji continues to warm the listeners like this.
If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.