Sampat Saral

Sampat Saral

Satire is the most popular genre on the stage of Hindi poetry nowadays. Politics is usually at the center of satire. But satire also happens on social activities. The activities of the administration are also the target of satire. There is also a sense of sarcasm on social anomalies and stereotypes. It can also be said that everything that affects a person can be sarcastic. Hindi Kavi Sammelan has a long history of writing satire. Thirty years ago, Manik Verma had earned a lot of fame as a satirical poet in the Hasya Kavi Sammelan. After this there is zero hour for some time. Sampat Saral is one of the most powerful poets of the Hindi stage nowadays who gives edge to the stream of satire.

संपत सरल

हिन्दी कविता के मंच पर व्यंग्य आजकल सबसे लोकप्रिय विधा है। आमतौर पर व्यंग्य के केंद्र में राजनीति होती है | लेकिन व्यंग्य सामाजिक गतिविधियों पर भी होता है | प्रशासन की गतिविधिया भी व्यंग्य के निशाने पर होती हैं | सामजिक विसंगतियों और रूढ़ियों पर भी व्यंग्य की दृष्टि रहती है। यह भी कहा जा सकता है कि किसी व्यक्ति को प्रभावित करने वाली सभी चीजें व्यंग्यात्मक हो सकती हैं। हिन्दी कवि सम्मेलन में व्यंग्य लेखन का एक लम्बा इतिहास है। माणिक वर्मा ने तीस वर्ष पूर्व हास्य कवि सम्मेलन में व्यंग्य कवि के रूप में काफी ख्याति अर्जित की थी। इसके बाद कुछ समय के लिए शून्यकाल होता है | संपत सरल आजकल व्यंग्य की धारा को धार देने वाले हिंदी मंच के सबसे सशक्त कवि हैं ।

संपत सरल लगभग 30 वर्षों से मंच पर सक्रिय हैं | लेकिन पिछले पंद्रह वर्षों में उन्होंने व्यंग्यकार के रूप में जो प्रसिद्धि हासिल की है वह किसी भी लेखक के लिए गर्व की बात है। संपत सरल के व्यंग्य श्रोता तक बहुत आसानी से पहुँच जाते हैं। उनकी एक पंक्ति को अन्य कवियों द्वारा विभिन्न मंचों पर उद्धृत किया जाता है। संपत सरल आज हास्य कवि सम्मेलन में व्यंग्य कवि के रूप में शीर्ष पर विराजमान हैं। कवि सम्मेलन ग्वालियर से लेकर कवि सम्मेलन गुरुग्राम तक संपत सरल की माँग है।

संपत सरल के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं | राजनीति पर उनके व्यंग्य बड़ी ही सरलता के साथ लोगों के मन पर प्रभाव छोड़ते हैं। वर्तमान समय में कोई भी अन्य व्यंग्य कवि इतनी सहजता से अपनी बात लोगों तक नहीं पहुँचा पा रहा है। जिस सरलता से सम्पत सरल का व्यंग्य साधारण लोगों के हृदय तक पहुँच जाता है।

Sampat Saral has been active on stage for almost 30 years. But the fame He has acquired as a satirist in the last fifteen years is a matter of pride for any writer. Sampat Saral’s satires reach the listener very easily. His one liner is quoted by other poets at various forums. Sampat Saral is sitting on top as a satirical poet in the hasya Kavi Sammelan today. Sampat Saral is in demand from Kavi Sammelan Gwalior to Kavi Sammelan Gurugram.

Many videos of Sampat Saral have gone viral. His satire on politics very easily leaves an impact on the minds of the people. At present, no other satirical poet is able to convey his message to the people so easily. The simplicity with which the sarcasm of Sampat Saral reaches the hearts of ordinary people.

 

 

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.

?autoplay=0&fs=1&iv_load_policy=3&showinfo=0&rel=0&cc_load_policy=0&start=0&end=0">