
Rahul Avasthi
Some people always keep the level of language on top in Hindi Kavi Sammelan. Whatever may be the level of the listeners. It is the duty of a poet to maintain the dignity of the language. For the last twenty years, the level of language in Hindi Kavi Sammelan is slowly falling. In the greed of more applause, some poets are resorting to double meaning dialogues, through jokes, Kavi Sammelan has reached obscene comments. Generally, there is a lot of double meaning dialogues in the programs of colleges and universities. Even abuses are being served in the name of standup comedy.
राहुल अवस्थी
कुछ लोग हिंदी कवि सम्मेलन में भाषा के स्तर को हमेशा शीर्ष पर रखते हैं। सुनने वालों का स्तर चाहे जो भी हो | भाषा की गरिमा बनाये रखना कवि का कर्तव्य है। पिछले बीस वर्षों से हिन्दी कवि सम्मेलन में भाषा का स्तर धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। अधिक तालियों के लालच में कुछ कवि द्विअर्थी संवादों का सहारा ले रहे हैं | चुटकुलों से होते हुए कवि सम्मेलन अश्लील टिप्पणियों तक पहुंच गया है। आमतौर पर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों में द्विअर्थी संवाद खूब होते हैं। यहाँ तक कि स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर गालियां भी परोसी जा रही हैं |
इन तमाम विसंगतियों के बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कवि सम्मेलन की गरिमा बचाने की कोशिश कर रहे हैं | उनमें से एक हैं राहुल अवस्थी | पेशे से शिक्षक राहुल अवस्थी का निवास स्थान बरेली है। चूँकि उनका काम शिक्षा देना है, इसलिये उनकी कविता में उनके संस्कार भी झलकते हैं। वह हिंदी मंच पर अपनी परिष्कृत शब्दावली के लिए जाने जाते हैं।
कवि राहुल अवस्थी की कविता धर्म और राष्ट्रहित की बात करती है। उनके काव्य पाठ में चुटकुले और अनावश्यक टिप्पणियाँ नहीं हैं। पेशे से शिक्षक होने के नाते राहुल अवस्थी भाषा के गौरव और गरिमा को समझते हैं। भाषा की वही गरिमा और गौरव उनकी कविताओं में दिखाई देता है।
Despite all these inconsistencies, there are some people who are trying to save the dignity of Kavi Sammelan. Rahul Awasthi is one of them. The residence of Rahul Awasthi, a teacher by profession, is Bareilly. Since his job is to give education, that is why his culture is also reflected in his poetry. He is known for his refined diction on the Hindi Manch.
Poet Rahul Awasthi’s poem talks about religion and the interest of the nation. There are no jokes and unnecessary comments in his poetry recitation. Being a teacher by profession, Rahul Awasthi understands the pride and dignity of the language. The same dignity and pride of language appears in his poems.
If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.