Chandan Rai

Chandan Rai

Song is considered the life element of Kavi Sammelan. All the genres of poetry have become a part of Kavi Sammelan. The song has been the most popular among them. Even today the song is listened to with great devotion and heart. In other genres of poetry, the listener is not mesmerized the way it is in songs. Lyricists have been participants of additional honors in Hindi Kavi Sammelan.

गीत

चन्दन राय

गीत को कवि सम्मेलन का प्राण तत्व माना जाता है | कविता की जितनी भी विधाएँ कवि सम्मेलन का हिस्सा बनी है | उनमें गीत सबसे लोकप्रिय रहा है | आज भी गीत को जितनी सिद्दत और मन से सुना जाता है | कविता की अन्य विधाओं में श्रोता उस तरह मंत्रमुग्ध नहीं हो पाता जैसे गीत में होता है | हिंदी कवि सम्मेलन में गीतकार अतिरिक्त सम्मान के भागीदार रहे हैं |

कवि सम्मेलन जबसे वजूद में आया है | हिंदी कविता की तमाम विधाओं का कुछ न कुछ योगदान कवि सम्मेलन की छवि को बनाने और सुधरने में रहा है | लेकिन गीत को कवि सम्मेलन की रीढ़ कह सकते हैं | कवि सम्मेलन से यदि गीत को अलग कर दिया जाए तो कवि सम्मेलन का सम्पूर्ण व्यक्तित्व प्राणहीन प्रतीत होता है | समय-समय पर बहुत से गीतकार आए हैं जिन्होंने कवि सम्मेलन में प्राण तत्व का संचार किया है |

चन्दन राय करीब बारह वर्षों से मंच पर सक्रिय हैं | गीत लिखना एक अलग बात है | गीत की प्रस्तुति अलग बात है | जब मंच के लिए गीत लिखा जाता है तो लेखन के साथ प्रस्तुति भी महत्वपूर्ण हो जाती है | प्रस्तुति की यह कला सबको नसीब भी नहीं होती | बहुत सारे लोग बहुत अच्छे गीत लिखते हैं | परन्तु प्रस्तुति बहतर न होने के कारण लोकप्रिय नहीं हो पाते हैं | चन्दन राय की प्रस्तुति का उन्हें बाकी गीतकारों से बहतर बनाने में बड़ा योगदान है | चन्दन राय की आवाज में एक खनक और दर्द सुनने वाले को महसूस होता है | वः मंच पर प्रेम और संवेदना का एक ऐसा वातावरण बना देते हैं | जिसका नशा श्रोताओं में बैठे हर शख़्स पर चढ़ ही जाता है |

Ever since Kavi Sammelan came into existence. All genres of Hindi poetry have had some contribution in creating and improving the image of Kavi Sammelan. But the song can be called the backbone of the Kavi Sammelan. If the song is separated from the Kavi Sammelan, then the entire personality of the Kavi Sammelan appears lifeless. Many lyricists have come from time to time who have infused life into the Kavi Sammelan.

Chandan Rai has been active on the stage for about twelve years. Writing songs is a different thing. The presentation of the song is a different matter. When a song is written for the stage, along with writing, presentation also becomes important. Not everyone is blessed with this art of presentation. Many people write very good songs. But due to poor presentation, they do not become popular. Chandan Rai’s presentation has a big contribution in making him better than other lyricists. The listener feels a tinkling and pain in the voice of Chandan Rai. He creates such an atmosphere of love and compassion on stage. Whose intoxication infects every person sitting in the audience.

If you are interested in organizing a Hasya Kavi Sammelan, we kindly request that you share your preferred dates with us. Together, we can collaborate to ensure a successful event. Please feel free to contact us at +91-801-05-99955 or via email at kavisammelanshow@gmail.com.