Viral Kavi

Viral Kavi

Kaise Banen Viral Kavi?

Actually, every year a lot of content goes viral. Which also contains some poems. There are some poets also. But it is difficult to say with certainty who will go viral when. It cannot be said with certainty about any content whether it will go viral or not. Still, if a poet’s presentation is good then there are still chances of it going viral. One should try that along with good poetry, the presentation should also be good.

वायरल कवि कैसे बनें ?

वैसे तो हर वर्ष बहुत सा कंटेंट वायरल होता है | जिसमें कुछ कवितायेँ भी होती हैं | कुछ कवि भी होते है लेकिन निश्चित तौर पर कहना मुश्किल है कि कब कौन वायरल हो जाएगा किसी भी कंटेंट के विषय में यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि यह वायरल होगा या नहीं होगा | फिर भी अगर किसी कवि की प्रस्तुति अगर बहतर तो उसके वॉयरल होने के मौके बने रहते हैं | कोशिश करनी चाहिए कि अच्छी कविता के साथ प्रस्तुति भी अच्छी रहे |

वायरल कविता कैसे लिखें ?

वॉयरल कविता लिखने का कोई निश्चित पैमाना नहीं है | कोई कविता वायरल हो सकती है | लोगों को कब क्या पसंद आएगा कहना मुश्किल है | हर कवि जब कोई नई कविता लिखता है तो यही सोचकर लिखता है कि लोगों को पसंद आएगी | लेकिन कई दफ़ा बहुत मेहनत से तैयार कंटेंट भी लोगों को पसंद नहीं आता | कई बार साधारण सी कुछ पंग्तियाँ सुनने वालों के दिल में उतर जाती हैं |

हिंदी कवि सम्मेलन के वायरल कवि

पिछले पाँच छह वर्षों में जिन पाँच छह कवियों ने मंच पर जगह बनाई है | वे सभी वॉयरल हुए हैं इनमें पहला नाम गजेंद्र प्रियांशु का है कवि गजेंद्र प्रियांशु न सिर्फ अच्छा लिखते हैं बल्कि उनकी प्रस्तुति भी लोगों को प्रभावित करती है | दूसरा नाम अमन अक्षर का है लगभग पांच साल पहले उनका एक गीत वाइरल हुआ जिसके कारण कवि अमन अक्षर को पुरे देश में पहचान मिली | राम भदावर भी वायरल कवियों की सूची में आते है कवि राम भदावर की एक कविता चार वर्ष पूर्व वायरल हुई थी जिससे उनको मंच पर पहचान मिली | पिछले दिनों एक टीवी प्रोग्राम के माध्यम से स्वयं श्रीवास्तव और मनु वैशाली को पुरे देश में खूब सुना गया और आज भी सूना जा रहा है |

वायरल होने के आसान तरीके

वायरल होने के आसान तरीकों की अगर बात करें तो एक ही जवाब आता है कुछ विवादास्पद लिखने की कोशिश करें जिस अधिक से अधिक लोग अपनी प्रतिक्रिया दे सकें | तीन वर्ष पूर्व नेहा राठौर ने सरकार के ख़िलाफ़ एक गीत लिखा ( यू पी में काबा ) जिसमें सरकार के कामकाज की आलोचना की गई थी | यह एक साधारण सा गीत होने के बावजूद बहुत लोकप्रिय हुआ | इसका कारण था विपक्ष के लोगों द्वारा गीत को अधिक से अधिक शेयर करना | इसी तरह कोई भी विवादपूर्ण कंटेंट को वायरल होने में देर नहीं लगती |

निष्कर्ष

वायरल होने से ज़्यादा ज़रूरी है स्थाई रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराना | वायरल तो कोई भी हो सकता है | लेकिन वायरल होने के बाद उस लोकप्रियता को बनाये रखना बड़ी चुनौती होती है | जिसपर बहुत कम लोग खरे उतर पाते हैं | इसलिए कोई भी आसान तरीका लेकर वायरल होने से बहतर है अच्छा गुणवत्ता पूर्ण कंटेंट तैयार करना | और उस कंटेंट के माध्यम से अपने लिए जगह बनाना |

Viral Kavita Kaise Likhen?

There is no fixed standard for writing viral poetry. Any poem can go viral. It is difficult to say when and what people will like. When every poet writes a new poem, he writes it thinking that people will like it. But many times people do not like even the content prepared with great effort. Many times a few simple lines reach into the hearts of the listeners.

Kavi Sammelan ke Viral Kavi

All the five-six poets who have made it to the stage in the last five-six years have gone viral. The first name among these is that of Gajendra Priyanshu. Poet Gajendra Priyanshu not only writes well but his presentation also impresses people. The second name is of the Aman Akshar. About five years ago, one of his songs went viral due to which Kavi Aman Akshar got recognition in the entire country. Ram Bhadawar also comes in the list of viral poets. A poem by Kavi Ram Bhadawar went viral four years ago, which gave him recognition on stage. Recently, through a TV program, Kavi Swyam Srivastava and Kaviytri Mannu Vaishali themselves were heard a lot in the entire country and are being heard even today.

Viral Hone Ka Asaan Tareeka

If we talk about easy ways to go viral, only one answer comes. Try to write something controversial on which more and more people can react. Three years ago Neha Rathore wrote a song against the government (U.P main Kaba ) in which the functioning of the government was criticized. Despite being a simple song, it became very popular. The reason for this was the opposition people sharing the song more and more. Similarly, it does not take long for any controversial content to go viral.

Conclusion

It is more important to make your presence felt permanently than going viral. Anyone can go viral. But maintaining that popularity after going viral is a big challenge. Which very few people are able to live up to. Therefore, it is better to create good quality content rather than going viral by taking any easy method. And making a place for yourself through that content.