
Kavi Sammelan Desh Bhakti
After 2014, nationalism has become a topic of discussion among the people across the country. Everyone wants to look nationalist. It is not that people were not patriotic before 2014. But they were not as vocal on this subject as we see today. The effect of this entire discussion is also visible in poetry and kavi sammelan. Many programs related to patriotism are being organized. Series of Kavi Sammelan are being organized under different names on different occasions.
कवि सम्मेलन देश भक्ति
२०१४ के पश्चात् पुरे देश में राष्ट्रवाद लोगों के बीच विमर्श का विषय बन गया है | हर कोई राष्ट्रवादी दिखना चाहता है | ऐसा नहीं है कि २०१४ से पहले लोग देशभक्त नहीं थे | परन्तु इस विषय पर उतने मुखर नहीं थे जितने आज नज़र आते हैं | इस पुरे विमर्श का असर कविता और कवि सम्मेलन में भी नज़र आता है | देश भक्ति से जुड़े बहुत से कार्यक्रम आयोजित हो रहे है | अलग अलग मौकों पर अलग अलग नामों से कवि सम्मेलन की सीरीज़ आयोजित हो रही हैं |
दिल्ली लालकिला कवि सम्मेलन
दिल्ली लालकिला कवि सम्मेलन की परंपरा लगभग सत्तर वर्ष पुरानी है | देश की आज़ादी के पश्चात् सांस्कृतिक उत्थान के लिए अलग-अलग प्रयास किये गए | कवि सम्मेलन उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है | लालकिला देश में होने वाली तमाम गतिविधियों का साक्षी रहा है | जहाँ देश के नौजवानों ने तिरंगा फहरा कर अंग्रेज़ों के खिलाफ जंग का ऐलान किया | वहीँ कवियों ने भी अपनी कविता के माध्यम से भारतीय जनमानस में ऊर्जा भरने का काम किया है | सबने अपने-अपने तरीके से देश की सेवा की है |
दुबई कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन की गूँज आज लालकिले से होती हुई दुनिया के उन सभी देशों तक पहुँच चुकी है जहाँ भारतीय रहते हैं | आज दुबई कवि सम्मेलन का गढ़ बन चूका है | हर वर्ष अलग-अलग संस्थाओ के माध्यम से दर्जनों कवि सम्मेलन दुबई में आयोकित होते हैं | कवि सम्मेलन मुशायरा दुबई के कल्चर का एक अटूट हिस्सा बन चुका है | देश के कोने-कोने से कवि और शायर आज दुबई और मध्य एशिया के अन्य देशों में कवि सम्मेलन मुशायरा पढ़ने जा रहे हैं क़तर, बहरीन, दोहा, मस्कट, जैसे अनेक देशों और शहरों में कवि सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं |
डिजिटल कवि सम्मेलन
पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है | सब कुछ ऑनलाइन है | कोरोना के बाद ऑनलाइन कवि सम्मेलन होने शुरू हुए जो आज भी हो रहे हैं | दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे भारतीय जो कवियों का बुलाने का खर्चा नहीं कर सकते वे ऑनलाइन कवि सम्मेलन करा लेते हैं | आज भारत में लगभग सब कुछ डिजिटल है | हर तरफ़ डिजिटल दुनिया की एक खिड़की खुली हुई है | जहाँ से सब कुछ डिजिटल होता हुआ दिखाई देता है | इस डिजिटलाइजेशन का असर कवि सम्मेलन पर भी पूरी तरह हुआ है अब कवि सम्मेलन ऑनलाइन बुक होते हैं | कवि सम्मेलन के संयोजन की पूरी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है |
निष्कर्ष
सवाल ये है कि कवि सम्मेलन इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है ? इसकी पृष्ठभूमि में जब झाँकने की कोशिश करते हैं तो बहुत सारे जवाब सामने आते हैं | कवि सम्मलेन में हास्य, व्यंग, संवेदना, प्रेम, करुणा, राजनीति, परिवार, देश, राष्ट्र सब कुछ समाहित है | कवि सम्मेलन सुनने वाला एक व्यक्ति अपनी पसंद का कुछ न कुछ वहाँ से निकाल लेता है | यही कारण है कि मनोरंजन के अनगिनत साधन होते हुए भी कवि सम्मेलन सबसे लोकप्रिय है |
Delhi lal Qila Kavi Sammelan
The tradition of Delhi lal Qila Kavi Sammelan is almost seventy years old. After the independence of the country, different efforts were made for cultural upliftment. Kavi Sammelan is a part of those efforts. The lal Qila has been a witness to all the activities taking place in the country. Where the youth of the country hoisted the tricolor and declared war against the British. At the same time, poets have also worked to fill the Indian public with energy through their poetry. Everyone has served the country in their own way.
Dubai Kavi Sammelan
Today, the echoes of the Kavi Sammelan have reached all the countries of the world where Indians live through the Red Fort. Today Dubai has become the stronghold of Kavi Sammelan. Every year dozens of Kavi Sammelan are organized in Dubai through different organizations. Kavi Sammelan Mushaira has become an integral part of the culture of Dubai. Today, Kavi And Shayar from every corner of the country are going to read Kavi Sammelan Mushaira in Dubai and other countries of Central Asia. Kavi Sammelan are being organized in many countries and cities like Qatar, Bahrain, Doha, Muscat.
Digital Kavi Sammelan
The whole world is going digital. Everything is online. After Corona, online Kavi Sammelan started taking place which are happening even today. Indians living in different parts of the world who cannot afford to invite poets organize online Kavi Sammelan. Today almost everything in India is digital. Everywhere a Khidki to the Digital world is open. From where everything seems to be going digital. This digitalization has completely affected Kavi Sammelan as well, now Kavi Sammelan is booked online. Complete facility for organizing Kavi Sammelan is available online.
Conclusion
The question is why Kavi Sammelan is becoming so popular? When we try to peek into its background, many answers emerge. Humor, satire, sympathy, love, compassion, politics, family, country, nation everything is included in Kavi Sammelan. A person listening to Kavi Sammelan takes out something of his choice from there. This is the reason why despite there being innumerable means of entertainment, Kavi Sammelan is the most popular.