
Book Kavi Sammelan
Poetry is closest to human sensibilities. Or we can say that poetry is the result of a poet’s feelings in word form. Any person who is not sensitive. He can neither write nor understand poetry. Writing poetry can be a medium of self-satisfaction but listening or reciting poetry, both are public things when some people gather and decide to listen to poetry. So a new form of poetry is created, whose name is Kavi Sammelan. The tradition of Adhukin Kavi Sammelan is more than a hundred years old. But the tradition of listening to poetry is centuries old. There are many evidences of the Bhakti period recorded in the scriptures which show that even in that period poetry was listened to with great interest. The words of all the saints like Tulsi, Ravidas, Meera, Kabir, Nanak had reached the people through poetry. People used to sit whole night and listen to these saints.
बुक कवि सम्मेलन
कविता मनुष्य की संवेदनाओं के सबसे करीब होती है | या यूँ कह सकते हैं कि कविता किसी कवि की संवेदनाओं का शब्द रूप में परिणाम है | कोई भी व्यक्ति जो संवेदनशील नहीं है | वः कविता न लिख सकता है न समझ सकता है | कविता लिखना आत्मसंतुष्टि का माध्यम हो सकता है लेकिन कविता सुन्ना या सुनाना दोनों सार्वजनिक बातें हैं जब कुछ लोग एकत्र होकर कविता सुनने का मन बनाते हैं | तो कविता के नए स्वरुप का निर्माण होता है जिसका नाम है कवि सम्मेलन | आधुकिन कवि सम्मेलन की परम्परा सौ वर्ष से भी अधिक पुराणी है | लेकिन कविता सुनने की परम्परा सदियों पुराणी है | भक्तिकाल के बहुत से प्रमाण ग्रंथों में दर्ज़ हैं जिनसे ज्ञात होता है कि उस एमी भी कविता बड़े मनोयोग से सुनी जाती थी | तुलसी, रविदास, मीरा, कबीर, नानक सभी संतों की वाणी कविता के माध्यम से लोगों तक पहुंची थी | लोग रात-रात भर बैठकर इन संतों को सुनते थे |
हास्य कवि सम्मेलन
वर्तमान में कवि सम्मेलन का जो स्वरुप सबसे लोकप्रिय हुआ है | वः है हास्य कवि सम्मेलन | उत्तर भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर या क़स्बा होगा जहाँ आज तक कवि सम्मेलन न हुआ होगा | कवि सम्मेलन आज गाँव तक पहुँच गया है | आधुनिक जीवन शैली में हँसना एक ज़रूरत बन गई है | इंसान आज हँसने का साधन ढूंढ़ता है | उस साधन पूर्ति में हास्य कवि सम्मेलन सबसे सस्ता और उपुक्त माध्यम है | शहर या गांव के कुछ संपन्न लोग किसी संस्था के माध्यम से हास्य कवि सम्मेलन बुक करते हैं |
वीर रस कवि सम्मेलन
कभी कभी कुछ खास मौकों पर वीर रस कवि सम्मेलन का आयोजन होता है | १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस कवि सम्मेलन , २६ जनवरी गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन, २३ जनवरी शौर्य दिवस कवि सम्मेलन, इसके अतिरिक्त भी ऐसे कई मौके होते हैं जब वीर रस कवि सम्मेलन की मांग रहती है | लोग वीर रस और देश प्रेम की कवितायेँ सुन्ना चाहते हैं | वीर रस कवि सम्मेलन ख़ास तौर से युवाओं में एक नए जोश का संचार करते हैं किसी भी बात को सहज और स्वाभाविक तरीके से किसी तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम कविता है |
गीत चाँदनी कवि सम्मेलन
लगभग चालीस वर्ष पहले के कवि सम्मेलन में गीत एक मुख्य विधा के रूप में सूना जाता था | उस वक़्त तक हास्य का कोई एक कवि पुरे कवि सम्मेलन में होता था | लेकिन सामाजिक ताने-बाने के साथ कवि सम्मेलन के स्वरुप में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिला | समाज में जैसे जैसे तनाव बढ़ा वैसे वैसे हास्य कवि सम्मेलन की माँग बढ़ती चली गई | आज लगभग ९०% कवि सम्मेलन के बैनर पर हास्य कवि सम्मेलन लिखा रहता है | लोग कवि सम्मेलन बुक करने से पहले मानसिक रूप से यह सोचकर चलते है कि हास्य कवि सम्मेलन बुक करना है |
निष्कर्ष
एक अच्छा कवि सम्मेलन वही है जिसमें हर रस का कवि हो | किसी भी एक रस के कवियों के साथ एक शानदार कवि सम्मेलन की कल्पना नहीं की जा सकती एक अच्छा कवि सम्मेलन वही होता है जिसमें सुनने वालों का न सिर्फ मनोरंजन हो बल्कि कविताओं में कुछ सन्देश भी निहित हो | कवि सम्मेलन का मतलब है एक ऐसा मनोरंजन जिसमें न अश्लीलता हो न फूहड़ता हो | एक संस्कार और संस्कृति के भावों से परिपूर्ण कविता ही कवि सम्मेलन के लिए सर्व स्वीकार्य मानी जाती है
Hasya Kavi Sammelan
At present the form of Kavi Sammelan has become most popular. That’s the Hasya Kavi Sammelan. There would hardly be any city or town in North India where Kavi Sammelan has not been held till date. Kavi Sammelan has reached the villages today. Laughing has become a necessity in modern lifestyle. Today man searches for a means to laugh. To fulfill that resource, Hasya Kavi Sammelan is the cheapest and most suitable medium. Some affluent people of the city or village book Hasya Kavi Sammelan through some organization.
Veer Ras Kavi Sammelan
Sometimes Veer Ras Kavi Sammelan is organized on some special occasions. 15 August Swatantrata Diwas Kavi Sammelan, 26 January Gantantra Diwas Kavi Sammelan, 23 January Shouray Diwas Kavi Sammelan, apart from this there are many such occasions when there is a demand for Veer Ras Kavi Sammelan. People want to hear poems of bravery and patriotism. Veer Ras Kavi Sammelan infuses a new enthusiasm especially among the youth. Poetry is the most powerful medium to convey anything to anyone in an easy and natural way.
Geet Chandni Kavi Sammelan
In the Kavi Sammelan about forty years ago, song was heard as a main genre. Till that time there used to be only one Hasya Kavi in the entire Kavi Sammelan. But along with the social fabric, a big change was also seen in the form of Kavi Sammelan. As tension increased in the society, the demand for Hasya Kavi Sammelan also increased. Today almost 90% of the Kavi Sammelan banners have the word ‘Hasya Kavi Sammelan’ written on them. Before book a Kavi Sammelan, people mentally think that they have to book a Hasya Kavi Sammelan.
Conclusion
A best Kavi Sammelan is the one in which poets of every taste are present. A grand Kavi Sammelan cannot be imagined with poets of any one interest. A good Kavi Sammelan is one in which the listeners are not only entertained but the poems also contain some message. Kavi Sammelan means an entertainment in which there is neither obscenity nor vulgarity. Only poetry full of values and sentiments of a culture is considered acceptable for Kavi Sammelan.