Kavi Sammelan Hindi Kavita

Kavi Sammelan Hindi Kavita

Kavi Sammelan Hindi Kavita

Kavi Sammelan is the most famous and funny event of live entertainment in the present times. That is why the demand for Hasya Kavi is high in Kavi Sammelan. In the last thirty years, the number of comic poets has increased very rapidly in the Hindi Hasya Kavi Sammelan. It is very difficult to laugh in these times of extreme stress. Making someone laugh is a more difficult task than that. But most of the poets associated with the Hasya Kavi Sammelan are expert in this work. He does his work well.

कवि सम्मलेन हिंदी कविता

कवि सम्मेलन वर्तमान समय में सजीव मनोरंजन का सबसे प्रसिद्द और हास्यजनक साधन है | इसीलिए कवि सम्मेलन में हास्य कवि की मांग अधिक रहती है | पिछले करीब तीस वर्षों से हास्य कवियों की संख्या हिंदी कवि सम्मेलन में बहुत तेज़ी से बढ़ी है | अत्यधिक तनाव के इस दौर में हँसना बहुत मुश्किल है | हंसाना उससे अधिक मुश्किल काम है | लेकिन हास्य कवि सम्मेलन से जुड़े अधिकतम कवि इस काम में माहिर हैं | वह अपना काम बखूबी करते हैं |

हिंदी कवि

भारत में हरवर्ष कवि सम्मेलन से जुड़े हज़ारों कार्यक्रम होते हैं | इनमें से अधिकतर में हास्य रस का प्रभाव रहता है | कवि सम्मेलन में हास्य कवि और हास्य कविता का अत्यधिक महत्त्व है | अन्य विधाओं से जुड़े कवि भी अपनी कविता सुनाने से पहले माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए चुटकुले और टिपण्णी का सहारा लेते हैं | समय के साथ मनोरंजन के तौर तरीके भी बदल गए हैं | कवि सम्मेलन हरियाना में हो या राजस्थान में सुनने वालों का स्वाद लगभग एक जैसा है | हास्य कवि सम्मेलन पूरे देश के हर शहर में आयोजित होते हैं | कविता सुनने वालों की संख्या बढ़ने का एक विशेष कारण यह है कि कविता सीधे संम्वेदनाओं पर असर करती है |

कवि सम्मेलन की कविता

कवि सम्मेलन से जुड़ा एक विशेष सवाल अक्सर कवि और श्रोताओं को परेशान करता है | क्या कवि सम्मेलन की कविता दूसरी कविताओं से कुछ अलग होती है | अगर इसका जवाब हाँ है तो मंच की कविता की क्या विशेषता है | इसका जवाब वैसे तो कई प्रकार से दिया जा सकता है | लेकिन सही और सटीक जवाब ये है कि कविता से अधिक महत्वपूर्ण कविता की प्रस्तुति है | कविता कितनी भी अच्छी क्यों न हो अगर प्रस्तुति अच्छी नहीं तो एक बहतर कविता भी अच्छी प्रस्तुति के अभाव में दम तोड़ देती है | जहाँ तक कविता का सवाल है तो कविता भी अन्य कविताओं से थोड़ी अलग होती है | किसी भी विषय को लेकर अधिक सजगता के साथ काम करना होता है |

निष्कर्ष

कवि सम्मेलन को प्रसिद्धि तक पहुँचाने में हास्य कविता की बड़ी भूमिका है | करीब तीस चालीस वर्ष पहले तक गाँव और छोटे कस्बों तक नहीं पहुँचा था | परन्तु मिडिया और सोशल मिडिया के प्रभाव ने हास्य कवि सम्मेलन को गली मुहल्लों तक पहुँचाया है | यूट्यूब और रील्स के माध्यम से कविताओं की छोटी छोटी क्लिप आसानी से लोगों तक पहुँच रही हैं | जगह-जगह कवि सम्मेलन कार्यक्रम हो रहे हैं कवि सम्मेलन पहले से अधिक प्रसिद्द और हास्य जनक हो रहा है |

Hindi Kavi

Every year thousands of programs related to Kavi Sammelan take place in India. Most of these have a sense of humor. Hasya Kavi and Hasya Kavita have great importance in Kavi Sammelan. Poets belonging to other genres also resort to jokes and comments to lighten the atmosphere before reciting their poetry. The methods of entertainment have also changed with time. Be it Kavi Sammelan in Haryana or Rajasthan, the taste of the listeners is almost the same. Hasya Kavi Sammelan are organized in every city across the country. A special reason for the increase in the number of people listening to poetry is that poetry directly affects the senses.

Kavi Sammelan Ki Kavita

A special question related to Kavi Sammelan often troubles poets and listeners. Is the poetry of Kavi Sammelan any different from other poems? If the answer is yes then what is the specialty of stage poetry? This can be answered in many ways. But the correct and accurate answer is that the presentation of the poem is more important than the poem itself. No matter how good the poem is, if the presentation is not good then even a good poem dies due to lack of good presentation. As far as poetry is concerned, poetry is also a little different from other poems. One has to work with more caution on any subject.

Conclusion

Hasya Kavita has a big role in bringing Kavi Sammelan to fame. It did not reach villages and small towns till about thirty to forty years ago. But the influence of media and social media has taken the Hasya Kavi Sammelan to the streets. Short clips of poems are easily reaching people through YouTube and reels. Kavi Sammelan Evevt are being organized at various places. Kavi Sammelan is becoming more Famous and Funny than before.