Top Ten satirical poets

Top Ten satirical poets

Two ways are usually used to say the thing. In a simple way, things can be said in a straight spot tone. In which there is no chili spice. There is another way in which additional words or dialogues are used to prove the point right or wrong. Dialogues with double meaning or opposite meaning are used. Means the matter has to be said in such a way that there should be sharpness in the matter, but there should be no abuse. We can put this whole process in the category of sarcasm. When this satire is used in poetry, it becomes even more effective. Listening to which the listeners feel a slight tickle in their mind. But as easy as it seems to listen and talk, it is equally difficult to do. There are some people on the platform of Hindi Kavi Sammelan who are expert in doing this work. We have prepared a list of selected poets among them.

टॉप टेन व्यंग्य कवि

बात को कहने के लिए आमतौर पर दो तरीके इश्तेमाल होते हैं | एक साधारण तरीके से सीधे स्पॉट लहजे में बात कही जा सकती है | जिसमें कोई मिर्च मसाला नहीं होता | एक दूसरा तरीका होता है जिसमेँ बात को सही या गलत साबित करने के लिए अतिरिक्त शब्द या संवादों का इश्तेमाल होता है | द्विअर्थी या विपरीत अर्थ वाले संवादों का प्रयोग होता है | यानि बात को इस तरीके से कहना है कि बात में तीखापन तो हो, लेकिन गाली न लगे | इस पूरी प्रक्रिया को हम व्यंग्य की श्रेणी में रख सकते हैं | यही व्यंग्य जब कविता में प्रयोग होता है तो यह और भी ज़यादा प्रभावशाली बन जाता है | जिसे सुनकर श्रोताओं के मन में हल्की गुदगुदी का अहसास होता है | लेकिन यह काम सुनने और बात करने में जितना आसान लगता है करने में उतना ही मुश्किल है | हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर कुछ लोग हैं जो इस काम को करने में पारंगत हैं | उनमें से चुनिंदा कवियों की एक सूची हमने तैयार की है|

01 आश करण अटल

हिंदी मंच पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कविताओं में व्यंग्य कवितायेँ प्रथम श्रेणी में आती हैं | उसका एक कारण यह भी है कि हास्य के नाम पर चुटकुले या फूहड़ता परोसी जा रही है | शायद इसीलिए हिंदी कविता में हास्य की तलाश करने वाले श्रोता व्यंग्य की तरफ मुड़ जाते हैं | वर्तमान में जितने भी व्यंग्य लिखने वाले लोग हैं उनमें आश करण अटल का नाम शीर्ष के चुनिंदा नामों में शुमार है | आश कारन अटल गद्द और पद्द दोनों में बराबर का दखल रखते हैं | मंच पर कविताएँ पढ़ने के सिवाय वह फिल्मों के लिए संवाद और पटकथा लेखन का कार्य भी करते हैं | आश कारन अटल की कविता इतनी स्पॉट होती है कि एक बुद्दिजीवी से लेकर अनपढ़ रिक्शे वाला भी कविता में आनंद ढूंढ लेता है |

02 वेद प्रकाश वेद

वेद प्रकाश वेद अपने विद्यार्थी जीवन से व्यंग्य लेखन की शुरुआत कर दी थी | डॉ अशोक चक्रधर के संपर्क में आने के बाद उनके व्यंग्य की धार और तेज होती चली गई | वेद प्रकाश वेद का व्यंग्य सामजिक सरोकारों से जुड़ा होता है | वयंग्य के बीच उनकी बारीक टिप्पड़ियाँ पूरी व्यस्था पर कटाक्ष करती हैं | वेद प्रकाश वेद की कलम राजनीति, समाज और नौकरशाही पर बराबर कटाक्ष करती है | अतीत में उनकी बहुत सारी टिप्पणियाँ इतनी मशहूर हुई है कि श्रोताओं को अलग अलग कवियों के माध्यम से उन्हें सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है |

03 तेज नारायण शर्मा

तेज नारायण शर्मा बैचैन मूलतः एक शायर हैं | उनके कुछ शेर मंच पर अक्सर संचालको के द्वारा कोट किये जाए हैं | बेशक मंच की ज़रूरत ने उन्हें व्यंग्यकार बना दिया है | लेकिन वह मजबूरी में व्यंग्यकार नहीं बने हैं जिस तरह से उनकी पंक्तियों में व्यंग्य स्वतः स्फुटित होता है | उसे देखकर लगता है कि व्यंग्य उनके भीतर समाहित है | क्योंकि किसी भी मजबूरी में अपनाई हुई कला किसी भी इंसान को बुलंदी पर नहीं ले जा सकती | तेज नारायण शर्मा बैचैन ने व्यंग्य के माधयम से जो मकाम हासिल किया है वह कोई आसान काम नहीं है |

04 मंजीत सिंह

पिछले बीस वर्षों में कवि सम्मेलन की जो व्यवस्था बनी है | उसमें सिर्फ भारत में होने वाले कवि सम्मेलन शामिल नहीं हैं | बल्कि विदेशों में होने वाले कवि सम्मेलन की लम्बी फ़हरिश्त है | इस फहरिश्त को लगातार और बड़ा करने का काम जो कवि कर रहे हैं उनमें एक नाम मंजीत सिंह सूची में सबसे ऊपर है | मंजीत सिंह हास्य व्यंग्य के कवि है | मंजीत सिंह ने हरियाणा के शिक्षा विभाग में एक अधिकारी के रूप में अपनी सेवा पूर्ण की है | कवि सम्मेलन की विदेश यात्राओं में मंजीत सिंह एक बड़े संयोजक के रूप में स्थापित हैं |

05 सुरेश अवस्थी

सुरेश अवस्थी का निवास उत्तर प्रदेश के कानपुर में है | लेकिन एक कवि के रूप में उनकी पहुँच और पहचान भारत और भारत के बाहर दुनिया के अनेकों देशों में है | सुरेश अवस्थी मूलतः व्यंग्य के कवि है | दैनिक जागरण कवि सम्मेलन की सीरीज़ के माध्यम से कवि सम्मेलन को बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के बड़े और छोटे शहरों तक पहुँचाने का काम सुरेश अवस्थी जी ने बखूबी किया है | वह दैनिक जागरण में मुख्य संपादक के रूप में जुड़े हुए हैं |

06 गौरव शर्मा

गौरव शर्मा को कविता विरासत में मिली है | लेकिन उस विरासत को और मज़बूत करने का काम सारे लोग नहीं कर पाते हैं | इतिहास इसका गवाह है कि विरासत में मिली दौलत, नाम, पैसा, प्रसिद्धि सब नष्ट कर दी जाती है | गौरव शर्मा हास्य व्यंग्य को जिस बेहतर ढंग से प्रस्तुत करते हैं | उनकी प्रस्तुति उन्हें सबसे यूनिक बनाती है | कम से कम शब्दों में एक तीक्ष्ण व्यंग्य निकालने की कला कुछ चुनिंदा लोगों को आती है | कवि गौरव शर्मा उन्ही में से एक हैं |

07 केसर देव मारवाड़ी

राजस्थान की धरती से वर्तमान में कई कवि हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर सक्रिय हैं राजस्थान वैसे तो अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है | लेकिन राजस्थान में कविता लेखन की परम्परा भी बहुत पुराणी है | केसर देव मारवाड़ी इसी राजस्थान की धरती से हास्य वयंग्य की ख़ुश्बू पुरे देश में फैला रहे हैं | केसर देव मारवाड़ी अति साधारण व्यक्तित्व के मालिक हैं | पेशे से शिक्षक होना भी उनकी सादगी को और अधिक गहन कर देता है | हास्य व्यंग्य मंच से लेकर सामान्य बात-चीत तक में रचा बसा है | 2012 में लाफ्टर शो का विजेता बनने से लेकर आज तक केसर देव मारवाड़ी का मंचीय सफऱ निरंतर जारी है

08 दीपक गुप्ता

ऐसे कवियों की सूची काफी लम्बी है | जो शुरू में ग़ज़ल और गीत कहते रहे लेकिन मंच की ज़रूरत ने उन्हें हास्य व्यंग्य का कवि बना दिया | दीपक गुप्ता की कहानी थोड़ी अलग है | दीपक गुप्ता शुरू में हास्य व्यंग्य के कवि के रूप में मंच पर स्थापित हुए बाद में धीरे धीरे ग़ज़ल की तरफ मुड़ना हुआ | आजकल मूलतः ग़ज़ल कहने वाले दीपक गुप्ता मंच पर हास्य व्यंग्य को प्राथमिकता देते हैं | कई बार उनके शेरों में भी व्यंग्य का तड़का होता है | इसके अतिरिक्त वह हास्य व्यंग्य कवि के रूप में देश विदेश की यात्रा कर चुके हैं |

09 विनीत पाण्डेय

झारखण्ड का एक शहर बोकारो अपने इस्पात कारखाने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है | आज़ादी के बाद जिन शहरों से भारतीय उद्द्योग को गति मिली उनमें बोकारो प्रमुख है | बोकारो स्टील प्लांट में कवि सम्मेलन की पुरानी परम्परा है | विनीत पाण्डेय का स्टील प्लांट से पारिवारिक रिश्ता हैं | इसी स्टील प्लांट में विनीत पाण्डेय ने कविता सुनी और कविता का बीज कही उनके अंतर्मन में रोपित हो गया | जो समय के साथ यह विकसित हुआ | आज विनीत पाण्डेय हिंदी कवि सम्मेलन के प्रथम श्रेणी के हास्य व्यंग्य कवियों में गिने जाते हैं |

10 दमदार बनारसी

भारत की धार्मिक राजधानी होने का गौरव जिस शहर को प्राप्त है दुनिया उसे बनारस के नाम से जानती है | आजकल बनारस राजनीति के केंद्र में है \ देश के प्रधान मंत्री यहीं से चुनकर आते हैं | बनारस ने अतीत में ऐसे कई कवि दिए हैं जिनके कंधों पर पुरे भक्तिकाल का भार रक्खा हुआ है | दमदार बनारसी इसी ऐतिहासिक नगर बनारस से आते हैं | हास्य व्यंग्य कवि के रूप में उनकी ख्याति आज पुरे देश में है |

01 Ash Karan Atal

Satire poems come in the first category among the most liked poems on the Hindi stage. One of the reasons for this is that in the name of humour, jokes or sloppiness are being served. Perhaps that’s why listeners looking for humor in Hindi poetry turn to satire. At present, among all the people who write satire, The name of Kavi Ash Karan Atal is included in the selected names of the top. For this reason, Ash Karan Atal takes equal interest in both the prose and poetry. Apart from reciting poems on stage, He also does dialogues and screenplay writing for films. Aash Karan Atal’s poetry is so spot on that even an intellectual to an illiterate rickshaw puller finds joy in poetry.

02 Ved Prakash Ved

Ved Prakash Ved started writing satire from his student life. After coming in contact with Dr. Ashok Chakradhar, the edge of his sarcasm became more sharp. Ved Prakash Ved’s satire is linked to social concerns. His nuanced comments amidst sarcasm take a dig at the whole system. Ved Prakash Ved’s pen takes equal sarcasm on politics, society and bureaucracy. Many of his commentaries have become so famous in the past that listeners have had the privilege of hearing them through different poets.

03 Tej Narayan Sharma

Tej Narayan Sharma is basically a poet. Some of his sher are often quoted by the operators on the stage. Of course the need of the stage has made him a satirist. But he has not become a satirist under compulsion, the way satire automatically erupts in his lines. Seeing him, it seems that sarcasm is contained within him. Because the art adopted under any compulsion cannot take any human being to the heights. Tej Narayan Sharma Baichan has achieved the position through the medium of satire, It is not an easy task.

04 Manjeet Singh

In the last twenty years, the arrangements made for Kavi Sammelan. It does not only include Kavi Sammelan held in India. Rather, there is a long list of Kavi Sammelan held in foreign countries. Among the poets who are doing the work of increasing this list continuously, One name Kavi Manjit Singh is at the top of the list. Manjeet Singh is the poet of satire. Manjeet Singh has completed his service as an officer in the education department of Haryana. Manjit Singh is established as a major coordinator in foreign tours of Kavi Sammelan.

0 5 Suresh Awasthi

Suresh Awasthi’s residence is in Kanpur, Uttar Pradesh. But his reach and recognition as a poet is in India and outside India in many countries of the world. Suresh Awasthi is basically a poet of satire. Through the series of Dainik Jagran Kavi Sammelan, Suresh Awasthi has done a great job of taking Kavi Sammelan to big and small cities of states like Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Uttarakhand etc. He is associated with Dainik Jagran as Editor in Chief.

06 Gaurav Sharma

Gaurav Sharma inherited poetry. But not all people are able to do the work of strengthening that legacy. History is witness to this that inherited wealth, name, money, fame are all destroyed. Gaurav Sharma presents the satire in a better way. His presentation makes him most unique. At least few selected people know the art of extracting a sharp satire. Poet Gaurav Sharma is one of them.

07 Kesar Dev Marwari

Presently many poets from the land of Rajasthan are active on the stage of Hindi Kavi Sammelan. Rajasthan is well known for its glorious history. But the tradition of poetry writing in Rajasthan is also very old. Kesar Dev Marwari is spreading the fragrance of humor and sarcasm from this land of Rajasthan in the whole country. Kesar Dev Marwari is the owner of very simple personality. Being a teacher by profession also deepens his simplicity. Humor satire is created from stage to general conversation. Since becoming the winner of Laughter Show in 2012, Kesar Dev Marwari’s stage journey continues till date.

08 Deepak Gupta

The list of such poets is very long. Who initially kept writing ghazals and songs but the need of the stage made him a poet of satire. Deepak Gupta’s story is a bit different. Deepak Gupta was initially established on the stage as a poet of satire and later gradually turned towards Ghazals. Nowadays, Deepak Gupta, who originally used to say ghazals, gives priority to satire on stage. Sometimes there is a tinge of sarcasm even in his poetry. Apart from this, He has traveled abroad as a satirical poet.

09 Vineet Pandey

Bokaro, a city in Jharkhand, is known all over the world for its steel plant. After independence, Bokaro is one of the major cities from which Indian industry gained momentum. Bokaro Steel Plant has an old tradition of Kavi Sammelan. Vineet Pandey has family relation with steel plant. In this steel plant, Vineet Pandey heard poetry and somewhere the seed of poetry got planted in his heart. Which evolved over time. Today Vineet Pandey is counted among the first class comic satirical poets of the Hindi Kavi Sammelan.

10 Damdar Banarasi

The city which has the distinction of being the religious capital of India is known by the name of Banaras. Nowadays Banaras is at the center of politics. Prime Minister of the country gets elected from here. Banaras has given many such poets in the past, on whose shoulders the weight of the entire period of devotion has been kept. Damdar Banarasi come from this historical city of Banaras. His fame as a satirical poet is in the whole country today.