How to organize Kavi Sammelan?

How to organize Kavi Sammelan?

How to organize Kavi Sammelan?

Form of Kavi Sammelan

Kavi Sammelan is believed to have started about a hundred years ago. Since then till today many forms of Kavi Sammelan have come to the fore. Photos from thirty years ago seem ordinary. There has been a special change from stage decoration to sound system. Many adjectives have been added in front of Kavi Sammelan. Like Hasya Kavi Sammelan Nokjhok, Jordar Hasya Kavi Sammelan, Holi Hasya Kavi Sammelan, and Marwari Hasya Kavi Sammelan etc. Apart from this, Many adjectives are also in vogue. Even through social media, People are calling Kavi Sammelan by different names. ” Hasya Kavi Sammelan Video ” is being heard a lot. YouTube is a great medium to listen to Hasya Kavi Sammelan . As the passion of listening to poetry is increasing among the people, The popularity of Kavi Sammelan is increasing.

कवि सम्मेलन आयोजन कैसे करें ?

कवि सम्मेलन का स्वरुप

लगभग सौ साल पहले कवि सम्मेलन की शुरुआत मानी जाती है | तब से लेकर आज तक कवि सम्मेलन के बहुत से स्वरुप सामने आये हैं | तीस साल पहले की तस्वीरें साधारण प्रतीत होती हैं | मंच सज्जा से लेकर साउंड सिस्टम तक में विशेष परिवर्तन आ चूका है | कवि सम्मेलन के आगे पीछे अनेक विशेषण जुड़ चुके हैं | जैसे हास्य कवि सम्मेलन नोकझोंक, जोरदार हास्य कवि सम्मेलन, होली हास्य कवि सम्मेलन, और मारवाड़ी हास्य कवि सम्मेलन आदि | इसके अतिरिक्त भी बहुत से विशेषण प्रचलन में हैं | सोशल मिडिया के माध्यम से भी लोग कवि सम्मेलन को अलग अलग नामों से पुकार रहे हैं | “हास्य कवि सम्मेलन का वीडियो” खूब सुना जा रहा है | यूट्यूब हास्य कवि सम्मेलन सुनने का एक शानदार माध्यम है | जैसे-जैसे कविता सुनने का जूनून लोगों में बढ़ रहा है कवि सम्मेलन की लोकप्रियता बढ़ रही है |

कविता सिर्फ मनोरंजन नहीं

हास्य कवि सम्मेलन में लोग सिर्फ हास्य कविता सुनने नहीं आते हैं | “हास्य कवि सम्मेलन में हिंदी गीत” भी सुन्ना चाहते हैं | क्योंकि कविता सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है | कवि सम्मेलन के हास्य कवि सम्मेलन बनने की कहानी शायद ही किसी को याद हो | चूँकि हँसना सब चाहते हैं इसलिए किसी ने इस पर ऐतराज़ नहीं किया | कवि सम्मेलन में सुनाई जाने वाली कविता सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं होती | यह बात सुनने वाले भी जानते हैं | हिंदी कवि सम्मेलन की हर कविता में कोई सन्देश छुपा होता है | कविता मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखती है | हास्य कवि सम्मेलन की कविता हिंदी में हो या किसी अन्य भारतीय भाषा में उसका उद्देश्य समान होता है | न सिर्फ आम आदमी बल्कि मोदी जी भी हास्य कवि सम्मेलन सुनते हैं |

कविता और कवि सम्मेलन

ये ज़रूरी नहीं कि हर कविता कवि सम्मेलन के लिए लिखी गई हो | कवि के चिंतन और मनन से जो भी कागज़ पर उतरता है वह उसकी अपनी कृति है | जो रचना सुनाने लायक समझी जाती है सुना दी जाती है | सभी कवि भी कवि सम्मेलन कवि नहीं होते हैं | कुछ कवि सिर्फ अपनी आत्मसन्तुस्टि के लिए कविता लिखते हैं | कोरोना के समय हास्य कवि सम्मेलन लाइव यूट्यूब पर भी चलता रहा है | क्योंकि किसी भी परस्तिथि में इंसान को मनोरंजन की आवश्यकता होती है | हास्य कवि सम्मेलन लॉफ्टर शो के रूप में भी देखा जा रहा है | लेटेस्ट हास्य कवि सम्मेलन में बहुत सी नई चीज़े जुड़ रही हैं |

कवि सम्मेलन के प्रकार

कवि सम्मेलन का रूप और स्वरुप दोनों बदल चुके हैं | आज कवि सम्मेलन को हास्य कवि सम्मेलन के नाम से जाना जाता है | सिर्फ इतना काफी नहीं है | आज मारवाड़ी हास्य कवि सम्मेलन और छत्तीसगढ़ी हास्य कवि सम्मेलन भी खूब हो रहे हैं | बाल काव्य प्रतियोगिता के साथ बाल हास्य कवि सम्मेलन भी विद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं | हिंदी की बहुत सी समानांतर बोलियाँ है जैसे भोजपुरी, बुंदेली, हरयाणवी, राजस्थानी और छत्तीसगढ़ी आदि | इन सभी बोलियों में कवि सम्मेलन शुरू हो चुके हैं | हरयाणवी हास्य कवि सम्मेलन और राजस्थानी हास्य कवि सम्मेलन ने मंच पर अपनी जगह बना ली है |

सफल कवि सम्मेलन

एक सफल कवि सम्मेलन के लिए के ज़रूरी होती है अच्छे कवियों की एक टीम | एक अच्छी टीम में कम से कम पाँच से छः कवियों का होना अनिवार्य है | एक अच्छी टीम के चुनाव के बाद एक सही स्थान का चयन करना चाहिए | ऐसा स्थान जहाँ शहर का शोर बिलकुल न हो | अगर इनडोर व्यवस्था हो सके तो बहुत बढ़िया | एक आकर्षक मंच और श्रोताओं के बैठने की उचित व्यवस्था का होना अनिवार्य है | कई दफा कवियों और श्रोताओं की कुर्सियां एक ही फर्श पर लगा दी जाती हैं जो कवि सम्मेलन की दृष्टि से उचित नहीं है | इसके पश्चात एक शानदार साउंड सिस्टम चाहिए ताकि श्रोता कविता का बेहतर आनंद ले सकें | इन सभी व्यवस्थाओं में ज़रा सी भी चूक पूरे कवि सम्मेलन को खराब कर सकती है|

Poetry is not just entertainment

People do not just come to listen to only Hasya Kavita in the Hasya Kavi Sammelan. Also want to hear ” Hasya Kavi Sammelan Hindi lyrics”. Because poetry is not just for entertainment. Hardly anyone remembers the Kavi Sammelan story in Hindi becoming Hasya Kavi Sammelan. Since everyone wanted to laugh, No one objected to it. Poetry recited in Kavi Sammelan is not just for entertainment. Even those who listen to this know it. There is a hidden message in every poem of Hindi Kavi Sammelan. Poetry keeps human sensibilities alive. Hasya Kavi Sammelan poem whether it is in Hindi or in any other Indian language, Its purpose is the same. Not only the Aam Aadmi but Modi ji also listens to the Hasya Kavi Sammelan.

Poetry and Kavi Sammelan

It is not necessary that every poem is written for Kavi Sammelan. Whatever comes down on paper from the contemplation and meditation of the poet is his own creation. The composition which is considered worth reciting is recited. Not all poets are Kavi Sammelan kavi. Some poets write poetry just for their own satisfaction. At the time of Corona, The Hasya Kavi Sammelan has also been going on live on YouTube. Because in any situation, A person needs entertainment. Hasya Kavi Sammelan is also being seen as a Laughter Show. Many new things are being added in the latest Hasya Kavi Sammelan.

Types of Kavi Sammelan

Both the form and format of Kavi Sammelan have changed. Today Kavi Sammelan is known as Hasya Kavi Sammelan. That’s not enough Today Marwari Hasya Kavi Sammelan and Chhattisgarhi Hasya Kavi Sammelan are also happening a lot. Along with the children’s poetry competition, the Bal Hasya Kavi Sammelan has also been included in the programs of the school. There are many parallel dialects of Hindi like Bhojpuri, Bundeli, Haryanvi, Rajasthani and Chhattisgarhi etc. Kavi Sammelans have started in all these dialects. Haryanvi Hasya Kavi Sammelan and Rajasthani Hasya Kavi Sammelan have made their place on the stage.

A Successful Kavi Sammelan

A team of good poets is essential for a successful Kavi Sammelan. It is mandatory to have at least five to six poets in a good team. After selecting a good team, a right venue should be selected. A place where there is no city noise at all. If indoor arrangement is possible then great. It is essential to have an attractive stage and proper seating arrangement for the audience. Many times the chairs of poets and listeners are placed on the same floor, which is not appropriate from the point of view of Kavi Sammelan. After this, a proper sound system is needed so that the listeners can enjoy the poem better. A slight lapse in all these arrangements can spoil the entire Kavi Sammelan.