
Top Ten Oj Poets
The origin of the first poem in literature is believed to be from the compassion of the heart. But with time poems were written on other subjects as well. The poems that are being written today mainly include Poetry of Vatsalya Ras, Poetry of Hasya Ras, Poetry of Shringar Ras, Poetry of Bhakti Ras, Poetry of love, and Poetry of Nationalism and Patriotism . When it comes to the poetry of patriotism, It is given the name of Oz. At present, although the Hasya Kavi Sammelan is dominated, But patriotism is also at its peak. Today, let’s discuss the top poets who took the same patriotism to the stage through Hindi poetry.
टॉप टेन ओज कवि
साहित्य में पहली कविता की उत्पत्ति ह्रदय की करुणा से मानी जाती है | लेकिन समय के साथ अन्य विषयों पर भी कविताएँ लिखी जाने लगीं | आज जो कविताएँ लिखी जा रही हैं उनमें वात्सल्य रस की कविता, हास्य रस की कविता, शृंगार रस की कविता, भक्ति रस की कविता, प्रेम की कविता, और देश प्रेम की कविता, | जब देशप्रेम की कविता की बात आती है तो इसे नाम दिया दिता है ओज का | वर्तमान में वैसे तो हास्य कवि सम्मेलन का बोलबाला है लेकिन
राष्ट्रभक्ति भी अपने शीर्ष पर है आज उसी राष्ट्रभक्ति को हिंदी कविता के माध्यम से मंच तक पहुँचाने वाले शीर्ष कवियों पर चर्चा करते हैं |
1 वेद व्रत वाजपई
बात १९९२ की में राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था | हिन्दुओं की भक्ति भावना अपने शिखर पर थी लोग आप पार के मूड में थे | जब देश में इस तरह की परिस्थति होती है तो कलाकारों की सोच भी बदल जाती है वे भी जनमानस की भावनाओं के अनुकूल ही कला का प्रदर्शन करते हैं | इस आंदोलन से प्रभावित होकर बहुत से हिंदी कवि कवितायेँ लिख रहे थे और मंच पर खूब तालियां बटोर रहे थे | इन सब के बीच एक युवा कवि जो न सिर्फ राम मंदिर के समर्थन में कवितायेँ पढ़ रहा था बल्कि पुरे तन मन से आंदोजन के साथ जुड़ा हुआ था | आज उस कवि को वेद व्रत वाजपई के नाम से जाना जाता है | वेद व्रत वाजपई की देशभक्ति सिर्फ कविताओं तक सीमित नहीं है | वह वैचारिक रूप से भी देश के लिए समर्पित हैं |
2 ध्रुवेंद्र भदौरिया
एक अच्छी कविता की पहचान है की कम से कम शब्दों में अच्छी से अच्छी बात कह दी जाए | कोई कवि यदि शब्दों का अनावश्यक इस्तेमाल करे तो एक अच्छी विषयवस्तु भी बेकार साबित हो सकती है | एक अच्छा कवि उसे ही माना जाता है जो शब्दों की किफ़ायत में विश्वास रखता है | अच्छे चिंतन और मनन के साथ अपनी विषयवस्तु को सजाता और संवारता है तो एक अच्छी कविता जन्म लेती है जो कवि इन सब बातों का ख्याल रखते हैं उन्ही का साहित्य पढ़ने और सुनने योग्य माना जाता है | पेशे से चिकित्सक रहे ध्रुवेंद्र भदौरिया के लेखन की ख़ास बात यही है कि वह एक चिकित्सक की तरह ही शब्दों का इस्तेमाल करते हैं | कम से कम शब्दों में अपने विषय को रखना ही ध्रुवेंद्र भदौरिया की खासियत है |
3 मदन मोहन समर
पुलिस सेवा में काम करने वाले अधिकतर लोग अपराधियों का सामना करते करते भावशून्य और स्वभाव से कसैले हो जाते हैं | यहाँ तक कि कई बार उनके परिवार को भी उनके व्यवहार से शिकायत रहती है | समाज भी उनका सामना करने से बचता है | इन सारी परिस्थितियों के बीच कुछ लोग अपने लिए एक अलग लीक बनाते हैं | एक अलग छवि प्रस्तुत करते हैं | मदन मोहन समर पिछले तीस वर्षों से मध्य प्रदेश की पुलिस सेवा में कार्यरत हैं | अगर वह वर्दी में न हों तो उन्हें एक पुलिस कर्मी के रूप में पहचानना कठिन है | मदन मोहन समर की कविताओं में देश और समाज की वे सभी विसंगतियाँ स्पष्ट नज़र आती हैं जिन्हें आमतौर पर सरकार भी नज़र अंदाज कर देती है |
4 योगेंद्र शर्मा
राजस्थान न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपने शौर्य के लिए जाना जाता है | पिछले लगभग पंद्रह वर्षों के इतिहास में वर्तमान के राजस्थान की भूमि पर जितने युद्ध लड़े गए | उतने भारत के किसी अन्य राज्य में नहीं लड़े गए | राजस्थान की शौर्यगाथा पर अनेकों फ़िल्में बानी हैं | अनेकों कविताएँ लिखी गई हैं | वर्तमान में भी मंच पर कई कवि राजस्थान से हैं जिनकी कविताओं में राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम ऊपर तक भरा होता है | उन्ही में से एक कवि का नाम है योगेंद्र शर्मा | योगेंद्र शर्मा की कवितायेँ शहीदों को समर्पित होती हैं | शहीदों पर वे सिर्फ कवितायेँ ही नहीं लिखते बल्कि उनका समर्पण भाव इस हद तक है कि शहीदों के घर जाकर उन्हें आर्थिक सहायता करना भी उनके जीवन का हिस्सा है |
5 अर्जुन सिसोदिया
देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक और साहित्यिक विविधताओं से भरा हुआ है | हज़ारों सालों का इतिहास भी अगर उठाकर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर शायद समूचे योरोप पर भरी पड़ेगी | भारत के समूचे साहित्य में जितना भी लिखा गया है उसका एक बड़ा हिस्सा इस पवित्र भूमि के नाम है | रामायण , महाभारत , रामचरित मानस , के अतिरिक्त हिंदी साहित्य की हज़ारों पुस्तकें इस उत्तर भारत में स्थित राज्य में रची गई हैं | वर्तमान में दर्जनों की संख्या में कवि मंच पर स्थापित हैं | इन्ही में से एक नाम अर्जुन सिसोदिया का है जो राष्ट्रवाद को समर्पित कवितायेँ लिखते हैं | देश और दुनिया में अपने शब्दों से राष्ट्रभक्ति का परचम लहराने वाले अर्जुन सिसोदिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुलावटी में रहते हैं |
6 अशोक चारण
पिछले पंद्रह वर्षों में जितने कवि हिंदी कवि सम्मेलन में स्थापित हुए हैं उनमें एक नाम अशोक चारण का है राजस्थान की पावन भूमि सदियों से राष्ट्रप्रेम के लिए जानी जाती है | यह राष्ट्रप्रेम वाणी और व्यवहार दोनों में स्पष्ट झलकता है | एक तरफ जहाँ देश की सेना में राजस्थान के जवानों की संख्या सबसे अधिक रहती है वहीँ राष्ट्रभक्ति में लिखी जाने वाली कविताओं में भी राजस्थान के कवियों की भूमिका अग्रणी रहती है | अशोक चारण राष्ट्र को समर्पित कविताएँ लिखने वाले वाले उन कवियों की सूची में सबसे ऊपर की पायदान पर हैं |
7 गौरव चौहान
2012 के पश्चात् देश में राजनितिक उथल पुथल के संकेत मिलने लगे थे | समूचे देश में मोदी के पक्ष में एक माहौल बन रहा था | १९९२ के पश्चात हिंदुत्व की भावना भी अपने चरम पर थी | ऐसे में इस पुरे घटनाक्रम से कवियों का प्रभावित होना स्वाभाविक था | इसी माहौल में एक कवि ने अपने लिए जगह बनाई नाम था गौरव चौहान | गौरव चौहान की कविताओं में हिंदुत्व का भाव अपने शिखर पर होता है | पिछले लगभग दस वर्षों में हिंदुत्व पर लिखी कविताओं में जितनी कवितायेँ कवि गौरव चौहान की वायरल हुई हैं उसके आधी भी किसी अन्य कवि की नहीं हुई |
8 सुमित मिश्रा
मध्य प्रदेश का एक छोटा सा कस्वा है जिसे ओरछा के नाम से जाना जाता है ओरछा का किला और राजा राम मंदिर देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते है बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ ओरछा अपने अतीत के गौरव की झलक सुन्दर इमारतों के माध्यम से देता है | इसी ओरछा में पले बढे सुमित मिश्रा आज जब राष्ट्रभक्ति की मशाल लेकर देश के तमाम मंचों पर जाते हैं तो न सिर्फ उनका बल्कि इस शहर का नाम भी उनके साथ यात्रा करता है सुमित की कविताओं में न सिर्फ देश बल्कि समाज और परिवार की संवेदनाएं भी महसूस होती हैं |
9 राधा कान्त पांडेय
राष्ट्रभक्ति से भरी हुई कविताओं में अगर मानवीय संवेदनाओं का अभाव हो तो ऐसी कवितायेँ व्यक्ति को केवल क्रोधित कर सकती हैं | राष्ट्रप्रेम में भी मानवीय संवेदनाओं का होना बहुत ज़रूरी है अन्यथा राष्ट्रप्रेम के नाम पर एक देश दुसरे को कब नष्ट कर देगा कहना मुश्किल है | राधाकांत का राष्ट्रप्रेम कुछ कुछ ऐसा ही है | वह देशप्रेम की बात तो करते हैं लेकिन मानवीय संवेदनाओं को नहीं भूलते | राधाकांत पांडेय की कविताओं में संवेदनाएं इनती गहरे तक भरी होती हैं कि कविता में देश और समाज एक नज़र आते हैं |
10 प्रख्यात मिश्रा
वर्तमान युवा कवियों में जिस कवि ने सबसे तेज़ी के साथ राष्ट्रीय फलक पर अपनी जगह बनाई है वह नाम है प्रख्यात मिश्रा | प्रख्यात को कविता विरासत में मिली है लेकिन उन्होंने कविता और परिवार की मर्यादा को जिस सलीके से संभाला है वह आसान नहीं होता | नए लिखने वालों में एक अच्छी विषयवस्तु के साथ अपने आप को प्रस्तुत करना थोड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन प्रख्यात मिश्रा ने देशप्रेम की कविताओं को हिंदुत्व के साथ जोड़कर एक नया विमर्श शुरू किया है |
1 Ved Vrat Vajpayee
It is about 1992 when the Ram Mandir movement was at its peak. The devotional spirit of Hindus was at its peak. People were in a judgmental mood. When this kind of situation happens in the country, then the thinking of the artists also changes. An artist also exhibits his art according to the sentiments of the public. Impressed by this movement, many Hindi poets were writing poems and were getting a lot of applause on the stage. Amidst all this, a young poet who was not only reciting poems in support of the Ram Mandir, but was whole-heartedly associated with the movement. Today that poet is known as Ved Vrat Vajpayee. The patriotism of Ved Vrat Vajpayee is not limited to poems only. He is also ideologically devoted to the country.
2 Dhruvendra Bhadoria
The identity of a good poem is that the best thing can be said in the least number of words. If a poet makes unnecessary use of words, then even a good subject matter becomes useless. A good poet is considered to be the one who believes in the economy of words. Decorates and decorates his subject matter with good thinking and meditation. So a good poem is born, the poet who takes care of all these things, his literature is considered worth reading and listening. The special thing about the writing of Dhruvendra Bhadauria, who was a doctor by profession, is that he used words like a doctor. are | Dhruvendra Bhadauria’s specialty is to keep his subject in minimum words.
3 Madan Mohan Samar
Most of the people working in the police service become emotionless and astringent by nature while facing the criminals. Even his family sometimes complains about his behavior. Society also avoids facing them. In the midst of all these circumstances, some people become a separate league for themselves. present a different picture. Madan Mohan Samar has been working in the Police Service of Madhya Pradesh for the last thirty years. If he is not in uniform then it is difficult to identify him as a policeman. In the poems of Madan Mohan Samar, all those anomalies of the country and the society are clearly visible, which are generally ignored by the government.
4 Yogendra Sharma
Rajasthan is known for its bravery not only in India but all over the world. In the history of the last about fifteen hundred years, the number of wars that were fought on the land of present day Rajasthan were not fought in any other state of India. Many films have been made on the saga of Rajasthan, many poems have been written. At present also many poets are from Rajasthan on the stage. Whose poems are full of patriotism and patriotism till the peak. The name of one of those poets is Yogendra Sharma. Yogendra Sharma’s poems are dedicated to the martyrs. He not only writes poems on the martyrs, but his sense of dedication is to such an extent that going to the martyrs’ homes and helping them financially is also a part of his life.
5 Arjun Sisodia
Uttar Pradesh, the largest state of the country, is full of cultural and literary diversities. If the history of thousands of years is also taken into consideration, then the cultural and literary heritage of Uttar Pradesh will probably be filled on the whole of Europe. Whatever has been written in the entire literature of India, a large part of it is in the name of this holy land. Apart from Ramayana, Mahabharata, Ramcharit Manas, thousands of books of Hindi literature have been composed in this northern state of India. Presently dozens of poets from Uttar Pradesh are present on stage. One of these names is of Arjun Sisodia. Those who write poems dedicated to nationalism. Arjun Sisodia, who hoists the flag of patriotism with his words in the country and the world, lives in Gulawati in western Uttar Pradesh.
6 Ashok Charan
Among all the poets who have been established in the Hindi Kavi Sammelan in the last fifteen years, one name is that of Ashok Charan. The holy land of Rajasthan has been known for patriotism for centuries. This patriotism is clearly visible in both speech and behavior. On the one hand, where the maximum number of soldiers from Rajasthan remain in the country’s army, on the other hand, the poets of Rajasthan play a leading role in the poems written in patriotism. Ashok Charan is at the top of the list of those poets who wrote poems dedicated to the nation.
7 Gaurav Chauhan
After 2012, there were signs of political upheaval in the country. An atmosphere was being created in favor of Modi in the entire country. After 1992, the sentiment of Hindutva was also at its peak. In such a situation, it was natural for the poets to be influenced by this whole incident. In this environment, a poet named Gaurav Chauhan made a place for himself. In the poems of Gaurav Chauhan, the sense of Hindutva is at its peak. In the poems written on Hindutva in the last almost ten years, the number of poems written by poet Gaurav Chauhan have gone viral, not even half of that of any other poet.
8 Sumit Mishra
There is a small town in Madhya Pradesh known as Orchha. Tourists come from all over the world to see the Orchha Fort and Raja Ram Temple. Orchha, situated on the banks of Betwa River, is a glimpse of its past glory through beautiful buildings. gives | Sumit Mishra, who grew up in this Orchha, today when he goes to all the forums of the country carrying the torch of patriotism, not only his name but also the name of this city travels with him. are
9 Radha Kant Pandey
If there is a lack of human sensibilities in poems filled with patriotism, then such poems can only make a person angry. It is very important to have human sensibilities even in patriotism, otherwise it is difficult to say when one country will destroy another in the name of patriotism. Radha Kant’s patriotism is something like this. He talks about patriotism but does not forget human sensibilities. In the poems of Radha Kant Pandey, the feelings are so deep that the country and the society are seen in the poem.
10 Prakhyat Mishra
Among the current young poets, the poet who has made his place on the national stage with the fastest speed is the name Prakhyat Mishra. Eminent has inherited poetry, but the manner in which he has handled poetry and the dignity of the family is not easy. It is a bit difficult for new writers to present themselves with a good theme, but eminent Mishra has started a new discussion by linking the poems of patriotism with Hindutva.