External and technological impact on Kavi Sammelan

External and technological impact on Kavi Sammelan

External and technological impact on Kavi Sammelan

Many such changes have taken place in the Kavi Sammelan in the last twenty years. Due to which the whole form of Kavi Sammelan has changed. The Kavi Sammelan anchoring script in Hindi have even changed lightly. There may not be any change in the poem for Kavi Sammelan, But Kavi Sammelan has changed a lot from outside, We can keep some of these changes in the category of technical changes. It takes centuries to change the basic nature of art, But external changes are visible after every twenty or thirty years. Today we will consider some very important changes that came in the Kavi Sammelan. Now the Kavi Sammelan details will be discussed in full form.

कवि सम्मेलन पर बाह्य एवं तकनीकी प्रभाव

पिछले बीस वर्षों में कवि सम्मेलन में ऐसे कई परिवर्तन आये हैं। जिससे कवि सम्मेलन का पूरा स्वरूप ही बदल गया है। हिंदी में कवि सम्मेलन की एंकरिंग स्क्रिप्ट में भी हल्का बदलाव किया गया है। कवि सम्मेलन के लिए कविता में भले ही कोई बदलाव न हो, लेकिन कवि सम्मेलन में बाहर से बहुत कुछ बदल गया है | इनमें से कुछ बदलावों को हम तकनीकी बदलाव की श्रेणी में रख सकते हैं। कला की मूल प्रकृति को बदलने में सदियाँ लग जाती हैं | लेकिन बाहरी परिवर्तन हर बीस या तीस साल बाद दिखाई देने लगते हैं। आज हम कवि सम्मेलन में आये कुछ बेहद महत्वपूर्ण बदलावों पर विचार करेंगे | अब कवि सम्मेलन पर बाह्य एवं तकनीकी प्रभाव की पूर्ण रूप से चर्चा की जायेगी।

1, कवि सम्मेलन में बैठने की व्यवस्था

तीस साल पहले कवि सम्मेलन में बैठने की व्यवस्था जमीन पर होती थी। कुर्सियाँ केवल कुछ विशेष महत्वपूर्ण लोगों के लिए ही प्रयोग की जाती थीं, आज लगभग नब्बे प्रतिशत कवि सम्मेलन में बैठने की अच्छी व्यवस्था होती है। यह व्यवस्था न सिर्फ दर्शकों के लिए बदली है, बल्कि मंच पर कुशन की जगह सोफे आ गए हैं | बीस साल पहले तक मंच पर कुर्सियों का प्रयोग परंपरा के विरुद्ध माना जाता था। लेकिन आज यह एक जरुरत बन गयी है | जब तक बैठने की उचित व्यवस्था न हो दर्शक कवि सम्मेलन में आना पसंद नहीं करते। कवि सम्मेलन कविता और कवि सम्मेलन शायरी में भले ही कोई बदलाव न हुआ हो, लेकिन कवि सम्मेलन से जुड़े संसाधनों में कई बदलाव हुए हैं। आज कवि सम्मेलन में आप भी इन बदलावों को होते हुए महसूस कर सकते हैं.

2, कवि सम्मेलन शीर्षक

आजकल, लोग अवसर के अनुसार कवि सम्मेलन का शीर्षक तय करते हैं | जैसे होली पर आयोजित कवि सम्मेलन को “होली मिलन कवि सम्मेलन” या “रंगोत्सव कवि सम्मेलन” कहा जाता है | दिवाली पर आयोजित कवि सम्मेलन को “दिवाली मिलन समारोह ” या “दीपोत्सव कवि सम्मेलन” के नाम से जाना जाता है। इसी प्रकार हिंदी दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन को हिंदी दिवस कवि सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा और भी कई अवसर हैं जिनके नाम पर कवि सम्मेलन का आयोजन होता है, जैसे स्वतंत्रता दिवस कवि सम्मेलन, गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन, शौर्य कवि सम्मेलन, आईआईटी कवि सम्मेलन, एनआईटी कवि सम्मेलन दैनिक जागरण कवि सम्मेलन आदि। कवि सम्मेलन के नामों की शृंखला बहुत बड़ी है। किसी भी विशेष अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को कोई विशेष नाम दिया जा सकता है।

3, कवि सम्मेलन मंच

कवि सम्मेलन के तीस साल पुराने मंच की तस्वीर देखें तो बेहद साधारण तरीके से सजा मंच नजर आता है | कालीन के ऊपर एक साधारण कपड़े का बैनर, एक साधारण माइक और मसनद के सहारे बैठे हुए कवि दिखाई देते हैं। आज अधिकांश कवि सम्मेलन इनडोर आयोजित किये जाते हैं। आउटडोर कवि सम्मेलन के लिए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाती है। आजकल कवि सम्मेलन एक बड़ा आयोजन बन गया है | जिसके लिए साल भर प्रयास किये जाते हैं। आलीशान स्टेज पर शहर का बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाया जाता है | पिछली दीवार पर कवियों की छवि वाला बड़ा बैनर कवि सम्मेलन की पहली जरूरत बन गया है | आजकल कवि सम्मेलन की छोटी से छोटी आवश्यकता को भी बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से हल करने का प्रयास किया जाता है। लोग इसे सफल आयोजन बनाने का प्रयास करते हैं |

4,कवि सम्मेलन पर तकनीकी प्रभाव

कवि सम्मेलन को लोकप्रिय बनाने में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा योगदान है। यूट्यूब पर कवि सम्मेलन के वीडियो आज पूरी दुनिया में लोगों तक पहुँच रहे हैं। कवि सम्मेलन के वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं | जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि। सोशल मीडिया के जरिए कई कवियों को स्टारडम मिला है। आज कवियों की अपनी फैन फॉलोइंग है | हिंदी कवि सम्मेलन से जुड़े कई कवियों को सेलिब्रिटी का दर्जा मिला हुआ है | यह सब कवि सम्मेलन पर तकनीकी प्रभाव के कारण ही संभव हो सका है। आज कवि सम्मेलन से जुड़ी पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर उपलब्ध है | अगर आप कवि सम्मेलन का आयोजन करना चाहते हैं तो भी सारी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है | तकनीक ने कवि सम्मेलन से जुड़ी कई चीजों को आसान बना दिया है।

5, कवि सम्मेलन कवि

एक समय था जब कवि सम्मेलनों के कवियों की पोशाक बहुत साधारण होती थी। आर्थिक रूप से सम्पन्न कवि भी ऐसी वेशभूषा में नजर आते थे कि सामने वाले को उनकी दीनता पर तरस आ जाता था। बहुत समय तक समाज में यह भ्रम और सत्य स्थापित रहा कि कवि एक दयनीय प्राणी है। धीरे-धीरे कवि स्वयं इस संकीर्ण मानसिकता से बाहर आये और अपने लिए कुछ नये मानक स्थापित किये। आज मंच पर बैठे कवि की पोशाक बहुत भड़कीली तो नहीं लेकिन आम तौर पर अच्छी होती है | आधुनिक भाषा में इसे ड्रेसिंग सेंस कहा जाता है। कवि रंगों के संयोजन से लेकर कपड़ों के आधुनिक डिजाइन तक पर ध्यान दे रहे हैं। आज का कवि साधारण बस से यात्रा न करके टैक्सी से यात्रा कर रहा है। ट्रेन की जगह हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं | कुल मिलाकर वे उसकी कला की पूरी कीमत वसूलते हैं और उस पैसे को उसके जीवन स्तर को सुधारने पर खर्च करते हैं। कवि सम्मेलनों में आये इन परिवर्तनों के कारण ही आज कवियों की लोकप्रियता बढ़ी है। और कविता अधिक लोगों तक पहुँची है |

1, Kavi Sammelan seating arrangement

In the Kavi Sammelan thirty years ago, The seating arrangement used to be on the ground. Chairs were used only for some special important people, Today almost ninety percent of the Kavi Sammelan have good seating arrangement. This arrangement has not only changed for the audience, But sofas have come on the stage in place of cushions. Till twenty years ago the use of chairs on the stage was considered against the tradition. But today it has become a necessity. The audience does not like to come to the Kavi Sammelan unless there is a proper seating arrangement. There may not have been any change in Kavi Sammelan Shayri and Kavi Sammelan Poetry, But there have been many changes in the resources related to Kavi Sammelan. Today you can also feel these changes taking place in Kavi Sammelan.

2, Kavi Sammelan Title

Nowadays, people decide the Kavi Sammelan Title according to the occasion, like the Kavi Sammelan held on Holi is named as “Holi Milan Kavi Sammelan” or “Rangotsav Kavi Sammelan”, The Kavi Sammelan held on Diwali as “Diwali Milan Kavi Sammelan” or Known as “Deepotsav Kavi Sammelan”. Similarly, The Kavi Sammelan held on Hindi Diwas is known as Hindi Diwas Kavi Sammelan. Apart from this, there are many other occasions in the name of which there are Kavi Sammelan organize, Such as Independence Day Kavi Sammelan, Republic Day Kavi Sammelan, Shaurya Kavi Sammelan, IIT Kavi Sammelan, NIT Kavi Sammelan Dainik Jagran Kavi Sammelan etc. This series of names of Kavi Sammelan is huge. Any special name can be given to the Kavi Sammelan held on any special occasion.

3, Kavi Sammelan Manch

If we see the picture of thirty years old stage of Kavi Sammelan, Then the stage decorated in a very simple way is visible. On top of the carpet, a simple cloth banner, a simple mike and The poets sitting on the support with masnad are seen. Today most of the Kavi Sammelan are organized indoor. Waterproof tents are arranged for outdoor Kavi Sammelan. Nowadays Kavi Sammelan has become a big event for which efforts are made throughout the year. The city’s best sound system is installed on the luxurious stage. A big banner with poets image on the back wall has become the first requirement of the Kavi Sammelan. Nowadays efforts are made to solve even the smallest requirement of Kavi Sammelan in a very professional manner. People try to make it a successful event.

4,Technological impact on Kavi Sammelan

Social media has the biggest contribution in popularizing Kavi Sammelan. The Kavi Sammelan videos on YouTube are reaching to the people today in all over the world. Videos of Kavi Sammelan are available on other social media platforms. Like Facebook, Instagram, Twitter etc. Many poets have got stardom through social media. Today poets have their own fan following. Many poets associated with Hindi Kavi Sammelan have got celebrity status. All this has been possible only due to Technical impact on Kavi Sammelan. Today, complete information related to Kavi Sammelan is available to you on your mobile. Even if you want to organize Kavi Sammelan, All the information is available on social media platforms. Technology has made many things related to Kavi Sammelan easier.

5, Kavi Sammelan Kavi

There was a time when the dress of the Poets of Kavi Sammelan was very simple. Financially prosperous poets were also seen in such costumes that the person in front used to feel pity for their lowliness. For a long time this illusion and truth remained established in the society that the poet is a pathetic creature. Gradually the poet himself came out of this narrow mindedness and set some new standards for himself. Today the attire of the poet sitting on the dais is not very flamboyant but generally good. In modern language it is called dressing sense. Poets are paying attention to the colors combination to the modern design of clothes. Today’s poet is traveling by taxi instead of traveling by ordinary bus. Uses airplane instead of train. Overall they charges the full price of his art and spends that money on improving his standard of living. The popularity of poets has increased today only because of these changes in Kavi Sammelan. And poetry has reached more people.