
Effect of Social Media on Kavi Sammelan
The buzz of social media had happened since 2005. Platforms like Yahoo Messenger, Orkut and Facebook had started their work. But it took five to six years for these social media platforms to reach the masses. Initially they could only be run on laptops and desktops. As soon as the entry of Android phone was done. A lot of desktop and laptop work shifted to the phone. The social media on which a few minutes were spent. Now hours are being spent. From family to society and politics, the interference of social media has reached its peak. The 2014 General Elections became the cause of the social media revolution. The news which could never become headlines on print media and electronic media. Those news started trending on social media. People became stars overnight. Overnight the image of the people was tarnished. Social media started affecting every aspect of life. Kavi Sammelan also could not stay away from it.
कवि सम्मलेन पर सोशल मीडिया का प्रभाव
सोशल मिडिया की सुगबुगाहट 2005 से हो चुकी थी | याहू मेस्सेंजर, औरकुट और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म अपना काम शुरू कर चके थे | लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लोगों तक पहुँचने में पांच से छः वर्ष का समय लगा | शुरुआत में इनको केवल लैपटॉप और डेस्कटॉप पर ही चलाया जा सकता था | जैसे ही एंड्राइड फ़ोन की एंट्री हुई | डेस्कटॉप और लेपटॉप का बहुत सारा काम फ़ोन पर शिफ्ट हो गया | जिस सोशल मीडिया पर कुछ मिनिट खर्च किये जाते थे | अब घंटो खर्च होने लगे | परिवार से लेकर समाज और राजनीति तक में सोशल मीडिया का दखल चरम पर पहुँच गया है | 2014 का आम चुनाव सोशल मीडिया की क्रांति का कारण बना | जो ख़बरें प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कभी सुर्खियाँ नहीं बन सकी | वे ख़बरें सोशल मिडिया पर ट्रेंड करने लगी | लोग रातों-रात स्टार बने | रातों-रात लोगों की इमेज ख़राब कर दी गई | जीवन के हर पहलू पर सोशल मीडिया का प्रभाव पड़ने लगा | कवि सम्मेलन भी इससे अलग नहीं रह सका |
01 कवि सम्मेलन सोशल मीडिया से पहले
अगर हम 2010 से पहले के कवि सम्मेलन की बात करें | वहाँ सोशल मीडिया का कोई प्रभाव नहीं था | कवि सम्मेलन अपने मूल स्वरुप में कार्य कर रहा था | फ़ोन कॉल से टीम बनाई जाती थी | पारिश्रमिक तय होता था | यात्रा विवरण से लेकर आयोजन सम्बन्धी तमाम समस्याओं की चर्चा फ़ोन के द्वारा हल हो जाती थी | कवि सम्मेलन के निमंत्रण पत्र बिना फोटो के बनते थे | बैनर पोस्टर पर भी केवल नाम ही होता था | लेकिन आज ये सब अतीत का हिस्सा हो चुका है | मात्र दस वर्षों में तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है |
02 कवि सम्मेलन सोशल मीडिया के बाद
2010 के बाद सोशल मीडिया का प्रभाव कवि सम्मेलन पर दिखना शुरू हो गया था | यूट्यूब के माध्यम से कवियों की वीडियो लोगों तक पहुँचने लगीं | वीडियो देखकर कवियों का चयन शुरू होने लगा | पोस्टर, बैनर और निमंत्रण पत्र पर कवियों और आयोजक की फोटो लगनी शुरू हुई | सोशल मीडिया पर कवि सम्मेलन का प्रचार प्रसार होने लगा | चमक बढ़ी तो ग्लैमर भी बढ़ा | कवियों का पारिश्रमिक बढ़ें लगा | लेकिन नाम और प्रसिद्धि के प्रभाव में कविता कहीं पीछे छूटती चली गई | परिणाम ये हुआ कि कवि सम्मेलन का पारम्परिक श्रोता कवि सम्मेलन से दूर हो गया |
03 सोशल मीडिया के फायदे
आज हमारे व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में सोशल मीडिया इस हद तक हावी हो गया है | कि लोगों के बैडरूम और बाथरूम तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाती हैं | लाइक और सब्सक्रिप्शन का ऐसा चष्का लोगों को लगा है | कि तमाम सामजिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया गया है | रातों-रात की पब्लिसिटी के लालच में लोग नीचे गिरते जा रहे हैं कवि सम्मेलन के वीडियो को रोचक और सेंसेशनल दिखाने की चाहत में बेहद अश्लील और अजीबो-गरीब थमनेल लगा दिए जाते हैं | सोशल मीडिया के माध्यम से मर्यादाओं का जितना उलंघन इस दौर में हुआ है | उतना इससे पहले के इतिहास में कभी नहीं हुआ |
04 सोशल मीडिया के नुकसान
मात्रा दस वर्षों के प्रयोग के पश्चात् समाज सोशल मीडिया की बहुत सारी गतिविधियों से आजिज़ आ चुका है | कई माँ- बाप अपने बच्चों को इस बीमारी से बाहर निकालना चाहते हैं | सोशल मीडिया ने कवि सम्मेलन को भी बहुत सारी विसंगतियाँ प्रदान की हैं | एक समय पर कवि सम्मेलन समाज के बुध्दिजीवी वर्ग के मनोरंजन का साधन माना जाता था | लेकिन आज वीडियो को वायरल करने के लालच में कुछ ऐसे जुमले और कवितायेँ कविता पाठ में शामिल कर दीं जाती हैं | जो किसी भी सभ्य समाज में जायज़ नहीं ठहराई जा सकती | लेकिन कोई इस पर बोलने की तैयार नहीं है |
05 क्या है समाधान ?
समाज के अधिकतर लोगों के मन में आज एक सवाल है | सोशल मीडिया के दुसप्रभाव से कैसे बचा जाए ? सबसे बड़ी चिंता लोगों को अपने बच्चों को लेकर है | बच्चों के कोमल मन पर प्रौढ़ता हावी हो रही है | वे खेलने का समय मोबइल पर खर्च कर रहे हैं | और वहाँ से ऐसा ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं | जो उनके किसी काम का नहीं है | उल्टा यह ज्ञान मानसिक विकार का कारण बन रहा है | दस साल के छोटे समय में ही सोशल मीडिया के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं | कवि सम्मेलन को समाज में मनोरंजन का सबसे साफ-सुथरा और पवित्र साधन माना जाता था | लोग अपने परिवार सहित कवि सम्मेलन में जाना पसंद करते थे | लेकिन आज परिवार कवि सम्मेलन से दूर होते जा रहे हैं | उसका कारण है सस्ती लोकप्रियता के लालच में कविता में प्रवेश करती फूहड़ता | अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया | तो भविष्य में इसके परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं |
06 विशेष
सोशल मीडिया पर इस लम्बी चर्चा के पश्चात् निष्कर्ष यह निकलता है | कि ज़ब तक सोशल मीडिया के अच्छे बुरे परिणाम पर विचार नहीं किया जाएगा | सोशल मीडिया का प्रयोग समाज के लिए घातक हो सकता है | हर नियम और क़ानून के साथ एक अवरोधक होना ज़रूरी है | वरना अधिक गति जान लेवा साबित होती है | कवि सम्मेलन भी इन नियमों से बचा नहीं है |
01 Kavi Sammelan before Social Media
If we talk about Kavi Sammelan before 2010. There was no effect of social media. Kavi Sammelan was functioning in its original form. Teams were formed through phone calls. The wages were fixed. From travel details to planning, all the problems were solved through phone. The invitation letters of Kavi Sammelan were made without photographs. Even on the banner poster only the name used to be there. But today all this has become a part of the past. In just ten years the picture has completely changed.
02 Kavi Sammelan after social media
After 2010, the effect of social media started showing on Kavi Sammelan. Videos of poets started reaching people through YouTube. Selection of poets started after watching the video. Photographs of poets and organizers started being used on posters, banners and invitation cards. The propaganda of Kavi Sammelan started spreading on social media. When the brightness increased, the glamor also increased. The remuneration of poets started increasing. But under the influence of name and fame, poetry kept getting left behind. The result was that the traditional audience of Kavi Sammelan turned away from Kavi Sammelan.
03 Benefits of Social Media
Today social media has dominated to such an extent in our personal and public life. That pictures of people’s bedrooms and bathrooms are uploaded on social media. People have felt such a taste of likes and subscriptions. That all social norms have been put on hold. People are falling down due to the greed of overnight publicity. In order to make the video of Kavi Sammelan interesting and sensational, very obscene and strange thumbnails are put up. The amount of violation of norms through social media has happened in this era. That much has never happened before in history.
04 Disadvantages of Social Media
After ten years of use, the society has become fed up with the many activities of social media. Many parents want to get their children out of this disease. Social media has also provided many anomalies to Kavi Sammelan. At one time Kavi Sammelan was considered a means of entertainment for the intellectual class of the society. But today, in the greed of making the video viral, some such phrases and poems are included in the recitation. Which cannot be justified in any civilized society. But no one is ready to speak on this.
05 What is the solution?
Today there is a question in the mind of most of the people of the society. How to avoid the bad effects of social media? The biggest concern people have about their children. Maturity is dominating the tender minds of children. They are spending their playing time on mobile. And getting such knowledge from there. Which is of no use to them. On the contrary, this knowledge is causing mental disorders. In a short span of ten years, the bad effects of social media have started coming to the fore. Kavi Sammelan was considered to be the purest and purest means of entertainment in the society. People used to go to Kavi Sammelan along with their families. But today families are moving away from Kavi Sammelan. The reason for this is the profanity entering poetry in the greed of cheap popularity. If it is not taken care of in time. So its consequences can be very fatal in future.
06 Special
After this long discussion on social media, the conclusion emerges. That until the good and bad consequences of social media will not be considered. Use of social media can be fatal for the society. With every rule and regulation there has to be a deterrent. Otherwise, high speed proves to be fatal. Kavi Sammelan is also not spared from these rules.