
Top Ten Hasya kavi in India
As soon as the name of Hasya Kavi Sammelan comes to mind, a picture of such a program emerges in front of the eyes where there is only joy. Before putting up the banner of Hasya Kavi Sammelan, Kavi Sammelan Organizer tries to invite most of the Hasya Kavi in the program. As soon as this idea comes to mind, The search for Hasya Kavi begins. Before inviting any poet, Every organizer takes care of two things. Firstly, which poets can come according to the budget. Secondly, who are the best comic poets? After considering both these things, The further process starts. Today, from the point of view of a convener, let’s try to find the names of TOP TEN HASYA KAVI of the country.
टॉप टेन हास्य कवि
हास्य कवि सम्मेलन का नाम जहन में आते ही एक ऐसे कार्यक्रम की तस्वीर आँखों के सामने उभर आती है जहाँ सिर्फ आनंद ही आनंद है। हास्य कवि सम्मेलन का बैनर लगाने से पहले कवि सम्मेलन आयोजक अधिकांश हास्य कवियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का प्रयास करते हैं। यह विचार मन में आते ही हास्य कवि की तलाश शुरू हो जाती है। किसी भी कवि को आमंत्रित करने से पहले हर आयोजक दो बातों का ध्यान रखता है. सबसे पहले बजट के हिसाब से कौन से कवि आ सकते हैं ? . दूसरा, सर्वश्रेष्ठ हास्य कवि कौन कौन से हैं? इन दोनों बातों पर विचार करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. आइए आज एक संयोजक की दृष्टि से देश के टॉप टेन हास्य कवि के नाम जानने का प्रयास करते हैं।
1.सूनील जोगी
हिंदी मंच पर हास्य कविता की यात्रा का सही समय शायद ही किसी को पता हो, लेकिन वर्तमान में कवि सम्मेलन का नाम हास्य कवि सम्मेलन हो गया है। क्योंकि आजकल पूरी टीम में हास्य कवियों की संख्या अधिक है। हास्य कवि सम्मेलन आयोजक की भी पहली प्राथमिकता यही है कि अधिक से अधिक हास्य कवि रखे जायें। सूनील जोगी कवि सम्मेलन का एक ऐसा नाम है जो किसी समूह या किसी धारा में शामिल नहीं है। सुनील जोगी का हास्य शुद्ध कविता से निकलता है। डॉ. सूनील जोगी के हास्य का मूल मंत्र हास्य गीत, हास्य मुक्तक, घनाक्षरी, टिपण्णी आदि से हास्य उत्पन्न करना है।
2. महेन्द्र अजनबी
हिंदी मंच पर कुछ ऐसे कवि भी हैं जिनकी पूरी बॉडी लैंग्वेज हास्य उत्पन्न करती है। मंच पर उनकी मौजूदगी ही लोगों के चहरों पर मुस्कान ला देती है.| महेन्द्र अजनबी हास्य कवि सम्मेलन का ऐसा ही एक नाम है जिसकी पूरी बॉडी लैंग्वेज लोगों को हँसाने का काम करती है। पेशे से शिक्षक रहे महेंद्र अजनबी ने एक समय कवि सम्मेलन की व्यस्तता के कारण सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। महेंद्र अजनबी का हास्य छोटी-छोटी और सहज टिप्पणियों से उपजा है। उनकी हास्य कविता में भी लगभग हर पंक्ति में हास्य का पुट होता है। कवि सम्मेलन के लगभग तीस वर्षों के सफर में महेन्द्र अजनबी ने देश-विदेश के हजारों मंचों पर अपने हास्य का जलवा बिखेरा है।
3. सुरेंद्र दूबे
2003 में मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से से अलग होकर बना छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। जंगल, झरने, पहाड़, हरियाली और खनिज संपदा छत्तीसगढ़ की मुख्य पहचान हैं। लेकिन कभी-कभी स्थानों के नाम व्यक्तियों के नाम से भी जाने जाते हैं। डॉ. सुरेंद्र दूबे एक ऐसा नाम है जिन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती में एक और पंख लगा दिया है। सुरेंद्र दूबे हास्य कवि हैं. सुरेंद्र दूबे पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर हैं. हास्य कविताओं के अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए भी काफी काम किया है। जिसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. डॉ. सुरेंद्र दूबे दर्जनों विदेश यात्राओं के साथ देश के सभी बड़े मंचों से काव्य पाठ कर चुके हैं।
4. वेद प्रकाश वेद
हास्य कवि सम्मेलन की भाषा में एक विधा सबसे अधिक प्रचलित है, जिसे वन लाइनर के नाम से जाना जाता है। हिंदी हास्य कवि सम्मेलन के मंच पर इस विधा का प्रयोग करने वाले कई कवि हैं। वेद प्रकाश वेद हास्य की ऐसी कविताओं के सिद्धस्त हैं | जो समाज में जागरूकता का काम करती हैं। इसके अलावा उनके वन लाइनर , समाज और राजनीति की छोटी-छोटी बुराइयों पर तीखे प्रहार करते हैं.
5. मंजीत सिंह
हरियाणा का एक शहर फ़रीदाबाद एक समय अपने उद्योगों के लिए दुनिया भर में मशहूर था। आज सैकड़ों एकड़ में फैली फैक्ट्री की जगह एक छोटी सी वर्कशॉप ने ले ली है। अनेक उद्योगों से घिरे इस शहर की कविता की अपनी परंपरा है। इस शहर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कवियों का नाता रहा है. उन्हीं में से एक नाम है सरदार मंजीत सिंह का.| हरियाणा के शिक्षा विभाग में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त मंजीत सिंह अब पूरी तरह से कविता और कवि सम्मेलन के लिए समर्पित हैं।
6. सुनील व्यास
राजस्थान अपनी वैभवशाली विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। राजस्थान की वेशभूषा, परंपरा, संगीत, नृत्य, खान-पान, सबकुछ बाकी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है। राजस्थान में काव्य लेखन की परंपरा भी सदियों पुरानी है। राजा महाराजाओं के राजदरबारों में राजऋषि और राजपुरोहित जैसे राजकवि भी होते थे। जिनके लिखित ग्रंथ आज ऐतिहासिक दस्तावेज़ के रूप में काम करते हैं। सुनील व्यास राजस्थान के एक छोटे लेकिन भव्य शहर में रहते हैं। सुनील व्यास की भाषा में राजस्थानी स्वाद है. वह अपनी कविताओं से इस स्वाद की ख़ुश्बू को पूरे देश में फैला रहे हैं.
7. अनिल चौबे
बनारस या काशी दोनों एक ही शहर के नाम हैं। दुनिया का सबसे प्राचीन शहर सनातन से इस तरह जुड़ा है कि इसे भारत की धार्मिक राजधानी कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी वैदिक ज्ञान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। प्राचीन काल से ही लोग ज्ञान की खोज में बनारस आते रहे हैं। ज्ञान की इस नगरी का एक हास्य कवि आज पूरी दुनिया में हास्य कवि सम्मेलन में अपना जलवा बिखेर रहा है। अनिल चौबे घनाक्षरी छंद से हास्य पैदा करते हैं। डॉ. अनिल चौबे वर्तमान समय में हास्य को छंदों में पढ़ने वाले चुनिंदा कवियों में से एक हैं। अनिल चौबे की लगभग हर पंक्ति से हास्य उत्पन्न होता है।
8. अनिल अग्रवंशी
दिल्ली देश की राजधानी है. और इसे भारत की साहित्यिक राजधानी भी माना जाता है। क्योंकि अधिकतर साहित्यिक गतिविधियां दिल्ली में होती हैं। अधिकांश हिन्दी कवि दिल्ली में रहते हैं। कई कवि दूसरे प्रांतों से आकर दिल्ली को अपना ठिकाना बनाते हैं। साथ ही, दिल्ली के कई पारंपरिक निवासी साहित्यिक गतिविधियों में भी शामिल हैं। दिल्ली में कई पीढ़ियों से रह रहे कई लोगों ने कविता और कवि सम्मेलनों में अपनी जगह बनाई है. वर्तमान में अनिल अग्रवंशी दिल्ली का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने देश-विदेश में हास्य कवि सम्मेलन को नई ऊंचाई दी है।
9. दिनेश बावरा
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले दिनेश बावरा का वर्तमान निवास स्थान मुंबई है। दिनेश शुद्ध हास्य के कवि हैं। हास्य कवि सम्मेलन में कवि की पहली प्राथमिकता श्रोताओं का मनोरंजन होती है। दिनेश बावरा को इस काम में महारत हासिल है. वे अपनी छोटी-छोटी टिप्पणियों और छोटी-छोटी हास्य कविताओं से मंच पर हास्य का जो माहौल बनाते हैं, उससे हास्य कवि सम्मेलन अपने चरम की ओर बढ़ता है।
10.पार्थ नवीन
किसी प्रसिद्ध फ़िल्मी गीत के व्याकरण के अनुसार कविता को ढालने की प्रक्रिया को पैरोडी कहा जाता है। मंच पर यह विधा कितनी पुरानी है, यह कहना मुश्किल है। लेकिन वर्तमान में कई कवि इसका प्रयोग करते हैं। पार्थ नवीन पैरोडी के कवि हैं। हर कवि यह नहीं जानता कि फिल्मी गीत में हास्य और व्यंग्य कैसे जोड़ा जाए। लेकिन पार्थ नवीन इस काम में माहिर हैं. उनकी पहचान कुछ चुनिंदा पैरोडी कवियों के रूप में पूरे देश और देश के बाहर के मंचों पर है।
1. Sunil Jogi
Hardly anyone knows the exact time of the journey of humorous poetry on the Hindi Manch, But at present the name of Kavi Sammelan has become Hasya Kavi Sammelan. Because nowadays the number of Hasya Kavi is more in the whole team. The first priority of the Hasya Kavi Sammelan Organizer is also that more Hasya Kavi should be kept. Sunil Jogi is a name of Kavi Sammelan which is not involved in any group or any stream. Sunil Jogi’s humor emanates from pure poetry. The main mantra of Dr. Sunil Jogi’s humor is to generate humor from Hasya Geet, Hasya Muktak, Ghanakshri, tippani etc.
2. Mahindra Ajnabi
There are some poets on the Hindi Manch whose entire body language evokes humour. His mere presence on the stage brings smiles on people’s faces. Such is the name of Mahendra Ajnabi Hasya Kavi Sammelan, whose entire body language works to make people laugh. Mahendra Ajnabi, who was a teacher by profession, at one time resigned from the government job due to the busyness of Kavi Sammelan. Mahendra Ajnabi’s humor stems from small and spontaneous observations. Even in his Hasya Kavita, there is a punch of humor in almost every line. Mahendra Ajnabi has spread his Hasya on thousands of forums in the country and abroad in the journey of almost thirty years of Kavi Sammelan.
3. Surendra Dubey
Chhattisgarh, carved out of the eastern part of Madhya Pradesh in 2003, is known for its natural beauty. Forests, waterfalls, mountains, greenery and mineral wealth are the main identity of Chhattisgarh. But sometimes the names of places are also known by the names of persons. Dr. Surendra Dubey is one such name who has added another feather to the beauty of Chhattisgarh. Surendra Dubey is the poet of humour. Surendra Dubey is famous all over Chhattisgarh. Apart from humorous poems, he has also done a lot of work for Chhattisgarhi language. For which he has been awarded the Padma Shri. With dozens of foreign trips, Dr. Surendra Dubey has recited poetry from all the big Manch of the country.
4. Ved Prakash Ved
In the language of Hasya Kavi Sammelan, one mode is most prevalent, which is known as One Liner. There are many poets who use this method on the stage of Hindi Hasya Kavi Sammelan. Ved Prakash Ved is the owner of such poems of humor which work for awareness in the society. Apart from this, his one-liners make sharp attacks on the small evils of society and politics.
5. Manjeet Singh
Faridabad, a city in Haryana, was once famous all over the world for its industries. Today, a small workshop has taken the place of the factory spread over hundreds of acres. This city surrounded by many industries has its own tradition of poetry. Many poets of national and international level have been associated with this city. Sardar Manjit Singh’s name is one of them. Retired from the post of an officer in the education department of Haryana, Manjeet Singh is now fully dedicated to poetry and Kavi Sammelan.
6. Sunil Vyas
Rajasthan is known all over the world for its luxurious heritage. Rajasthan’s costumes, tradition, music, dance, food and drink, everything attracts the rest of the world towards itself. The tradition of poetry writing in Rajasthan is also centuries old. In the Rajdarbars of Raja maharaja, There were also Rajkavi like Rajrishi and Rajpurohit. Whose written texts serve as historical documents today. Sunil Vyas lives in a small but grand town in Rajasthan. There is Rajasthani flavor in the language of Sunil Vyas. He is spreading the fragrance of this flavor in the whole country with his poems.
7. Anil Choubey
Banaras or Kashi both are the names of the same city. The oldest city of the world is associated with Sanatan in such a way that it is called the religious capital of India. Prime Minister Narendra Modi’s constituency Kashi is famous all over the world for Vedic Gyan. Since ancient times, people have been coming to Banaras in search of knowledge. Today, A poet of humor from this city of knowledge is spreading his charm in the Hasya Kavi Sammelan all over the world. Anil Choubey creates humor with Ghanakshari verses. At present, Dr. Anil Choubey is one of the few kavi who read humor in verses. Humor arises from almost every line of Anil Choubey.
8. Anil Agarvanshi
Delhi is the capital of the country. And also considered as the literary capital of India. Because most of the literary activities take place in Delhi. Most Hindi poets reside in Delhi. Many poets come from other provinces and make Delhi their abode. Also, many traditional residents of Delhi are also involved in literary activities. Many people who have been living in Delhi for many generations have made their place in Poetry and Kavi Sammelan. Presently Anil Agarvanshi is a name of Delhi who has given new heights to the Hasya Kavi Sammelan both in the country and abroad.
9. Dinesh Bawra
Originally from Uttar Pradesh, the present residence of Dinesh Bawra is Mumbai. Dinesh is the poet of pure humour. In the Hasya Kavi Sammelan, The first priority of the poet is the entertainment of the audience. Dinesh Bawra has mastered this work. The atmosphere of humor he creates on the stage with his small comments and small humorous poems, the Hasya Kavi Sammelan moves towards its peak.
10.Parth Naveen
The process of adapting the poem to the grammar of a famous film song is known as parody. It is difficult to say how old this mode is on the stage. But at present many poets use it. Parth Naveen is the poet of parody. Not every poet knows how to add humor and sarcasm to a film song. But Parth Naveen is proficient in this work. His identity as a few selected parody poets is on the forums all over the country and outside the country.