Top Ten Poetess

Top Ten Poetess

Top Ten Hindi Poetess

Poets have their own fan following in Hindi Kavi Sammelan, Similarly poets also have their own fan following. Since the beginning of Kavi Sammelan till now, countless poets have established their supremacy in Kavi Sammelan. Talking about the present, there are many poets who have their own fan following. Their presence or absence on the stage affects the Kavi Sammelan. Even people specially come to listen to them. Although many poetesses keep their influence in the Hindi Kavi Sammelan. But out of these, we have tried to find out ten such names, without their presence Kavi Sammelan seems incomplete. Many poetess have also been Kavi Sammelan organizers. She has organized many Famous Kavi Sammelan in Delhi, out of Delhi and out of India . Whether it is Bal Kavi Sammelan or Veer Kavi Sammelan Poetess do the work of making all of them the Best Kavi Sammelan. Many poetess are active in both Mushaira Hindi Kavi Sammelan. Kavi Sammelan YouTube video has also reached people through social media. Hindi Kavi Sammelan videos of many poets have gone viral. Let’s try to choose the names of ten best poets in Hindi Kavi Sammelan 2023.

टॉप टेन हिंदी कवियत्री

हिंदी कवि सम्मेलन में कवियों की अपनी फैन फॉलोइंग होती है | उसी तरह कवियत्रियों की भी अपनी फैन फॉलोइंग होती है | कवि सम्मेलन की शुरुआत से लेकर अब तक अनगिनत कवियों ने कवि सम्मेलन में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। मौजूदा समय की बात करें तो ऐसे कई शायर हैं जिनकी अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। मंच पर उनकी मौजूदगी या अनुपस्थिति कवि सम्मेलन पर असर डालती है | यहाँ तक ​​कि लोग खास तौर पर उन्हें सुनने के लिए आते हैं | वैसे तो हिन्दी कवि सम्मेलन में कई कवयित्रियाँ अपना प्रभाव रखती हैं। लेकिन इनमें से हमने दस ऐसे नाम ढूंढने की कोशिश की है | जिनकी मौजूदगी के बिना कवि सम्मेलन अधूरा लगता है | कई कवियत्रियाँ कवि सम्मेलन के संयोजन में भी सक्रिय रही हैं | उन्होंने दिल्ली, और दिल्ली से बाहर भारत के कई प्रसिद्ध कवि सम्मेलनों का संयोजन किया है। चाहे बाल कवि सम्मेलन हो या वीर रस कवि सम्मेलन कवयित्री सभी को सर्वश्रेष्ठ कवि सम्मेलन बनाने का काम करती हैं। मुशायरा और कवि सम्मेलन दोनों में कई कवियत्री सक्रिय हैं। कवि सम्मेलन का यूट्यूब वीडियो भी सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों तक पहुँच रहा है। कई कवियत्रियों के हिंदी कवि सम्मेलन के वीडियो वायरल हो चुके हैं | आइए हिंदी कवि सम्मेलन 2023 में दस सर्वश्रेष्ठ कवियत्रियों के नाम चुनने का प्रयास करें।

1 सरिता शर्मा

नवीनतम कवि सम्मेलन की सक्रिय कवयित्रियों में यदि किसी कवयित्री का कवियों के बराबर या उनसे अधिक वर्चस्व रहा है तो वह नाम निसंदेह डॉ. सरिता शर्मा का है। कवि सम्मेलनों में प्रचलित कविता के सभी प्रारूपों पर सरिता शर्मा का काम जबरदस्त है। सरिता शर्मा पिछले तीस वर्षों से मंच पर सक्रिय हैं। रेडियो उद्घोषक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली सरिता शर्मा ने हिंदी कवि सम्मेलन को गरिमा प्रदान की है। उनकी कविता में प्रेम, अध्यात्म, संस्कृति, सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाएं बोलती हुई प्रतीत होती हैं।

2 कीर्ति काले

एक समय हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर जिन दो कवियत्रियों की माँग सबसे ज्यादा रही, उनमें कीर्ति काले का नाम शीर्ष पायदान पर आता है। कीर्ति काले की कवि सम्मेलन यात्रा ग्वालियर से शुरू होती है । इसके बाद उनका नाम देश और दुनिया के कोने-कोने में जाता है। कीर्ति काले की खास बात उनकी आवाज है | सदी के पहले के दशक में जब मंच के एक छोर से उठती आवाज आखिरी दर्शक तक पहुँचती थी तो वहाँ तक ​​सिर्फ कविता की पंक्तियां ही पहुँचती थीं | कीर्ति काले की कविता की ये पंक्तियाँ लोग अपने साथ ले जाते थे | कुछ ही दिनों में कीर्ति काले का नाम शिखर पर पहुँच गया | कीर्ति काले ने कवि सम्मेलन संयोजक के रूप में भी बड़ी भूमिका निभाई है।

3 सुमन दुबे

सुमन दुबे अगर कवियत्री नहीं होती तो गायिका होतीं | सुमन दुबे लखनऊ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन एक कवयित्री के तौर पर उनकी माँग देश-दुनिया के हर कोने में रहती है | वह प्रेम की कवयित्री हैं | दूर एकांत स्थान से सुमन दुबे की आवाज आती हुई सुनाई देती है। हिंदी कवि सम्मेलन में कविता से ज्यादा महत्व प्रस्तुति का होता है | प्रस्तुति व्यक्ति की आवाज़, शैली और व्यक्तित्व का संयोजन है। अगर इन तीनों में से एक भी चीज़ कम पड़ जाए तो प्रेजेंटेशन पर असर पड़ता है | सौभाग्य से सुमन दुबे के पास ये तीनों चीजें पर्याप्त हैं।

4 कविता किरण

आज राजस्थान के एक छोटे से कस्बे से निकल कर जिस कवयित्री को देश-विदेश के कवि सम्मेलनों में जाने का गौरव प्राप्त है। इनका नाम कविता किरण है | मंच पर कविता किरण ने प्यार की कविताएं सुनाई हैं | वह गीत और ग़ज़ल की कवयित्री हैं। कवि सम्मेलन के लगभग पच्चीस साल के सफर में कविता किरण ने अपनी जो जगह बनाई है | उसका मौका कम ही लोगों को मिल पाता है। हिंदी कवि सम्मेलन से जुड़ी कई कवियत्रियों को मंचीय कविता लिखने का हुनर नहीं आता | लेकिन कविता किरण हिंदी मंच की जरूरत को बखूबी समझती हैं।

5 दीपिका माही

दीपिका माही का कवि सम्मेलन का सफर करीब बीस साल पुराना है। इन बीस सालों में दीपिका माही ने कवि सम्मेलन में जो ऊंचाई हासिल की है | वह बहुत कम लोगों को हासिल होती है। दीपिका की कविता में मीरा का उन्मुक्त प्रेम झलकता है | चूँकि उनका निवास राजस्थान के उदयपुर में है | चित्तौड़गढ़ उनके नजदीक है | शायद इसीलिए उनके काव्य में विरह की वेदना अधिक महसूस होती है | जो मीरा के भजनों में भी अक्सर महसूस होती है। हिन्दी कवि सम्मेलन की सबसे बड़ी आवश्यकता काव्य प्रस्तुति है। एक कवयित्री के लिए अच्छी आवाज़ का होना भी ज़रूरी है | दीपिका माही अपनी आवाज से शायरी को दिलों तक पहुँचाने में माहिर हैं।

6 रुचि चतुवेर्दी

रुचि चतुर्वेदी का कवि सम्मेलन तक का सफर करीब दस साल का है। लेकिन इन दस वर्षों में रुचि चतुर्वेदी ने जिस मजबूती से खुद को हिंदी कवि सम्मेलन में स्थापित किया है | उसके लिए अतिरिक्त प्रतिभा और साहस की जरूरत है। रुचि चतुर्वेदी ताज महल के शहर आगरा में रहती हैं। लेकिन मंच पर उनकी पहचान एक राष्ट्रवादी कवयित्री की है | उनकी कविताओं में प्रेम कम, देश प्रेम अधिक है। रुचि चतुर्वेदी की खास पहचान उनकी आवाज है। रात के सन्नाटे में गूंजती उनकी आवाज श्रोताओं के दिलों में देशभक्ति की मशाल जगाने का काम करती है।

7 पूनम वर्मा

भारत का एक शहर कृष्ण की बाललीला और प्रेम के लिए जाना जाता है | उसी मथुरा से आजकल एक कवियत्री प्रेम की कविताएं लेकर देश-विदेश में घूम रही हैं। हिंदी कवि सम्मेलन के दर्शकों के लिए पूनम वर्मा का नाम नया नहीं है | कवि सम्मेलन के लगभग पंद्रह वर्षों के सफर में पूनम वर्मा अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए जानी जाती हैं। मंच पर पूनम वर्मा ने गीत, गजल और मुक्तक सुनाए हैं । कविता पूनम वर्मा को विरासत में मिली है | शायद यही वजह है कि पूनम वर्मा को कविता के व्याकरण का काफी अच्छी समझ है |

8 भुवन मोहिनी

देश का हृदय कहे जाने वाले बड़े राज्य मध्य प्रदेश में कवि सम्मेलन की गौरवशाली परंपरा है। मध्य प्रदेश ने देश को कई प्रतिभाशाली लोग दिये हैं | जिन्होंने देश-दुनिया में हिन्दी का परचम लहराया है। आज भी मध्य प्रदेश की कई कवि और कवियत्रियाँ हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर हैं | उनमें से एक नाम है भुवन मोहिनी। भुवन मोहिनी की कविताओं में प्रेम की प्रधानता है। उनकी आवाज और अंदाज़ दोनों ही उनकी प्रस्तुति को ऊंचाई देते हैं |

9 पद्मिनी शर्मा

करीब आठ साल पहले कवि सम्मेलन में एक लड़की अपनी कविताओं के साथ पहुँची | तब शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि आने वाले कुछ सालों में वह लड़की देश की पहली पंक्ति की कवयित्रियों में अपना नाम दर्ज़ करा पाएगी | पद्मिनी शर्मा को कविता विरासत में मिली है । पद्मिनी शर्मा की मां देश की जानी-मानी और बेहतरीन कवयित्रियों में से एक हैं। पद्मिनी शर्मा प्रेम की कवयित्री हैं। इतने कम समय में अपने लिए जगह बनाना आसान नहीं होता है | लेकिन पद्मिनी ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर खुद को स्थापित किया है।

10.गौरी मिश्रा

गौरी मिश्रा का कवि सम्मेलन सफर करीब दस साल का है। छोटे शहर से कविता का सफर शुरू करने वाली गौरी मिश्रा ने बड़े शहरों के हिंदी कवि सम्मेलनों में जो जगह बनाई है| उसके लिए अतिरिक्त मेहनत और मनोबल की जरूरत होती है। गौरी मिश्रा आज हिन्दी कवि सम्मेलन की प्रथम पंक्ति की कवयित्रियों में गिनी जाती हैं। उनकी कविताओं का मुख्य विषय प्रेम और मानवीय सरोकार है। गौरी मिश्रा की सुरीली आवाज उनकी कवि सम्मेलन यात्रा में सम्बल देने का काम करती है.

  1. Sarita Sharma

Among the active poetess of the Latest Kavi Sammelan, if any poetess has had equal or more supremacy than poets, then that name is undoubtedly that of Dr. Sarita Sharma. Sarita Sharma’s work on all the formats of poetry that are prevalent in Kavi Sammelan is tremendous. Sarita Sharma has been active on stage for the last thirty years. Sarita Sharma, who started her career as a radio announcer, has given dignity to the Hindi Kavi Sammelan. His poetry has love, spirituality, culture, social concern and human sensibilities.

  1. Kirti Kale

At one time, among the two poetesses who have been most in demand on the stage of Hindi Kavi Sammelan, The name of Kirti Kale comes on the top notch. Kirti Kale’s Kavi Sammelan Yatra starts from Gwalior. It goes to every corner of the country and the world. The special thing about Kirti Kale is her voice. In the 90s, when the sound rising from one end of the stage reached the last audience, Only lines of poetry used to reach there. Listeners used to take these lines of Keerti Kale’s poem with them. Within a few days, Kirti Kale’s name reached the pinnacle. Kirti Kale has also been the Kavi Sammelan organizer.

3.Suman Dubey

If Suman Dubey was not a poet, She would have been a singer. Suman Dubey is working as a teacher in Lucknow. But as a poet, her demand remains in every corner of the country and the world. She is the poetess of love. Suman Dubey’s voice is heard coming from a distant secluded place. Presentation is more important than poetry in Hindi Kavi Sammelan. Presentation is a combination of a person’s voice, style and personality. If even one of these three things falls short, then the presentation gets affected. Fortunately Suman Dubey has enough of all these three things.

4.Kavita Kiran

Even today, from a small town in Rajasthan, A poetess has the distinction of traveling to Kavi sammelan in the country and abroad. Her name is Kavita Kiran. Poems of love, Kavita Kiran recite on stage. She is a poetess of songs and ghazals. In the journey of almost twenty-five years of Kavi Sammelan, The place that Kavita Kiran has made for herself, few people get the chance. Many of poetess associated with Hindi Kavi Sammelan does not know how to write poetry. But Kavita Kiran understands the need of the Hindi manch very well.

5.Deepika Mahi

Deepika Mahi’s journey to Kavi Sammelan is almost twenty years old. The height that Deepika Mahi has achieved in Kavi Sammelan in these twenty years is achieved by very few people. Meera’s free love is reflected in Deepika’s poem. Since her residence is in Udaipur, Rajasthan, Chittorgarh is close to her, Perhaps that is why the sense of separation is more felt in her poetry, which is felt somewhere in Meera’s hymns(Bhajan). The biggest need of the Hindi Kavi Sammelan is the presentation of poetry. It is also important for a poetess to have a good voice. Deepika Mahi specializes in making poetry travel to hearts with her voice.

6.Ruchi Chaturvedi

Ruchi Chaturvedi’s journey to Kavi Sammelan is about ten years. But the strength with which Ruchi Chaturvedi has established herself in Hindi Kavi Sammelan in these ten years requires additional talent and courage. Ruchi Chaturvedi lives in Agra, the city of Taj Mahal. But her identity on stage is that of a nationalist poetess. Love is less in his poems, love for the country is more. Ruchi Chaturvedi’s special identity is her voice. Her voice echoing in the silence of the night works to Mashal of patriotism in the hearts of the listeners.

7.Poonam Verma

A city in India is known for Krishna’s Balleela and love, from the same Mathura, Nowadays a poetess is traveling in country and abroad with poems of love. Poonam Verma’s name is not new to the audience of Hindi Kavi Sammelan. Poonam Verma is known for her brilliant presentation in the journey of almost fifteen years of Kavi Sammelan. Poonam Verma recites songs, ghazals and muktaks on stage. Poetry is inherited by Poonam Verma. Perhaps this is the reason that Poonam Verma has a lot of knowledge of the grammar of the poem.

8.Bhuvan Mohini

Kavi Sammelan has a glorious tradition in Madhya Pradesh, A big state called the heart of the country. Madhya Pradesh has given many talented people to the country who have hoisted the flag of Hindi in the country and the world. Even today many poetess from Madhya Pradesh are on the stage of Hindi Kavi Sammelan. One of them names is Bhuvan Mohini. Love predominates in the poems of Bhuvan Mohini. Both his voice and style add height to his performance.

9.Padmini Sharma

About eight years back a girl entered in the Kavi Sammelan with her poems. Then probably no one had any idea that in the coming few years that girl would become one of the first line poetess of the country. Padmini Sharma inherited poetry. Padmini Sharma’s mother is one of the country’s well-known and best poetess. Padmini Sharma is a poetess of love. It is not easy to make a place for yourself in such a short time. But Padmini has established herself on the strength of her talent and hard work.

10.Gauri Mishra

Gauri Mishra’s Kavi Sammelan journey is close to ten years. Gauri Mishra, who started the journey of poetry from a small town, has made a place in the Hindi Kavi Sammelan of big cities, It requires extra hard work and morale. Gauri Mishra is today counted among the first line poetess of the Hindi Kavi Sammelan. The main themes of his poems is love and human concern. The melodious voice of Gauri Mishra acts as a support in her Kavi Sammelan Yatra.