
Hindi Hasya Ki Duniya
Hindi Hasya Ki Duniya
Laughing is a normal process of human behavior. Everyone wants to laugh. From time to time, human civilizations have made every possible effort to keep humans laughing. Drama, story, song, poetry, acting, conversation, and what not, have been done in the past. Just try to ensure that the smile on a person’s face does not disappear. In the modern era, something new had to be invented in this effort. The process of creating a separate character to make the film laugh continued for years. The Kavi Sammelan had to become a Hasya Kavi Sammelan. And the laughter show on the small screen made people laugh a lot. But with time something old goes and something new comes. For the last forty years, Hasya Kavi Sammelan has been trying its best to make people laugh.
हिंदी हास्य की दुनिया
हँसना मानव व्यव्हार की एक सामान्य प्रक्रिया है | हर कोई हँसना चाहता है | इंसान हँसता रहे इसके लिए मानव सभ्यताओं ने समय-समय पर हर संभव कोशिशें की हैं | नाटक, नौटंकी, कहानी, गीत, कविता, अभिनय, वार्तालाप, और न जाने क्या-क्या अतीत में किया जाता रहा है | कोशिश सिर्फ एक कि इंसान के चेहरे की हँसी गायब न हो | आधुनिक युग में इसी कोशिश में कुछ नया ईजाद करना पड़ा | फिल्म में हँसाने के लिए अलग से एक चरित्र गढ़ने की प्रक्रिया वर्षों तक चलती रही | कवि सम्मेलन को हास्य कवि सम्मेलन हो जाना पड़ा | और छोटे पर्दे पर लॉफ्टर शो ने लोगों को खूब हँसाया | लेकिन वक़्त के साथ कुछ पुराना जाता है कुछ नया आता है | पिछले चालीस वर्षों से हास्य कवि सम्मेलन लोगों को हँसाने का भरपूर प्रयास कर रहा है |
हिंदी के हास्य कवि
मंच पर कविता सुनने-सुनाने का सिलसिला कब शुरू हुआ इसका लिखित प्रमाण शायद ही किसी के पास हो ? लेकिन वर्तमान में जो कविता का स्वरुप मंच पर मौज़ूद है उसमें हास्य कविता सबसे लोकप्रिय मानी जाती है | हास्य कविता को सुनाने वाले हास्य कवि हर वक़्त डिमांड में रहते हैं | हिंदी के हास्य कवि अधिकतर समय कवि सम्मेलन में व्यस्त रहते हैं | अति व्यस्तता के इस दौर में हर कोई कुछ हल्के पलों को जीना चाहता है | इन्हीं हल्के पलों की तलाश में जब कोई शख़्स हास्य कवि सम्मेलन में पहुँचता है | तो कविता की कोई पंग्ति या कोई टिप्पणी उसे देर तक गुदगुदाती रहती है |
हिंदी हास्य कवि सम्मेलन
हिंदी में हास्य कवि सम्मेलन की परम्परा लगभग चालीस वर्ष पुरानी है | हास्य कवि सम्मेलन का संयोजक कवियों को आमंत्रित करने से पहले अच्छे से अच्छे हास्य कवियों की लिस्ट तैयार करता है | आजकल यूट्यूब और गूगल के माध्यम से सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं | आज आप अपनी पसंद के कवि का विवरण ढूंढ सकते हैं | उसे आमंत्रित कर सकते हैं |
हिंदी हास्य कविता
कविता वैसे तो मन की संवेदनाओं का विषय है | लेकिन यही कविता किसी सुनने वाले की संवेदनाओं को अगर मुस्कराहट तक ले जाए तो हास्य कविता बन जाती है | और मंच को हास्य कवि सम्मेलन का नाम दे दिया जाता है | हँसाना निश्चित ही एक चुनौती का काम है | लेकिन इस चुनौती को स्वीकार कर सुनने वाले को गुदगुदाने की क्षमता जिस कवि में होती है | वह हास्य कवि सम्मेलन का पसंदीदा कवि बन जाता है
भारत के प्रसिद्ध हास्य कवि
वैसे तो भारत की पूरी परम्परा इस विरासत पर टिकी है कि जीवन में कितनी ही परेशानियाँ क्यों न हों | हँसते-मुस्कुराते रहना है | उसके लिए सामाजिक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े अनेकों प्रयास होते रहते हैं | कवि सम्मेलन में हास्य कविता भी उसी का अंग है | अस्सी के दशक में हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर हास्य कवियों ने अपनी जगह बना ली थी | उस दौर में जिन कवियों ने हास्य कविता को लोकप्रिय बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें काका हाथरसी, शैल चतुर्वेदी, हुल्लड़ मुरादाबादी, अल्लड़ बीकानेरी, ओम प्रकाश आदित्य, जैसे कई नाम हैं| जिन्होंने हास्य कविता के लिए मंच पर जगह बनाई |
हास्य कवि लिस्ट
हास्य कवि सम्मेलन में जो कवि वर्तमान में सक्रिय हैं | उनकी सूचि में नामों का सिलसिला कुछ इस तरह शुरू होता है | सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर, अरुण जैमिनी, सम्पत सरल, प्रताप फ़ौज़दार, महेंद्र अजनबी, गजेंद्र सोलंकी, सुरेश अवस्थी, अशोक भाटी, वेद प्रकाश वेद, मंजीत सिंह, सुनील जोगी, अनिल अग्रवंशी, दिनेश बावरा, प्रवीण शुक्ल, चिराग जैन, शम्भू शिखर, जानी बैरागी, सुदीप भोला, गौरव शर्मा, मुन्ना बैटरी, केसर देव मारवाड़ी, सुनील व्यास, हेमंत पांडे, अनिल चौबे, पार्थ नवीन, दमदार बनारसी, दीपक गुप्ता, हरीश हिंदुस्तानी, रास बिहारी गौर, तेज नारायण शर्मा, विनीत पांडेय, लक्ष्मण नेपाली के नाम प्रमुख हैं |
Hindi Hasya kavi
Hardly anyone has written evidence of when the process of reciting poetry on stage started? But among the forms of poetry currently available on the stage, comic poetry is considered to be the most popular. Kavi who recite Hasya Kavita are in demand all the time. Hindi Hasya Kavi remain busy in Kavi Sammelan most of the time. In this era of extreme busyness, everyone wants to live some light moments. In search of these light moments, when a person reaches the Hasya Kavi Sammelan. So some line of poetry or some comment keeps tickling him for a long time.
Hindi Hasya Kavi Sammelan
The tradition of Hasya Kavi Sammelan in Hindi is almost forty years old. The organiser of the Hasya Kavi Sammelan prepares a list of the best comedy poets before inviting the poets. Nowadays all the information is available through YouTube and Google. Today you can find the details of the poet of your choice. Can invite him.
Hindi Hasya Kavita
Poetry is actually a matter of the feelings of the mind. But if this poem makes the listener smile, then it becomes a Hasya Kavita. And the stage is given the name of Hasya Kavi Sammelan. Making someone laugh is definitely a challenge. But the poet who has the ability to tickle the listener by accepting this challenge. He becomes the favorite poet of the Hasya Kavi Sammelan.
Famous Hasya Kavi of India
Actually, the entire tradition of India is based on this heritage that no matter how many problems there are in life. Have to keep laughing and smiling. For this, many efforts are made at the social level related to cultural programs. Humorous poetry is also a part of Kavi Sammelan. In the eighties, comic poets had made their place on the stage of Hindi Kavi Sammelan. Among the poets who played an important role in popularizing Hasya Kavita during that period, there are many names like Kaka Hathrasi, Shail Chaturvedi, Hullad Moradabadi, Allad Bikaneri, Om Prakash Aditya. , Who made a place on the stage for Hasya kavita.
Hasya kavi list
The poets who are currently active in the Hasya Kavi Sammelan. The sequence of names in their list starts like this. Surendra Sharma, Ashok Chakradhar, Arun Jaimini, Sampat Saral, Pratap Fauzdar, Mahendra Ajnabee, Gajendra Solanki, Suresh Awasthi, Ashok Bhati, Ved Prakash Ved, Manjeet Singh, Sunil Jogi, Anil Aggarvanshi, Dinesh Bawra, Praveen Shukla, Chirag Jain, Shambhu Shikhar, Jani Bairagi, Sudeep Bhola, Gaurav Sharma, Munna Battery, Kesar Dev Marwari, Sunil Vyas, Hemant Pandey, Anil Chaubey, Parth Naveen, Damdar Banarasi, Deepak Gupta, Harish Hindustani, Rash Bihari Gaur, Tej Narayan Sharma, Vineet Pandey, and Laxman Nepali The names of are prominent.