Kavi Sammelan Chunav

Kavi Sammelan Chunav

Election is a continuous process in Indian politics. Elections are held every year in some state of the country. Different types of elections are held every year. In India, people celebrate elections like a festival. Choosing a person or party of their choice is an important part of the democratic process. The right to remove an elected representative after five years if he does not like it is inherent in democracy. Many cultural programs are also included in this election process.

कवि सम्मेलन चुनाव

भारतीय राजनीति में चुनाव एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है | देश के किसी न किसी राज्य में हर वर्ष चुनाव चलते रहते हैं | अलग-अलग प्रकार के चुनाव हर वर्ष होते रहते हैं | भारत में चुनाव को लोग उत्सव की तरह मनाते हैं | अपनी पसंद के व्यक्ति या पार्टी को चुनना लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा है | चुने हुए प्रतिनिधि को पसंद न आने पर पांच साल के बाद हटाने का अधिकार लोकतंत्र में निहित है | चुनाव की इस प्रक्रिया में बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जुड़ जाते हैं |

चुनाव कवि सम्मेलन

भारत का चुनाव सिर्फ एक चुनावी प्रक्रिया तक सीमित नहीं है | भारत में चुनाव उत्सव की तरह आता है | प्रत्याशी और पार्टियों के द्वारा बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते हैं | इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक हास्य कवि सम्मेलन भी है | चुनावों में कवि सम्मेलन सीरीज़ में होते हैं | प्रत्याशी या पार्टी के द्वारा कवि सम्मेलन बुक किया जाता है | किसी भी पार्टी या प्रत्याशी के प्रचार में कवि सम्मेलन की अहम भूमिका रहती है |

चुनाव प्रचार कवि सम्मेलन

वैसे तो चुनाव प्रचार के लिए बहुत सारे साधनों का प्रयोग किया जाता है | आजकल चुनाव प्रचार में सोशल मिडिया भी अहम् भूमिका रहती है | इस सब के बावजूद चुनाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अपना महत्व है | हास्य कवि सम्मेलन इन सभी कार्यक्रमों में सबसे महत्वपूर्ण है | कवि सम्मेलन की ख़ास बात यह है कि कविता सीधे लोगों के दिल तक पहुँचती है | कविता को अन्य किसी साधन की आवश्यकता नहीं है |

चुनावी रैली में कवि सम्मेलन

चुनाव के समय होने वाले कवि सम्मेलन आम-तौर पर चुनावी रैलियों में होते हैं | या ख़ास तौर से किसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भी कवि सम्मेलन करने की परम्परा है | चुनावी रैली में होने वाले कवि सम्मेलन पब्लिक को देर तक बिठाये रखने के लिए होते हैं | इस तरह के कवि सम्मेलन में दो या तीन कवि पर्याप्त होते हैं | अगर कोई प्रत्याशी अपने स्वयं के प्रचार के लिए कवि सम्मेलन बुक करता है तो उसमें छः या सात कवियों की टीम बनती है |

चुनाव २०२४

२०२४ के चुनाव की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है केवल तारीखों का ऐलान होना बाकी है | चुनावों में होने वाले कवि सम्मेलन की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं | कहाँ कहाँ रैलियाँ होनी हैं | किस प्रकार चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चलनी है | वे सारे निर्णय लिए जा रहे हैं | इन्हीं सब के बीच कवि सम्मेलन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है | पुरे देश की चुनावी प्रक्रिया में रैलियों का बड़ा महत्व है | रैलिओं में आने वाली भीड़ को दो से तीन घंटे के लिए रोकने का काम चुनौतीपूर्ण होता है | इस काम में कवि सम्मेलन की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है |

निष्कर्ष

चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाला कोई भी प्रत्याशी या पार्टी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है | चुनाव प्रचार से लेकर परिणाम आने तक पार्टी और प्रत्याशी की भूमिका अहम रहती है | पब्लिक के लिए, और बहुत सारे मनोरंजन के कर्यक्रमों के साथ कवि सम्मेलन भी बुक किया जा सकता है | दो या एक लाइन की कविता चुनाव प्रचार में स्लोगन का काम करती है |

Election Kavi Sammelan

India’s elections are not limited to just one electoral process. Elections in India come like a festival. Many cultural programs are organized by candidates and parties. Among these cultural programmes, there is also a Hasya Kavi Sammelan. Kavi Sammelans are held in series during elections. Kavi Sammelan is booked by the candidate or party. Kavi Sammelan plays an important role in the campaign of any party or candidate.

Election Campaign Kavi Sammelan

Actually, many means are used for election campaign. Nowadays, social media also plays an important role in election campaigning. Despite all this, cultural programs have their own importance in elections. Hasya Kavi Sammelan is the most important among all these programs. The special thing about Kavi Sammelan is that poetry directly reaches the hearts of the people. Poetry does not need any other medium.

Kavi Sammelan in Election Rally

Kavi Sammelan held at the time of elections usually takes place in election rallies. Or there is a tradition of organizing Kavi Sammelan especially for the election campaign of a candidate. Hasya Kavi Sammelan held during election rallies is meant to keep the public sitting for a long time. In such a Kavi Sammelan, two or three poets are sufficient. If a candidate book a Kavi Sammelan for his own promotion, a team of six or seven poets is formed.

Election 2024

The process of 2024 elections has almost started, only the dates are yet to be announced. Preparations for the Kavi Sammelan to be held during the elections have started. Where are the rallies to be held? How should the election campaign process be carried out? All those decisions are being taken. Amidst all this, booking for Kavi Sammelan has also started. Rallies have great importance in the election process of the entire country. The task of stopping the crowd coming to rallies for two to three hours is challenging. Kavi Sammelan plays a very important role in this work.

Conclusion

Any candidate or party taking part in the election process does not want to leave any stone unturned. From the election campaign till the results are announced, the role of the party and the candidate remains important. Kavi Sammelan can also be booked for the public, along with a host of other entertainment programmes. A poem of two line or one liner works as a slogan in election campaign.