
Famous Hasya Kavi in India
In the last thirty years, the form of Kavi Sammelan has completely changed. Kavi Sammelan itself means Hasya Kavi Sammelan. When the discussion of Hasya Kavi Sammelan goes on. An organizer thinks of forming a team of poets. So first of all the names of Hasya Kavis are considered. A Famous Hasya Kavi List of India is prepared. The team is formed according to the availability and remuneration of poets. There are many such Hasya Kavi in India. Listeners wait for hours to listen to them. The date of the program is decided according to their availability.
फ़ेमस हास्य कवि इन इंडिया
पिछले तीस वर्षों में कवि सम्मेलन का स्वरुप पूरी तरह से बदल गया है | कवि सम्मेलन का मतलब ही है हास्य कवि सम्मेलन | जब हास्य कवि सम्मेलन की चर्चा चलती है | कोई आयोजक कवियों की टीम बनाने पर विचार करता है | तो सबसे पहले हास्य कवियों के नामों पर विचार होता है | भारत के प्रसिद्ध हास्य कवियों की एक सूचि तैयार की जाती है | कवियों की उपलब्धता और पारिश्रमिक के अनुसार टीम बनती है | भारत में ऐसे बहुत से हास्य कवि हैं | जिन्हें सुनने के लिए श्रोता घंटों इंतज़ार करते हैं | उनकी उपलब्धतता के अनुसार कार्यक्रम की तिथि तय की जाती है |
बेस्ट हास्य कवि इन इंडिया
वैसे तो भारत में दर्ज़नों की संख्या में हास्य कवि हैं | लेकिन उनमें से भी सबसे अच्छे कवियों की मांग हर मंच पर रहती है | न चाहते हुए भी एक अलग तरह की प्रतियोगिता खड़ी हो जाती है | भारत में सबसे अच्छा हास्य कवि कौन है | यह बहस का विषय नहीं है | लेकिन जो व्यक्ति कवि सम्मेलन के लिए पैसे खर्च करता है | वह सब कुछ सबसे अच्छा चाहता है | सबसे अच्छा हास्य कवि और कवि सम्मेलन में सबसे अच्छी हास्य कविता हर सुनने वाले की पहली मांग होती है |
बेस्ट हास्य कवि नेम लिस्ट
हिंदी कवि सम्मेलन में यह बहस हमेशा से रही है | कि कौन सबसे अच्छा हास्य कवि है | सुनने वाले अपनी पसंद के अनुसार कवियों को शीर्ष पर रखते हैं | फिर भी किसी एक व्यक्ति को सबसे ऊपर की पायदान पर रखना थोड़ा मुश्किल है | क्योंकि हर कवि सम्मेलन दूसरे से भिन्न होता है किस कार्यक्रम में कौन सबसे अच्छा कविता पाठ करेगा इसकी पहले से कल्पना नहीं की जा सकती | कवि सम्मेलन क्रिकेट की तरह अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है | अगर ज़रा से विवेक के साथ कवियों की टीम का चयन किया जाए तो शत-प्रतिशत सफलता की गारंटी होती है | जहाँ तक अच्छे हास्य कवियों की सूचि का सवाल है | तो इसमें खास तौर से जो नाम शामिल किये जा सकते है | उनमें सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, महेंद्र अजनबी, सम्पत सरल, अशोक चक्रधर, सुनील जोगी, सुरेंद्र दूबे, शम्भू शिखर, चिराग जैन, अनिल चौबे, वेद प्रकाश वेद, जानी बैरागी, दिनेश बावरा, अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, विकास बौखल, विनीत पांडेय सरीखे कई नाम शामिल करने होंगे | कवि सम्मेलन बहुत विपरीत परिस्तिथियों में ही असफल होता है|
कवि सम्मेलन इन 2024
कवि सम्मेलन का स्वरुप 2024 में कैसा होगा यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है | डिजिटलिज़ेशन के इस दौर में बहुत सी चीज़ें अपने मूल स्वरुप को थोड़ा-थोड़ा बदल रही हैं कवि सम्मेलन भी वक़्त और ज़रूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बदल रहा है | खास तौर से सोशल मिडिया की भूमिका कवि सम्मेलन में बहुत ज़्यादा बढ़ गई है | कुल होने वाले कवि सम्मेलन में गूगल सर्च इंजिन का बड़ा रौल है | आज जबकि एक क्लिक पर पूरी दुनिया की जानकारी उपलब्ध हो जाती है | ऐसे में जो लोग सोशल मिडिया पर सक्रिय नहीं हैं | उन्हें अपनी कला को दुनिया तक पहुँचाना नामुमकिन है |
निष्कर्ष
डिजिटल क्रांति के इस दौर में मनोरंजन के बहुत सारे साधन स्वतः उपलब्ध हैं | किसी भी इंसान का अधिकतम समय मोबाइल पर खर्च हो रहा है | इस सब के बाबजूद कवि सम्मेलन की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है | लोग आज भी उतने ही चाव से कवि सम्मेलन सुन रहे हैं | क्योंकि कविता व्यक्ति की भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा हुआ विषय है | लोग जब कविता सुनते है तो वे अपने अतीत को महसूस करते हैं | वर्तमान को जीते हैं | और भविष्य की कल्पनाओं में खो जाते हैं |
Best Hasya Kavi in India
Actually, there are dozens of Best Hasya Kavi in India. But even the best poets among them are in demand on every stage. Even without wanting, a different kind of competition arises. Who is the Best Hasya Kavi in India? This is not a matter of debate. But the person who spends money for Hasya Kavi Sammelan. He wants the best of everything. The Best Hasya Kavi is the first demand of every listener in the Best Hasya Kavi Sammelan.
Best Hasya Kavi Name List
This debate has always been going on in the Hindi Kavi Sammelan. Who is the Best Hasya kavi? Listeners place poets at the top according to their choice. Still, it is a bit difficult to keep any one person at the top position. Because every Kavi Sammelan is different from the other, it cannot be predicted in advance who will recite the best poem in which program. Kavi Sammelan, like cricket, is full of uncertainties. If the team of poets is selected with some discretion, then 100% success is guaranteed. As far as the list of good comic poets is concerned. So especially the names which can be included in this. They include Surendra Sharma, Arun Jaimini, Mahendra Ajnabee, Sampat Saral, Ashok Chakradhar, Pratap Fauzdar, Sunil Jogi, Surendra Dubey, Shambhu Shikhar, Chirag Jain, Anil Chaubey, Ved Prakash Ved, Jani Bairagi, Dinesh Bawra, Anil Aggarvanshi, Sudeep Bhola, Vikas Baukhal, Vinit Panday like Many names will have to be included. Kavi Sammelan fails only in very adverse circumstances.
Kavi Sammelan in 2024
It is still a little difficult to say what the form of Kavi Sammelan will be in 2024. In this era of digitalization, many things are changing their original form little by little. Kavi Sammelan is also changing little by little as per the time and need. Especially the role of social media has increased a lot in Kavi Sammelan. Google search engine plays a big role in the Kavi Sammelan. Today, the entire world’s information is available at one click. In such a situation, the poet who are not active on social media. It is impossible for him to convey their poetry to the world.
Conclusion
In this era of digital revolution, many means of entertainment are automatically available. Maximum time of any person is being spent on mobile. Despite all this, there has been no decline in the popularity of Kavi Sammelan. Even today people are listening to Kavi Sammelan with the same interest. Because poetry is a subject related to a person’s emotions and sensibilities. When people listen to poetry, they feel their past. Live the present. And get lost in imaginings of the future.