Gantanra Diwas Kavi Sammelan

Gantanra Diwas Kavi Sammelan

Republic Day Kavi Sammelan

On the occasion of Republic Day, various types of literary and cultural activities take place in the country. Kavi Sammelan is one of them. Poetry works as an inspirational factor to establish the spirit of nationalism in the heart with more intensity. In the month of January, Republic Day programs are organized in every corner of the country. In the last ten years, the trend of nationalism has become more powerful. Films, poems, plays, serials, webseries, pictures and statues also appear to be filled with nationalism.

गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश में विभिन्य प्रकार की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती हैं कवि सम्मेलन उन्हीं में से एक है राष्ट्रवाद की भावना को हिर्दय में और प्रखरता के साथ स्थापित करने के लिए कविता प्रेरणादायक कारक का काम करती है | जनवरी के महीने में देश के कोने-कोने में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित होते हैं | पिछले दस वर्षों में राष्ट्रवाद की धारा ने और भी प्रवल रूप धारण किया है | फिल्म, कविता ,नाटक, सीरियल, वेबसीरिज़ ,चित्र एवं मूर्तियाँ भी राष्ट्रवाद से भरी हुई दिखाई देती हैं

गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन का स्वरुप

छब्बीस जनवरी १९५० को भारत में लोकतंत्र की स्थापना हुई तब से एक जश्न के रूप में गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन की परम्परा भी स्थापित हुई देश के सभी कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से इस जश्न में हिस्सा लिया | लेकिन कविता की बात कुछ अलग है | कविता ज़्यादा असरदार होती है | ज़्यादा देर तक लोगों के दिल में रहती है | यही कारण है कि उस वक़्त की एक परम्परा ने स्थाई रूप धारण कर लिया | गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन के रूप में आज देश में सैकड़ों की संख्या में कवि सम्मेलन होते हैं |

लाल क़िला कवि सम्मेलन

वर्तमान में प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1950 में जब देश आज़ाद हुआ | तब कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई | गणत्नत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को और मज़बूत करने तथा देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधे रखने के लिए हुई |
पहले यह कवि सम्मेलन तेईस जनवरी को लाल क़िले के भीतर होता था बाद में सुरक्षा कारणों से स्थान परिवर्तन होता रहा |

छब्बीस जनवरी का मतलब और महत्व

छब्बीस जनवरी कहने को दो शब्दों समूह है | लेकिन ये दो शब्द किसी भी भारतीय के दिल में रोमांच भरने के लिए काफी हैं इसी दिन भारत का संविधान कानून व्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ | भारत के लोगों को वोट देने का अधिकार मिला | लेकिन संगीत, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रम में कविता ने अपनी ठोस जगह बनाई | भले ही आज हास्य कवि सम्मेलन और हास्य कविता लोगों को अधिक आनंदित करती है | लेकिन लाल क़िले से आज भी लोग राष्ट्रप्रेम और ओज की कविता ही सुनना पसंद करने है | भारत माता की जय के नारों के साथ पूरा पंडाल गूँज उठता है |

राष्ट्रवादी कवि और कविता

जब गणतंत्र दिवस पर होने वाले कवि सम्मेलन की बात आती है | तो बहुत से कवियों के नाम भी जुबां पर आते हैं | जिनकी कवितायेँ लोगों के जहन में राष्ट्रवाद और देशप्रेम का संचार करती हैं | इस क्रम में जो नाम प्रमुखता से लिए जाते हैं |उनमें डॉ हरिओम पँवार और विनीत चौहान के नाम सबसे ऊपर की पायदान पर हैं | मनवीर मधुर, कविता तिवारी, अशोक चारण, अमित शर्मा, गौरव चौहान, अर्जुन सिसोदिया, मदन मोहन समर, प्रख्यात मिश्रा, सुमित मिश्रा, योगेंद्र शर्मा, के अतिरिक्त और भी बहुत से नाम राष्ट्रवादी कवि के रूप में कवि सम्मेलन में स्थापित हैं |

निष्कर्ष

वैसे तो कवि सम्मेलन के विविध स्वरुप हैं | उन्हीं में से कुछ राष्ट्रवाद और देशप्रेम को समर्पित होते हैं | छब्बीस जनवरी के आसपास पूरे देश में दर्जनों कविता से जुड़े कार्यक्रम होते हैं | कवि सम्मेलन उनमें प्रमुख है | गणतंत्र दिवस का उत्सव बगैर कविता के पूरा नहीं हो सकता है | कॉलेज, स्कूल, सामाजिक संस्थान और राजनितिक आयोजन सभी जगह पर कवि सम्मेलन का आयोजन एक परम्परा बन चूका है |

Format of Republic Day Kavi Sammelan

Democracy was established in India on 26th January 1950. Since then, the tradition of Gantantra Diwas Kavi Sammelan was also established as a celebration. All the artists of the country took part in this celebration in their own way. But the matter of poetry is something different. Poetry is more effective. Remains in people’s hearts for a long time. This is the reason why a tradition of that time took a permanent form. Today, hundreds of Kavi Sammelan are held in the country in the form of Gantantra Diwas Kavi Sammelan.

lal Qila Kavi Sammelan

According to the currently available information, when the country became independent in 1947. Then the Kavi Sammelan started. This program on the occasion of Republic Day was started to further strengthen the feeling of nationalism among the people of the country and to keep the country bound in the thread of unity and integrity. Earlier this Kavi Sammelan used to be held inside the Red Fort on 23rd January. Later the location kept changing due to security reasons.

Meaning and Significance of twenty-sixth January

When it comes to the Kavi Sammelan to be held on Republic Day. So names of many poets also come to mind. Whose poems instill nationalism and patriotism in the minds of people. Among the names which are taken prominently in this order, the names of Dr. Hariom Panwar and Vineet Chauhan are at the top position. Apart from Manveer Madhur, Kavita Tiwari, Ashok Charan, Amit Sharma, Gaurav Chauhan, Arjun Sisodia, Madan Mohan Samar, Prakhyat Mishra, Sumit Mishra, Yogendra Sharma, many other names are established in the Kavi Sammelan as nationalist poets.

Conclusion

Actually, there are various forms of Kavi Sammelan. Some of them are dedicated to nationalism and patriotism. Dozens of poetry-related programs take place across the country around the twenty-sixth of January. Kavi Sammelan is prominent among them. The celebration of Republic Day cannot be complete without poetry. Organizing Kavi Sammelan has become a tradition in colleges, schools, social institutions and political events everywhere.