
Poetry in War
The war between Israel and Palestine reminded us that war has happened many times between India and Pakistan. There has also been a war between India and China. Currently there is a war going on between Russia and Ukraine. Wars in human history began with the development of humans and their struggle for livelihood. With the development of science, the weapons used in war have been changing. Another thing which is used in war along with weapons. That is emotion. Preparing people for fight. Because ordinary people do not want to fight. They are made to fight. And words come in handy in this process of fighting. By combining which a poem is formed.
युद्ध में कविता
इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध से याद आया कि युद्ध तो भारत और पाकिस्तान के बीच भी कई बार हो चुका है | भारत और चीन के बीच भी एक युद्ध हो चुका है | वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है | मानव इतिहास में युद्ध इंसानों के विकास और जीविका के लिए उनके संघर्ष के साथ शुरू हो गए थे | विज्ञान के विकास के साथ युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियार बदलते रहे हैं | हथियारों के साथ युद्ध में जो एक और चीज का इस्तेमाल होता है | वह है भावना | लोगों को लड़ाई के लिए तैयार करना | क्योंकि साधारण लोग लड़ना नहीं चाहते | उन्हें लड़ाया जाता है | और लड़ाने की इस प्रक्रिया में शब्द काम आते हैं | जिन्हें जोड़कर कविता बनती है |
1 यूद्ध में कविता का इतिहास
इंसान ने ज़ब ठीक से होश भी नहीं सम्हाला होगा |उसने लड़ना सीख लिया होगा | किसी दार्शनिक का कथन है | लड़ना जीव का नैसर्गिक स्वाभाव है | शान्ति कोशिश करने से आती है | जब से यूद्ध शुरू हुआ तभी से उसमें भावनाओं का तड़का लगाने वाले पैदा हो गए | लड़ने बालों को आख़िरी साँस तक लड़ाना है और सामान्य लोगो को लड़ाई के लिए उकसाना है | यह युद्ध के सामान्य नियम है | अब सवाल ये है | कि कविता की इसमें क्या भूमिका है | मानव इतिहास में ज़ब से सभ्यता का विकास हुआ है | कला लोगों के जीवन को बहुत गहरे तक प्रभावित करती रही है | कविता उन सभी कलाओं में सबसे प्रमुख है | कविता सिर्फ मनोरंजन नहीं करती | इंसानों में भावनात्मक प्रेरक के रूप में काम करती है |
2 यूद्ध की कविता
कुछ कविताएं विशेष रूप से यूद्ध के लिए तैयार की जाती है | युद्ध संगीत के साथ लड़ने वाले सैनिकों को कविताएं सुनाई जाती हैं | आज़ादी की लड़ाई में प्रयोग होने वाली बहुत सी कविताएं आज भी पाठ्यक्रम में मिल जाती हैं | राष्ट्रगान से लेकर राष्ट्रगीत तक सब कविताएं ही तो हैं | आज वही कविता कविसम्मलेन के रूप में लोगों तक पहुँच रही है किताब में कविता पढ़ना और कविसम्मेल में कविता सुनना दोनों में बड़ा बुनियादी अंतर है | कविता जब मंच पर प्रस्तुत की जाती है तो उसमें कवि का स्वर और अभिनय भी शामिल हो जाता है | अगर यह प्रस्तुति ठीक हो जाए तो किसी सामान्य व्यक्ति को भी भावनात्मक रूप से प्रेरित कर सकती है
3 भारत पकिस्तान चीन युद्ध और कविता
भारत की आज़ादी के साथ ही एक और देश पाकिस्तान के रूप में वजूद में आ गया था | चीन तिब्बत पर कब्ज़ा करने के पश्चात् भारत का पडोसी बन गया | भारत ने पाकिस्तान के साथ चार और चीन के साथ एक युद्ध लड़ा है | इन सभी लडाईयों में पहल भारत ने नहीं की | बल्कि युद्ध उस पर थोप दिया गया | इन सभी लडाईयों में कवि, कविता और कविसम्मेलन ने अपना काम बखूबी किया | अगर हम भारत के इतिहास पर नज़र डालें तो अतीत में भी बहुत सारे ग्रन्थ युद्ध कविताओं से भरे हुए हैं |रामायण से महाभारत तक और उसके बाद के कालखंड में अनेकों ग्रन्थ यूद्ध को प्रेरणा देते हुए नजर आते हैं | महाभारत के युद्ध में तो कृष्ण अर्जुन को प्रेरित करने के लिए गीता सुनाते हैं | जिसे एक संस्कृत के काव्य ग्रन्थ के रूप में मान्यता प्राप्त है
4 कवि यूद्ध
आज जबकि हम युद्ध में कविता की भूमिका की बात कर रहे हैं | कविता के भीतर होने वाले युद्ध को दरकिनार नहीं कर सकते हैं | शब्द का अपना महत्व है | अपनी शक्ति है | एक साधारण शब्द ज़ब कविता की पंक्ति में शामिल हो जाता है | तो वह असाधारण हो जाता है | कविता में प्रयोग होने वाले यही शब्द प्रेरणाश्रोत बनकर भावों को गति देते हैं | मैदान चाहे युद्ध का हो या कोई प्रेम की गली हो शब्द अपना काम करते हैं |
5 निष्कर्ष
कविता किसी व्यक्ति या समाज के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को प्रभावित करती है आज जबकि हम इस विषय पर बात कर रहे है तब दुनिया में अलग अलग तरह के संघर्ष चल रहे हैं इजरायल फिलिस्तीन यूद्द वक़्त के साथ भीषण होता जा रहा है हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग मर रहे हैं वहाँ न कविता है न संगीत केवल शायरन और धमाकों की आवाज़ें हैं और दहशत के साये में जीने वाले लोग हैं युद्ध की सोच रखने वाले सारे लोग अगर भावनात्मक रूप से कविता और संगीत से जुड़ जाएँ तो दुनिया के तमाम संघर्ष ख़त्म हो सकते हैं
1 History of poetry in war
Man must not have even regained consciousness properly. He must have learned to fight. There is a statement from some philosopher. Fighting is the natural nature of living beings. Peace comes from trying. Ever since the war started, people were born who added the flavor of emotions to it. We have to fight till our last breath and instigate the common people to fight. These are the general rules of war. Now the question is this. What role does poetry play in this? Since when has civilization developed in human history? Art has been influencing people’s lives in a very deep way. Poetry is the most prominent among all those arts. Poetry does not just entertain. Works as an emotional motivator in humans.
2 Impacts of Poetry in War
Some poems are specially prepared for war. Poems are recited to the fighting soldiers along with war music. Many poems used in the freedom struggle are still found in the curriculum. From national anthem to national song, everything is poetry. Today the same poetry is reaching people in the form of Kavi Sammelan. There is a fundamental difference between reading poetry in a book and listening to poetry in Kavi Sammelan. When a poem is presented on stage, the poet’s voice and acting are also included in it. If this presentation is done right, it can motivate even an ordinary person
3 India Pakistan China War and poetry
With the independence of India, another country came into existence in the form of Pakistan. China became India’s neighbor after occupying Tibet. India has fought four wars with Pakistan and one with China. India did not take the initiative in all these battles. Rather, war was imposed on him. In all these battles, poets, poetry and poetry conferences did their job very well. If we look at the history of India, many texts in the past are also filled with war poems. From Ramayana to Mahabharata and in the period after that, many texts are seen inspiring war. In the war of Mahabharata, Krishna recites Geeta to inspire Arjun. Which is recognized as a Sanskrit poetic text.
4 Poetry War
Today while we are talking about the role of poetry in war. We cannot ignore the war taking place within the poem. The word has its own importance. Have your power. When a simple word is included in a line of poetry. So he becomes extraordinary. These words used in poetry become a source of inspiration and give impetus to the feelings. Be it the field of war or the street of love, words do their work.
5 Conclusion
Poetry affects the entire personality of a person or society. Today while we are talking about this topic. Then different types of conflicts are going on in the world. The Israel-Palestine war is becoming more severe with time. Hundreds of people are dying every day. There is neither poetry nor music there. There are only sounds of poetry and explosions. And there are people living under the shadow of terror. If all the people thinking about war get emotionally connected with poetry and music. Then all the conflicts in the world can end.