
Changes in Kavi Sammelan after Corona
After Corona, there seem to be many changes in the basic form of Kavi Sammelan. All these changes are natural. No one has done it with intention. Suddenly there was a change in the society. It has affected other things one by one. The impact of Corona on the Kavi Sammelan is the reason for the change in it.
1 New poets in Kavi Sammelan
People used social media more during the time of Corona. Any person was spending maximum time on the phone. People were giving importance to their creativity. Every person wanted to bring out the talent hidden within him. In the same sequence, some new poets arrived. Some further improved their creativity. Many people achieved mastery in their work. As a result, after Corona, the presentation of some artists became better than before. These people gradually started influencing the entire system. Today there are many new poets on the stage like this. Who have refined themselves in the adverse situation of Corona. And today he has made his permanent place in Kavi Sammelan.
कोरोना के बाद कवि सम्मेलन में बदलाव
कोरोना के बाद कविसम्मेलन के मूल स्वरुप में काफ़ी कुछ बदलाव प्रतीत होते हैं | ये सभी बदलाव नैसर्गिक हैं | किसी ने इरादे से नहीं किये हैं | अचानक समाज में एक बदलाव आया | उसका प्रभाव एक एक कर अन्य चीज़ों पर भी पड़ा है | कोरोना के कविसम्मेलन पर पड़ने वाले प्रभाव ही उसमें बदलाव का कारण है |
1 कवि सम्मेलन में नए कवि
कोरोना के वक़्त लोगों ने सोशल मीडिया का प्रयोग अधिक किया | कोई भी व्यक्ति अपना अधिकतम समय फ़ोन पर खर्च कर रहा था | लोग अपनी सृजनात्मकता को महत्त्व दे रहे थे | हर व्यक्ति अपने भीतर छुपे हुए टेलेंट को बाहर लाना चाहता था | उसी क्रम कुछ नए कवियों का आगमन हुआ | कुछ ने अपनी रचनाधर्मीता को और उन्नत किया | बहुत सारे लोगों ने अपने काम में महारत हासिल की | परिणाम स्वरुप कोरोना के बाद कुछ कलाकारों की प्रस्तुति पहले से बहतर हो गई | यही लोग धीरे धीरे पूरी व्यवस्था को प्रभावित करने लगे | आज मंच पर कई नए कवि ऐसे हैं | जिन्होंने कोरोना की विपरीत परिस्थिति में अपने आप को परिस्कृत किया है | और आज कविसम्मेलन में अपनी स्थाई जगह बना चुके हैं |
2 प्रस्तुति का दबाव
कोई भी कलाकार चाहे नया हो या पुराना मंच पर प्रस्तुति के दबाव में रहता है | यह विषय अनुभव या अभ्यास का नहीं है | हर कार्यक्रम में एक अलग तरह की भीड़ का सामना करना पड़ता है | कलाकार को अहसास नहीं होता कि सामने किस मिजाज के लोग हैं | उनकी प्रतिक्रिया किस तरह की होगी | वे क्या सुनन्ना या देखना पसंद करेंगे | इस तरह के बहुत से संदेह किसी भी व्यक्ति के दिल और दिमाग़ में रहते हैं | यही कारण है कि कलाकार मंच पर थोड़ा सा नर्वस रहता है | शुरू के पाँच मिनिट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं | यदि शुरू के पाँच मिनिट अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है | तो आगे का समय सुगम हो जाता है | अन्यथा किसी भी कलाकार को आखिर तक संघर्ष करना पड़ता है | आज जबकि मंच पर हर रोज कवियों की तादात बढ़ रही है | हर रोज एक नया कवि मंच पर पुराने लोगों को चुनौती दे रहा है | ऐसे में प्रस्तुति का दबाव और बढ़ जाता है | वर्तमान में यह समस्या हर कवि के समक्ष एक चुनौती बनकर खड़ी है |
3 कविता का स्तर
नए कवियों में कुछ पूरी तैयारी के साथ आये हैं | कुछ ने मौके का फायदा उठाया है | किसी भी कला को व्यवसाय बनाना आसान नहीं होता | लेकिन हर कलाकार चाहता यही है | और यहीं से कभी न ख़त्म होने वाले संघर्ष की शुरुआत होती है | कोरोना के समय में कुछ नए कवियों ने अपनी पूरी ऊर्जा अपनी कला को निखारने में लगाई | कुछ ने नए आयोजन जुटाने में महनत की | कुछ ने नए सम्बन्ध विकसित किये | रास्ते सबके अलग थे लेकिन मक़सद एक था | दो वर्षों के कोरोना के विराम में कई लोगों ने कविसम्मेलन में नयी शुरुआत की | कुछ सफल हुए कुछ असफल | कोरोना के बाद कविसम्मेलन की गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार हुआ हो यह कहना अभी जल्दबाजी होगी | इसके परिणाम आने में अभी समय लगेगा | उम्मीद कीजिए कि परिणाम बहतर होंगे |
4 सोशल मीडिया का प्रवेश
साधारण से साधारण व्यक्ति की जिंदगी में सोशल मीडिया गहरे तक प्रवेश कर चुका है | कलाकारों के पास एक विकल्प होता है | सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कला लोगों तक पहुँचाना | कोरोना का समय चुंकि किसी भी कार्य में व्यावसाईकता हासिल करने का समय था | कुछ कलाकारों ने अपनी कला को निखारने के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी मज़बूत किया | कुछ वीडिओ वायरल हुए | नये कवियों को पहचान मिली | कुछ पुराने लोग जो इस पुरे खेल को समझने में असमर्थ थे | उन्हें नुक्सान भी उठाना पड़ा | सोशल मीडिया कवियों के लिए एक बुनियादी ज़रूरत बन चुका है | जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं उनके लिए पहचान का संकट खड़ा हो गया है |
5 कवियों के बीच की प्रतिस्पर्धा
सौ वर्षो से अधिक का अपना समय पूर्ण कर चुका कविसम्मेलन आजकल संघर्ष करता हुआ प्रतीत होता है | कार्यक्रमों की कुल संख्या में कमी आई है | कवियों का परिश्रमिक भी पहले जितना नहीं रहा | कविसम्मेलन में कवियों की संख्या भी कम हुई है | कोरोना काल के बाद प्रभावित आर्थिक गतिविधियों के कारण कला के सारे संस्थान प्रभावित हुए हैं | कविसम्मेलन चुंकि सीधे लोगों से जुड़ता है | इसमें भविष्य के लाभ हानि की कोई सम्भावना नहीं होती | इसलिए सारे उतार चढाव भी तत्काल होते हैं | इस सारी प्रक्रिया का सीधा असर कवि और कविसम्मेलन पर पड़ रहा है | कवियों के बीच अनावश्यक प्रतियोगिता बढ़ रही है | कला की समृद्धि के लिए होने वाली प्रतियोगिता कला और कलाकार को मज़बूत बनाती है | लेकिन यही प्रतियोगिता ज़ब व्यक्तिगत स्तर तक पहुँच जाती है | तो संस्थान और उससे जुड़े लोगों को नुक्सान पहुँचाने लगती है | कविसम्मेलन में आज यही सब चल रहा है |
6 निष्कर्ष
कोरोना के बाद कविसम्मेलन में आई हुई विक्रीतियों को यदि समय रहते दूर न किया गया तो वह दिन दूर नहीं ज़ब परिणाम खतरनाक होंगे | किसी भी संस्थान में अनउपयुक्त लोगों का प्रवेश संस्थान की सम्पूर्ण ऊर्जा का नाश कर देता है | संस्थान में बैठे हुए लोगों को यह सच समझना चाहिए | अन्यथा धीरे धीरे कविसम्मेलन अपनी प्रसंगिकता खोता चला जायेगा |
2 Pressure of Presentation
Any artist, whether new or old, is under pressure to perform on stage. This is not a matter of experience or practice. In every program one has to face a different kind of crowd. The artist does not realize what kind of people are in front of him. What kind of reaction will they have? What would they like to hear or see? Many such doubts remain in the heart and mind of any person. This is the reason why the artist remains a little nervous on stage. The first five minutes are very important. If you get good response in the first five minutes. Then the time ahead becomes easier. Otherwise any artist has to struggle till the end. Today, the number of poets on the stage is increasing every day. Every day a new poet is challenging the old ones on the stage. In such a situation, the pressure of presentation increases further. At present this problem is standing as a challenge before every poet.
3 Poetry levels
Some of the new poets have come with full preparation. Some have taken advantage of the opportunity. It is not easy to make any art a business. But every artist wants this. And this is where the never-ending struggle begins. During the time of Corona, some new poets devoted all their energy to improving their art. Some worked hard to organize new events. Some developed new relationships. Everyone’s paths were different but the goal was the same. During the break of two years of Corona, many people made a new beginning in the Kavi Sammelan. Some succeeded and some failed. It is too early to say whether there has been any significant improvement in the quality of Kavi Sammelan after Corona. It will take time for its results to arrive. Expect the results to be better.
4 Entry of Social Media
Social media has deeply entered the life of even the common man. Artists have a choice. Making your art reach people through social media. The time of Corona was the time to achieve professionalism in any work. Along with improving their art, some artists also strengthened their social media profiles. Some videos went viral. New poets got recognition. Some old people who were unable to understand this whole game. He also had to suffer loss. Social media has become a basic necessity for poets. Identity crisis has arisen for those who are not active on social media.
5 Competition between poets
Kavi Sammelan, which has completed its time of more than a hundred years, seems to be struggling nowadays. The total number of programs has decreased. The hard work of poets is also not as much as before. The number of poets in the Kavi Sammelan has also decreased. Due to the affected economic activities after the Corona period, all the art institutions have been affected. Kavi Sammelan because it directly connects with the people. There is no possibility of future profit or loss in this. That’s why all the ups and downs also happen instantly. This entire process is having a direct impact on the poet and the kavi sammelan. Unnecessary competition is increasing among poets. Competition for the prosperity of art strengthens the art and the artist. But when this competition reaches the personal level. So it starts causing harm to the institution and the people associated with it. All this is going on in the kavi sammelan today.
- Conclusion
If the problems that have come to kavi sammelan after Corona are not removed in time, then the day is not far when the consequences will be dangerous. Entry of undeserving people into any institution destroys the entire energy of the institution. The people sitting in the institute should understand this truth. Otherwise the Kavi Sammelan will gradually lose its relevance.