Kavi Sammelan Organizer

Kavi Sammelan Organizer

After coming under the influence of social media, The outline of organizing Kavi Sammelan has also almost changed. In the traditionally held Kavi Sammelan, There was not much investigation about the poets. By contacting one known poet, other poets were also selected. This was the traditional way of organizing Kavi Sammelan. But after the rise of social media in the world, This whole process has changed.

कवि सम्मेलन आर्गेनाइजर

सोशल मिडिया के प्रभाव में आने के बाद कवि सम्मेलन के संयोजन की रूपरेखा भी लगभग बदल चुकी है | पारम्परिक रूप से होने वाले कवि सम्मेलन में कवियों के विषय में बहुत छानबीन नहीं होती थी | किसी एक जानने वाले कवि से संपर्क साधकर बाकी कवि भी चयनित कर लिए जाते थे | कवि सम्मेलन के संयोजन का यही एक परम्परिक तरीका था लेकिन सोशल मिडिया के वर्चश्व में आने बाद यह सारे प्रक्रिया बदल चुकी है |

कवि सम्मेलन बुकिंग

वर्तमान समय में होने वाले कवि सम्मेलन बहुत खोजबीन के साथ शुरू होते हैं | आयोजक पहले हर कवि की वीडियो यूट्यूब पर पर देखने की कोशिश करता है पसंद आने पर ही आगे बढ़ने की चेष्टा करता है या यही वः विन्दु है जहाँ कवि सम्मेलन के लिए सौदेबाजी होती है | इस प्रक्रिया से कवि सम्मेलन की गुणवत्ता में कोई विशेष सुधार हुआ हो ऐसा नहीं | क्योंकि कवि सम्मेलन एक ऐसी प्रक्रिया है जहाँ हर कवि व्यक्तिगत रूप से अपना काम करता है किस कवि सम्मेलन में कौन सा कवि सबसे बहतर साबित होगा यह पहले से अनुमान लगाना मुश्किल है |

परफेक्ट कवि सम्मेलन

इस उम्मीद के साथ बड़े और सोशल मिडिया पर वायरल कवियों की टीम बनाई जाती है कि उन ख़ास कवियों के होने से कवि सम्मेलन के सफल होने की गारंटी है \ लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता हर कवि सम्मेलन के श्रोता अलग मिजाज के होते हैं | किस कवि सम्मेलन में कौन से कवि को ज्यादा मन के साथ सुना जाएगा कोई नहीं बता सकता | इस लिए टीम के चयन के समय सभी रस के कवियों की एक मिली जुली टीम बनाना कवि सम्मेलन की सेहत के लिए अच्छा होता है |

हाउ टू ऑर्गनाइज़ कवि सम्मेलन

किसी भी कवि सम्मेलन की टीम बनाने से पहले कुछ ख़ास बातों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है सबसे पहले टीम में एक ही रस के कवि नहीं होने चाहिए | चूँकि कविता में हर तरह के रसों का मिश्रण होता है साथ ही सामने बैठे श्रोता भी अलग अलग सोच और विचार के होते हैं किसी को हास्य रस पसंद आता है तो किसी को राष्ट्रवाद की कविता जयादा अच्छी लगती है इसलिए श्रोताओं की पसंद का ध्यान पहले रखना चाहिए | वर्तमान कवि सम्मेलन में समय का बड़ा महत्व है | ढाई से टीम\तीन घंटे का समय किसी भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के पर्याप्त है |

निष्कर्ष

कवि सम्मेलन के आयोजक को चाहिए देश काल परिस्थिति के अनुसार कवियों का चयन करें | अधिक महंगे एवं अच्छी प्रस्तुति न देने वाले कवियों से भी दुरी बनाकर रखें | सबसे ज़रूरी और विशेष बात कवि सम्मेलन में एक ही रस के कवियों का चयन किसी भी कवि सम्मेलन की असफलता का कारण बन सकता है |

Kavi Sammelan Booking

Kavi Sammelan held in the present times start with a lot of research. The organizer first tries to watch the videos of every poet on YouTube. Tries to move forward only when he likes it. This is the point where bargaining takes place for the Kavi Sammelan. It does not seem that there has been any significant improvement in the quality of Kavi Sammelan due to this process. Because Kavi Sammelan is a process where every poet does his work individually. It is difficult to predict in advance which poet will prove to be the best in which Kavi Sammelan.

Perfect Kavi Sammelan

A team of poets who are popular and viral on social media is formed with the hope that the presence of those special poets will guarantee the success of the Kavi Sammelan. But this does not happen every time, The audience of every Kavi Sammelan is of different temperament. No one can tell which poet will be heard with more attention in which Kavi Sammelan. Therefore, at the time of selection of the team of poets, creating a mixed team of all types of poets is good for the health of the Kavi Sammelan.

How to Organize Kavi Sammelan

Before making a team for any Kavi Sammelan, It is important to keep some special things in mind. First of all, There should not be poets of the same taste in the team. Because there is a mixture of all kinds of tastes in poetry. Besides, the audience sitting in front also has different thoughts and ideas. Some people like humor while others like nationalistic poetry more. Therefore, the preferences of the listeners should be kept in mind first. Time is of great importance in the present Kavi Sammelan. Two and a half to three hours is enough time for any Akhil Bhartiya Kavi Sammelan.

Conclusion

The organizer of the Kavi Sammelan should select poets according to the Area, Time and Situation. Keep distance from poets who are too expensive and do not give good performances. The most important and special thing is that selection of poets of the same taste in the Kavi Sammelan can become the reason for the failure of any Kavi Sammelan.