
A Unique Kavi Sammelan
A Unique Kavi Sammelan
It is a bit difficult to define a unique Kavi Sammelan. Even the Kavi Sammelan held with very big and famous poets does not pass the test of the audience. Many times a Kavi Sammelan team made up of some ordinary and unknown faces forces the audience to dance. In Kavi Sammelan, It is difficult to decide in advance which poet will create a ruckus among the listeners. This can also be said in this way that no one can say which poet will give the best performance on which day.
एक यूनीक कवि सम्मेलन
एक यूनीक कवि सम्मेलन को परिभाषित करना थोड़ा मुश्किल है | बहुत बड़े एवं प्रसिद्ध कवियों के साथ होने वाला कवि सम्मेलन भी श्रोताओं की कसौटी पर खरा नहीं उतरता | कई बार कुछ साधारण एवं अनजान से चेहरों के साथ बनी एक कवि सम्मेलन की टीम श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देती है | कवि सम्मेलन में पहले से यह निश्चित करना मुश्किल है कि कौन कवि सुनने वालों के बीच हंगामा खड़ा कर देगा | इस बात को इस तरह भी कह सकते हैं कि कौन सा कवि किस दिन सबसे बेहतर प्रस्तुति देगा कोई नहीं कह सकता |
कवि सम्मेलन की परफेक्ट टीम
आमतौर पर आयोजक यूट्यूब का सहारा लेकर अपनी पसंद के कवियों को बुलाने का प्रयास करता है | किसी एक या दो कर्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति के आधार पर किसी तीसरे कार्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति की गारंटी नहीं दी जा सकती हैं | इसीलिए कवि सम्मेलन के विषय में एक कहावत प्रचलित है कि कवि सम्मेलन अनिश्चितताओं का खेल है | प्रसिद्द कवियों के साथ किया जाने वाला कवि सम्मेलन भी असफल हो जाता है | वही नए और साधारण कवियों के साथ किया जाने वाला कवि सम्मेलन यादगार बन जाता है |
कवि सम्मेलन में कवियों का क्रम
एक तरफ़ जहाँ कवि सम्मेलन में हास्य कवियों की मांग बढ़ रही है | सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल शायर भी अपनी जगह बनाने में काययाब रहे हैं | खास तौर से कोरोना के पश्चात् सोशल मिडिया ने कई नए पुराने कवियों को नए सिरे से स्वयं को सिद्ध करने का मौका प्रदान किया है | फिलहाल हास्य कवियों के साथ अन्य विषयों पर कविता लिखने वाले कवि भी कवि सम्मेलन की डिमांड बन रहे हैं | कवि सम्मेलन में आये इस अभूतपूर्व परिवर्तन के लिए निश्चित तौर पर सोशल मिडिया ही जिम्मेदार है | सोशल मीडिआ के वर्चश्व में आने के बाद कवि सम्मेलन के स्वरुप में काफी बदलाव आया है |
कवि सम्मेलन का समापन
एक सफल या यूनीक कवि सम्मेलन के लिए बहुत ज़रूरी है कि कवि सम्मेलन का समापन एक ऐसे कवि की प्रस्तुति से हो जो अच्छी प्रस्तुति के साथ कुछ सार्थक सन्देश भी दे सके | कविता सिर्फ मनोरंजन का विषय नहीं हो सकती है | बचपन से जवानी तक कविता किसी भी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है | ऐसी स्थिति में एक श्रोता पूरे कवि सम्मेलन से अगर कुछ यादगार पंक्तियाँ भी साथ न ले जा सके तो यह कवि सम्मेलन की सार्थकता नहीं मानी जायेगी |
Kavi Sammelan’s perfect team
Usually the organizer tries to call the poets of his choice with the help of YouTube. Good presentation of one or two programs cannot guarantee good presentation of a third kavi Sammelan. That is why there is a popular saying about Kavi Sammelan that Kavi Sammelan is a game of uncertainties. Kavi Sammelan organized with famous poets also fails. The Kavi Sammelan held with new and ordinary poets becomes memorable.
Kavi Sammelan Main Kaviyon Ka Kram
On one hand, The demand for Hasya Kavi is increasing in Kavi Sammelan. Viral poets have also been successful in making their place through social media. Especially after Corona, Social media has provided an opportunity to many new and old poets to prove themselves afresh. At present, along with Hasya Kavi, poets who write poetry on other subjects are also becoming in demand for Kavi Sammelan. Social media is definitely responsible for this unprecedented change in Kavi Sammelan. After the rise of social media, There has been a lot of change in the format of Kavi Sammelan.
Kavi Sammelan concludes
For a successful or unique Kavi Sammelan, it is very important that the Kavi Sammelan ends with the presentation of a poet who can give some meaningful message along with a good presentation. Poetry cannot be just a subject of entertainment. From childhood to youth, poetry influences the life of any person. In such a situation, if a listener cannot take away even a few memorable lines from the entire Kavi Sammelan, then the Kavi Sammelan will not be considered meaningful.