Top Ten Hindi Poets in India

Top Ten Hindi Poets in India

This is a very difficult task. Sorting any ten people out of hundreds of people in a field. You honestly can’t do this. Because in this process of choosing the best many important people are left out. Still the efforts go on. Who are the Top ten poets, let’s try to know the answer to this question. There are many names of different genres, Which can be known as the best, But no one can claim that they are the best. In the latest Hindi Kavi Sammelan in the process of selecting Top ten poets, Some such names come out on which hardly anyone disagrees. The truth is that even after these ten, there are many poets who deserve to be included in these ten. Who else can be included in this category, you answer this question.

टॉप टेन हिंदी कवि

ये बहुत मुश्किल काम है | एक क्षेत्र में सैकड़ों लोगों में से किन्हीं दस लोगों को छांटना। आप ईमानदारी से ऐसा नहीं कर सकते | क्योंकि सर्वश्रेष्ठ को चुनने की इस प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण लोग छूट जाते हैं। फिर भी कोशिशें जारी हैं | शीर्ष दस कवि कौन हैं, आइये इस प्रश्न का उत्तर जानने का प्रयास करते हैं। अलग-अलग विधाओं के कई नाम हैं, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ तो कहा जा सकता है, लेकिन अलग अलग लोगों के सर्वश्रेष्ठ अलग अलग हो सकते हैं | कोई यह दावा नहीं कर सकता कि वे ही सर्वश्रेष्ठ हैं। वर्तमान हिंदी कवि सम्मेलन में शीर्ष दस कवियों के चयन की प्रक्रिया में कुछ ऐसे नाम सामने आते हैं जिन पर शायद ही कोई असहमत हो| सच तो यह है कि इन दस के बाद भी ऐसे कई कवि हैं जो इन दस में शामिल होने लायक हैं। इस श्रेणी में और किसे शामिल किया जा सकता है, यह प्रश्न आपके विवेक पर छोड़ दिया है ।

1. डॉ. हरिओम पंवार

कवि सम्मेलन में एक नाम जो पिछले पचास सालों से शीर्ष पर विराजमान है | निःसंदेह वह नाम डॉ. हरिओम पंवार का है। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देशभक्ति की धारा बह रही है| देशभक्ति एक ऐसा विषय है जो रक्त के साथ धमनियों में दौड़ता है। कविता उस रक्त प्रवाह को गति देती है। आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कविता और कवि अपना कर्तव्य निभाते आ रहे हैं। डॉ. हरिओम पंवार पिछले पचास वर्षों से इस कर्तव्य पालन में लगे हुए हैं। जेपी आंदोलन से लेकर वर्तमान हिंदी कवि सम्मेलन तक डॉ.पंवार की आवाज कभी धीमी नहीं पड़ी। यदि डॉ. हरिओम पंवार को वर्तमान कवि सम्मेलन का शिखर पुरुष कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

2. अशोक चक्रधर

कविता में एक व्यंग्य का स्वर भी है, हिंदी साहित्य में व्यंग्य का अपना महत्व है। व्यंग्य कविता के बिना कवि सम्मेलन की कल्पना नहीं की जा सकती। व्यंग्य की इस धारा को सबसे अधिक पल्लवित करने का काम अशोक चक्रधर जी ने किया है। अशोक चक्रधर को कविता विरासत में मिलीहै | लेकिन उन्होंने विरासत के उस ढांचे से बाहर निकलकर अपना खुद का कैनवास तैयार किया। अगर एक भी शब्द को परिभाषित होते देखना हो तो अशोक चक्रधर को सुन सकते हैं| जिस तरह एक अच्छी फिल्म में हर किरदार और हर संवाद का अपना महत्व होता है, उसी तरह अशोक चक्रधर की कविता में हर शब्द का अपना एक महत्व होता है |

3. सुरेंद्र शर्मा

कवि सम्मेलन हिंदी के 125 साल के सफर में कई कवियों को स्टारडम मिला | उनकी कविताएं हर गली-नुक्कड़ तक पहुँची | उन्हें पहचानने वाले लोग ट्रेनों और बसों में उनसे मिलते रहे। थोड़ा राजनीतिक हित भी था | लेकिन वर्तमान में हिंदी कवि सम्मेलन में एक ऐसा नाम है जिसे लोग उनके चहरे से पहचानते हैं और नाम से जानते हैं | अगर आप हास्य कवि सम्मेलन सुनने में रुचि रखते हैं तो ऐसा संभव नहीं है कि आपने कवि सुरेंद्र शर्मा का नाम न सुना हो | काका हाथरसी के बाद हास्य कवि सम्मेलन को लोकप्रियता के शिखर पर पहुँचाने का काम सुरेंद्र शर्मा जी ने किया है। 75 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी सुरेंद्र शर्मा हिंदी हास्य व्यंग्य सम्मेलन के सबसे व्यस्त कवि हैं।

4. संतोष आनंद

गीत हिन्दी कवि सम्मेलन की मूल विधा है। एक समय तक पूरा कवि सम्मेलन गीतों के सहारे यात्रा करता था। तीस साल पहले तक कवि सम्मेलन के मंच पर गीतकारों की संख्या अधिक हुआ करती थी। अन्य विधाओं के कवि कम थे। उसी दौर में संतोष आनंद का हिंदी कवि सम्मेलन में प्रवेश हुआ। अच्छे कंटेंट और सधी हुई गायकी से संतोष आनंद ने बहुत जल्द लोकप्रियता का शिखर छू लिया। कवि सम्मेलन से होते हुए उन्होंने हिंदी फिल्मों तक का सफर तय किया | दर्जनों फिल्मों के लिए सैकड़ों सफल गीत लिखे। संतोष आनंद आज भी हिंदी कवि सम्मेलन में उतने ही लोकप्रिय हैं जितने चालीस साल पहले रहे होंगे। आज भी उनके फैंस उनके गानों पर घंटों खड़े होकर तालियां बजाते हैं |

5. विष्णु सक्सैना

पिछले तीस वर्षों में हिन्दी कवि सम्मेलन में जिस व्यक्ति को गीत का पर्याय माना जाता है उसका नाम विष्णु सक्सेना है। स्कूल का कवि सम्मेलन हो या कोई साहित्यिक कवि सम्मेलन, दोनों जगह विष्णु सक्सेना की लोकप्रियता बराबर है। विष्णु सक्सेना के गानों में प्यार है, प्यार का एहसास है, प्यार से जुड़ी वो सारी चिंताएं हैं जो इंसान की जिंदगी पर असर डालती हैं। विष्णु सक्सेना की कविताओं में प्रेम के उतने ही रूप समाहित हैं जितने कविता में समाहित हो सकते हैं। उस प्रेम, प्रशंसा और अपील की प्रस्तुति के लिए जिस आवाज़ की ज़रूरत होती है, वह विष्णु सक्सेना के पास है।

6. अरुण जैमिनी

आज हास्य कवि सम्मेलन में चुटकुलों ने भी एक विधा का रूप ले लिया है। चुटकुलों के बिना हास्य कवि सम्मेलन की कल्पना नहीं की जा सकती। अब किसी कवि की प्रस्तुति में चुटकुलों को संचालन से शामिल करना कोई अतिश्योक्ति नहीं है. लेकिन सारा खेल चुटकुलों की प्रस्तुति का है | वर्तमान हास्य कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी को चुटकुलों का महारथी कहा जा सकता है। चुकुलों की सहज प्रस्तुति अरुण जैमिनी को बाकी हास्य कवियों से अलग पहचान दिलाती है। कवि अरुण जैमिनी ने कवि सम्मेलन के लगभग 35 वर्षों के सफर में हास्य कवि के रूप में जो पहचान बनाई है वह एक साधारण व्यक्ति की असाधारण सफलता है।

7. विनीत चौहान

देशभक्ति के बिना कवि सम्मेलन की कल्पना रक्त के बिना शरीर के समान है। जब तक राष्ट्र किसी व्यक्ति की रगों में उसके खून की तरह नहीं दौड़ता, तब तक उसके अस्तित्व पर संदेह किया जा सकता है। कविताएँ इसी देशभक्ति को स्वर देती हैं। कविताएं आज भी अपनी राष्ट्रीयता का निर्वाह कर रही हैं। अगर आपने विनीत चौहान को सुना है, तो आपने अपनी रगों में कंपन और रगों में दौड़ते खून को महसूस किया होगा। विनीत चौहान को कविता विरासत में मिली लेकिन उनकी पहचान उस विरासत से कहीं आगे तक जाती है। कवि विनीत चौहान ने एक पूरी पीढ़ी को देशभक्ति की सीख दी है |

8. प्रताप फौजदार

आपने प्रताप फौजदार को लाफ्टर शो में तो सुना ही होगा। कवि सम्मेलन से लाफ्टर शो और लाफ्टर शो से कवि सम्मेलन | कहने का मतलब है कि प्रताप फौजदार का सफर कुछ ऐसा है | लेकिन लाफ्टर शो के जरिए हिंदी हास्य कवि सम्मेलन में जगह बनाना इतना आसान नहीं था। चूंकि प्रताप फौजदार की प्रस्तुति कवि सम्मेलन के करीब होती है इसलिए कवि सम्मेलन में उनकी स्वीकार्यता लाफ्टर शो से भी ज्यादा थी | उन्हें कवि कम स्टैंड-अप कॉमेडियन ज्यादा माना जाता था। शायद यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता कवि सम्मेलनों में ज्यादा होती है | प्रताप फौजदार के प्रशंसक सिर्फ भारत के कवि सम्मेलन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं।

9. संपत सरल

पिछले कुछ वर्षों में कवि सम्मेलनों में एक नई विधा को स्वीकार किया गया है, जिसे वन लाइनर के नाम से जाना जाता है। एक पंक्ति से हास्य उत्पन्न करना व्यंग्य विधा में ही संभव है। संपत सरल ने इस एक पंक्ति को जितने सरल ढंग से प्रस्तुत किया है, उतना सरल प्रस्तुतीकरण और किसी का नहीं। यही कारण है कि व्यंग्यकार के रूप में उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। संपत सरल वर्तमान समय में हिंदी हास्य कवि सम्मेलन में एक ऐसे व्यंग्यकार के रूप में स्थापित हैं। जहाँ किसी दूसरे कवि की पहुँच नहीं दिखती | संपत सरल की एक खास बात यह है कि उनकी लेखनी में नयापन है। कई कवि उनकी एक पंक्ति उठाये फिरते हैं.

10. गजेंद्र सोलंकी

हिंदी कवि सम्मेलन के मंच पर सिर्फ कविता लिखने से काम नहीं चलता, कविता की प्रस्तुति ज्यादा महत्वपूर्ण है | कवि सम्मेलन आसानी से किसी को स्वीकार नहीं करता। देश में कविता लिखने वाले तो लाखों लोग हैं, लेकिन उस कविता को लोगों तक पहुँचाने की कला बहुत कम लोग जानते हैं। गजेंद्र सोलंकी राष्ट्रवाद के कवि हैं | राष्ट्रवाद उनकी कविताओं में ही नहीं आचरण में भी है। गजेंद्र सोलंकी ने कवि सम्मेलनों में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। उस पहचान के पीछे उनकी अच्छा लेखन और शानदार प्रस्तुति है। गजेंद्र सोलंकी को देश के बाहर सबसे अधिक संख्या में कवि सम्मेलन पढ़ने का गौरव प्राप्त है।

1. Dr. Hariom Panwar

In the kavi sammelan one name which has been sitting on the top for the last fifty years . Undoubtedly that name is of Dr. Hariom Panwar. In the national kavi sammelan there is a stream of patriotism. Patriotism is such a subject that runs in the arteries with blood. Poetry give speed to that blood flow. From the freedom struggle till today, Poetry and poets have been discharging their duty. Dr Hariom Panwar has been engaged in this duty for the last fifty years. From the JP movement to present Hindi kavi sammelan Dr. Panwar’s voice never slowed down. It would not be an exaggeration If Dr. Hariom Panwar is called the pinnacle of the present kavi sammelan.

2. Ashok Chakradhar


There is a voice of sarcasm in poetry, sarcasm has its own importance in Hindi Sahitya Sammelan. Kavi Sammelan cannot be imagined without satirical poetry. Ashok Chakradhar ji has done the work of making this stream of satire flourish the most. Ashok Chakradhar inherited poetry. But he broke out of that frame of heritage and created his own canvas. If you want to see even a single word being defined, then you can listen to Ashok Chakradhar. Just like every character and every dialogue has its importance in a good film, in the same way every word has its own importance in Ashok Chakradhar’s poem

3. Surendra Sharma
Many poets got stardom in the journey of 125 years of Kavi Sammelan Hindi. His poems reached every street corner. People who recognized him kept meeting him in trains and buses. There was also a little bit of political interest. But at present there is such a name in the Hindi Kavi Sammelan that people recognize him by his face and know him by name. If you are interested in listening to the comedy poet conference, then it is not possible that you have not heard the name of Kavi Surendra Sharma. After Kaka Hathrasi, Surendra Sharma ji has done the task of taking Hasya Kavi Sammelan to the peak of popularity. Even after completing 75 years of age, Surendra Sharma is the busiest poet in the Hindi Comedy Satire Conference.

4. Santosh Anand
Geet is the basic mode of Hindi Kavi Sammelan. For a time, the entire Kavi Sammelan traveled with the help of songs. Till thirty years ago, the number of lyricists used to be more on the stage of Kavi Sammelan. Poets of other genres were less. In the same period, Santosh Anand entered the Hindi Kavi Sammelan. Santosh Anand very quickly touched the peak of popularity with good content and restrained vocals. Through Kavi Sammelan, he traveled till Hindi films. Wrote hundreds of successful songs for dozens of films. Santosh Anand is still as popular in the Hindi Kavi Sammelan as he would have been forty years ago. Even today his fans stand and clap for his songs for hours.

5. Vishnu Saxena
In the last thirty years, the name of the person who is considered synonymous with song in the Hindi Kavi Sammelan is Vishnu Saxena. Vishnu Saxena’s popularity is equal in both the school’s Kavi Sammelan or any literary Kavi Sammelan. Vishnu Saxena’s songs have love, the feeling of love, all the concerns related to love which affect the life of a person. Vishnu Saxena’s poems contain as many forms of love as can be contained in poetry. Vishnu Saxena has the voice that is needed for the presentation of that love, praise and appeal.

6. Arun Jaimini
Today, jokes have also taken the form of a genre in the Comedy Poet Conference. Comedy Kavi Sammelan cannot be imagined without jokes. It is no longer an exaggeration to include jokes in the presentation of a poet from operation. But the whole game is about the presentation of jokes. Arun Jaimini can be called the master of jokes in the present Comedy Poet Conference. The spontaneous performance of Chukuls gives Arun Jaimini a different identity from the rest of the comic poets. The recognition that Kavi Arun Jaimini has made as a comic poet in the journey of about 35 years of Kavi Sammelan is the extraordinary effort of an ordinary person.

7. Vineet Chauhan
The imagination of Kavi Sammelan without patriotism is like a body without blood. As long as the nation does not run like the blood of a person in his veins, till then his existence can be doubted. Poems give voice to this patriotism. Even today the poems are fulfilling their nationalism. If you have heard Vineet Chauhan, you must have felt the vibrations in your veins and the blood running in your veins. Vineet Chauhan inherited poetry but his identity goes far beyond that legacy. Poet Vineet Chauhan has taught patriotism to an entire generation

8. Pratap Fauzdar
You must have heard Pratap Fauzdar in Laughter Show. Kavi Sammelan Se Laughter Show and Laughter Show Se Kavi Sammelan | To say that the journey of Pratap Fauzdar is like this. But it was not so easy to make a place in the Hindi Comedy Kavi Sammelan through Laughter Show. Since Pratap Fauzdar’s presentation is closer to Kavi Sammelan, his acceptance in Kavi Sammelan was more than Laughter Show. He was considered more of a stand-up comedian, less of a poet. Perhaps this is the reason that his popularity is more in Kavi Sammelan. Pratap Fauzdar has fans not only in Kavi Sammelan of India but all over the world.

9. Sampat Saral
In the last few years, a new genre has been accepted in Kavi Sammelan, which is known as one liner. Creating humor from one line is possible only in the mode of satire. No one else has such a simple style as Sampat Saral presents this one line in a simple way. This is the reason that his popularity as a satirist is all over the world. At present, Sampat Saral is established as such a satirist in the Hindi Comedy Kavi Sammelan. Where no other poet’s reach is visible. One special thing about Sampat Saral is that there is newness in his writings. Many poets go around picking up one of his lines.

10. Gajendra Solanki
Merely writing poetry on the stage of Hindi Kavi Sammelan does not work, presentation of poetry is more important. Kavi Sammelan does not accept anyone easily. There are lakhs of people who write poetry in the country, but very few people know the art of taking that poem to the people. Gajendra Solanki is the poet of nationalism. Nationalism is not only in his poems but also in his behavior. Gajendra Solanki has made his mark in Kavi Sammelan on his own. Behind that recognition is his good writing and brilliant presentation. Gajendra Solanki has the distinction of having read the maximum number of Kavi Sammelan outside the country.