Hasya Kavi Sammelan Holi Special

Hasya Kavi Sammelan Holi Special

The month of Phalguna is considered a suitable weather for the Hasya Kavi Sammelan. In the Indian tradition, It is called the month of spring. This season, which works as a bridge between the departure of winter and the arrival of summer, is considered the best in the Indian tradition. All other types of festivals from wedding ceremonies are very good in this season. Since Holi is the most prominent festival of this season. Therefore, cultural programs are celebrated on Holi in the whole of India since a week in advance. Kavi Sammelan is prominent in these cultural programs. In almost all parts of the country, many Kavi Sammelan is organized on Holi.

हास्य कवि सम्मेलन होली स्पेशल

कवि सम्मेलन के लिए फागुन का महीना एक मुफीद मौसम माना जाता है | भारतीय परम्परा में इसे वसंत का महीना कहते हैं | सर्दी के प्रस्थान और गर्मी के आगमन के मध्य एक सेतु का काम करने वाला यह मौसम भारतीय परम्परा में सबसे अच्छा माना जाता है | शादी समारोह से लेकर अन्य सभी प्रकार के उत्सव इस मौसम में खूब होते हैं | होली चूँकि इस मौसम का सबसे प्रमुख त्यौहार है | इसलिए सम्पूर्ण भारत में होली पर एक सप्ताह पहले से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है | इन्हीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन प्रमुख है | देश के लगभग सभी हिस्सों में बहुत सारे कवि सम्मेलन के आयोजन होली पर होते हैं |

हास्य कवि सम्मेलन होली कविता

होली पर होने वाले कवि सम्मेलन में हास्य कविता की अधिकता रहती है | हास्य कवियों की मांग अधिक रहती है | हँसना-हँसना भारतीय परम्परा में दैनिक जीवन का एक अभिनय हिस्सा है | चूँकि भारत के लोग जीवन को एक उत्सव की तरह जीते हैं इसलिए वह मौके की तलाश में रहते हैं | मनोरंजन के लिए प्रयोग होने वाले सभी साधनों में हास्य कलाकार की भूमिका निश्चित होती ही है | इस परम्परा का संवर्धन सदियों से हो रहा है |

होली पर हास्य कवि सम्मेलन

होली मुख्य रूप से उत्तर भारत का प्रमुख त्यौहार है | नौकरी और कारोबार के सिलसिले में उत्तर भारत के लोग आज पुरे भारत में फ़ैल चुके हैं | उनके साथ उनके त्यौहार एवं परम्पराएँ भी आज समूचे भारत में फ़ैल चुकी हैं | होली से जुड़े कार्यक्रम आज न सिर्फ उत्तर भारत बल्कि पूर्वोत्तर भारत,पश्चिमी भारत, दक्षिण भारत, और भारत से बाहर विदेशों में भी धूम धाम से मनाये जा रहे हैं |

वसंत उत्सव कवि सम्मेलन

होली पर होने वाले कवि सम्मलेन की शुरुआत अक्सर वसंत पंचमी से हो जाती है | वसंत पंचमी से मौसम में हल्की गर्माहट महसूस होने लगती है | ठंड का प्रभाव कम होने लगता है | ऐसे में उत्सवधर्मी भारत के लोग हर्ष उल्लास की मानसिकता में आ जाते हैं | होली जीवन की समृद्धि और रंगों से जुड़ा त्यौहार है | इसलिए दो-तीन सप्ताह पहले से लोग त्यौहार के मूढ़ में आ जाते हैं |

निष्कर्ष

हास्य कवि सम्मेलन और हास्य कवियों के लिए होली का महीना आर्थिक रूप से भी सबसे शानदार माना जाता है | क्योंकि सबसे अधिक कार्यक्रम इसी महीने में होते हैं | कवि सम्मेलन की अधिकता के कारण कवियों की व्यस्तता बढ़ती है | यही कारण है कि होली का त्यौहार कवियों की आर्थिक समृद्धि का होता है |

Hasya Kavi Sammelan Holi Kavita

There is a lot of Hasya Kavita in the Kavi Sammelan on Holi. The demand for Hasya Kavi is high. Laughing is an acting part of daily life in the Indian tradition. Since the people of India live life like a celebration, They are looking for an opportunity. The role of a comedian is certain in all the means used for entertainment. This tradition has been promoted for centuries.

Hasya Kavi Sammelan on Holi

Holi is mainly the main festival of North India. People from North India have spread all over India in connection with jobs and business. His festivals and traditions with him have also spread throughout India today. Holi programs are being celebrated not only North India but also from Northeast India, Western India, South India, and abroad outside India.

Vasant Utsav Kavi Sammelan

The Kavi Sammelan on Holi often starts with Vasant Panchami. Vasant Panchami causes mild warmth in the weather. The effect of cold starts decreasing. In such a situation, the people of festive India get into the mentality of joy. Holi is a festival associated with the prosperity and colors of life. Therefore, two-three weeks ago, people come to the fool of the festival.

Conclusion

Holi month is also considered financially the most spectacular for Hasya Kavi Sammelan And Hasya Kavi. Because most programs are held in this month. The busyness of poets increases due to the excess of Kavi Sammelan. This is the reason that the festival of Holi is of economic prosperity of poets.