Haryanvi Kavi Sammelan

Haryanvi Kavi Sammelan

Haryana has special importance in the tradition of Kavi Sammelan. When the topic of humorous poetry is discussed in the Kavi Sammelan, The Haryanvi traditions of laughter are felt to be a part of the Kavi Sammelan. Be it sadness or happiness, laughing is in the blood of the people of Haryana. Humor is a part of the basic tradition of Haryana even in general conversations of family and society. When this very thing of laughter takes the form of a poem, a different form of Kavi Sammelan emerges. Which can be named Haryanvi Hasya Kavi Sammelan.

हरियाणवी कवि सम्मेलन

कवि सम्मेलन की परम्परा में हरियाणा का विशेष महत्त्व है | कवि सम्मेलन में जब हास्य कविता की बात चलती है तो हँसने-हँसाने की हरियाणवी परम्पराएँ कवि सम्मेलन का हिस्सा बनती हुई महसूस होती हैं | दुःख हो या सुख हँसना हरियाणा के लोगों के खून में शामिल है | परिवार एवं समाज की सामान्य बातचीत में भी हास्य हरियाणा की मूल परम्परा का हिस्सा है | हँसने-हँसाने का यही सगल जब कविता का रूप लेता है तो कवि सम्मेलन का अलग स्वरुप निकलकर आता है | जिसे हरियाणवी हास्य कवि सम्मेलन का नाम दिया जा सकता है |

हास्य कवि सम्मेलन इन हरियाणा

शायद कवि सम्मेलन तब तक ईज़ाद भी नहीं हुआ होगा जब हरियाणा के लोगों ने अपने हर ग़म को धुएँ में उड़ाना सीख लिया था | किसी भी समाज में परिस्थितियों से लड़ने का जज़्बा तब तक पैदा नहीं होता जब तक कि विकट एवं विपरीत परिस्थितियाँ सामने आकर खड़ी न हो जाएँ | हरियाणा की ज़मीन ने युद्धों के इतिहास को अपने आँचल में समेटा है | जितने भयंकर और रक्तरंजित युद्ध हरियाणा की धरती पर लड़े गए शायद ही दुनिया की किसी ज़मीन ने इतना खून गले से नीचे उतारा है | युद्धों की इसी विभीषिका के दर्द और पीड़ा से पार पाने के लिए हरियाणा के लोगों ने हँसने-हंसाने की आदतों को अपने सामान्य जीवन का हिस्सा बना लिया |

हास्य कवि इन हरियाणा

कवि सम्मेलन को हास्य कवि सम्मेलन बनाने में हरियाणवी कवियों ने अहम भूमिका निभाई है | पिछले कई दशकों से हरियाणवी भाषा एवं हरियाणवी कल्चर से जुड़े कवियों ने कवि सम्मेलन में अपार सफलता प्राप्त की है | अगर अतीत की बात की जाए तो जैमिनी हरियाणवी, अल्लढ़ बीकानेरी एवं ओम प्रकाश आदित्य जैसे बड़े नाम कवि सम्मेलन से जुड़े रहे हैं | वर्तमान में पदमश्री सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, जगवीर राठी, अनिल अग्रवंशी, सुन्दर कटारिया जैसे कई नाम हरियाणवी हास्य की पताका को पूरे देश और दुनिया में फहरा रहे हैं |

हरियाणवी चुटकुले

हरियाणवी हास्य में हरियाणवी चुटकुलों का अपना विशेष महत्त्व है | अगर इस विषय की खोजबीन शुरू की जाएँ कि कवि सम्मेलन में चुटकुले कब और कैसे शामिल हुए तो शायद इसमें निश्चित ही हरियाणवी कवियों की मुख्य भूमिका मिलेगी | हरियाणवी चुटकुले वैसे तो आम-बोलचाल और सामाजिक जीवन में इस तरह रचे-बसे हैं कि उनको अलग करके नहीं देखा जा सकता है | सामान्य व्यवहार में हँसने-हँसाने की यही परम्परा जब कवि सम्मेलन का हिस्सा बनती है तो हरियाणवी हास्य कवि सम्मेलन के रूप में सामने आती है |

Hasya Kavi Sammelan in Haryana

Perhaps Kavi Sammelan might not have even been invented when the people of Haryana had learned to smoke out all their sorrows. The spirit to fight the circumstances does not arise in any society until dire and adverse circumstances arise. The land of Haryana has covered the history of wars in its lap. Hardly any land in the world has shed so much blood as the fierce and bloody wars that were fought on the soil of Haryana. To overcome the pain and suffering of this horror of wars, The people of Haryana made the habit of laughing a part of their normal life.

Hasya Kavi In Haryana

Haryanvi poets have played an important role in making Kavi Sammelan a Hasya Kavi Sammelan. For the last several decades, poets associated with Haryanvi language and Haryanvi culture have achieved immense success in the Kavi Sammelan. If we talk about the past, big names like Jaimini Haryanvi, Allad Bikaneri and Om Prakash Aditya have been associated with the Kavi Sammelan. At present, many names like Padmashree Surendra Sharma, Arun Jaimini, Jagveer Rathi, Anil Agarvanshi, Sunder Kataria are hoisting the flag of Haryanvi Hasya all over the country and the world.

Haryanvi Chutkule

Haryanvi Chutkule have their own special importance in Haryanvi Hasya. If we start investigating the topic of when and how jokes were included in Kavi Sammelan, then perhaps Haryanvi poets will definitely play a major role in it. Haryanvi jokes are so embedded in common speech and social life that they cannot be seen in isolation. In general practice, when this tradition of laughing becomes a part of Kavi Sammelan, it comes out in the form of Haryanvi Hasya Kavi Sammelan.